ETV Bharat / bharat

Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के गढ़ में अमित शाह की बड़ी जनसभा

Amit Shah Durg Visit केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले पहुंच रहे हैं. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने शाह के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का जन्मदिन मनाने दुर्ग आ रहे हैं. Chhattisgarh News

Amit Shah Chhattisgarh Visit
अमित शाह का दुर्ग दौरा
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 8:29 AM IST

दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शाह यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की हुई हैं. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. दुर्ग रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: गुरुवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर अमित शाह जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वे पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. अमित शाह 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे.

दुर्ग में शाह की विशाल जनसभा: पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा के बैठने के लिए एक बड़ा डोम शेड बनाया गया है. जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस जनसभा में शाह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. अमित शाह भाजपा के सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Amit Shah Visit To Durg: अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी, कहा- सरोज दीदी का जन्मदिन मनाने आ रहे
Amit Shah: देश के बिगड़े हालात छोड़कर गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई, दिखाएगी काला झंडा

शाह के दौरे पर भूपेश की चुटकी: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दुर्ग दौरे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि शाह, सरोज पांडे का जन्मदिन मनाने आ रहे हैं. दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है, केंद्रीय मंत्री के दुर्ग दौरे से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.

अमित शाह का दौरा बेमानी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कहा कि अमित शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साल 2018 में उन्होंने 65 प्लस का टारगेट भाजपा को दिया था लेकिन कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ में भाजपा की हालत काफी खराब है इसलिए शाह बार बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

शाह का विरोध करेगी एनएसयूआई: इधर एनएसयूआई अमित शाह के दौरे का विरोध करने पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. सेक्टर 1 मुर्गा चौक से लेकर ग्लोब चौक तक एनएसयूआई के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन करने वाले हैं. सड़कों पर तख्ती लेकर गो बैक, अमित शाह वापस जाओ का नारा एनएसयूआई लगाने वाले हैं.

दुर्ग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. शाह यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की हुई हैं. दुर्ग रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. रविशंकर स्टेडियम में चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. दुर्ग रेंज के सातों जिलों के एसपी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: गुरुवार दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर अमित शाह जयंती स्टेडियम हैलीपेड भिलाई पहुंचेंगे. यहां सबसे पहले वे पंडवानी गायिका और पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचेंगे और उनसे मुलाकात करेंगे. अमित शाह 20 मिनट उषा बारले के निवास में रुकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सड़क मार्ग से पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे. यहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई हैलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे.

दुर्ग में शाह की विशाल जनसभा: पंडित रविशंकर स्टेडियम में विशाल जनसभा के बैठने के लिए एक बड़ा डोम शेड बनाया गया है. जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ बैठ सकेंगे. इस जनसभा में शाह केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के बड़े नेता पिछले कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. अमित शाह भाजपा के सातों मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.

Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, दुर्ग में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
Amit Shah Visit To Durg: अमित शाह के दुर्ग दौरे पर सीएम बघेल की चुटकी, कहा- सरोज दीदी का जन्मदिन मनाने आ रहे
Amit Shah: देश के बिगड़े हालात छोड़कर गृहमंत्री के दुर्ग आगमन का विरोध करेगी एनएसयूआई, दिखाएगी काला झंडा

शाह के दौरे पर भूपेश की चुटकी: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दुर्ग दौरे पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि शाह, सरोज पांडे का जन्मदिन मनाने आ रहे हैं. दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है, केंद्रीय मंत्री के दुर्ग दौरे से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा.

अमित शाह का दौरा बेमानी: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी कहा कि अमित शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साल 2018 में उन्होंने 65 प्लस का टारगेट भाजपा को दिया था लेकिन कांग्रेस ने 68 सीटों के साथ सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ में भाजपा की हालत काफी खराब है इसलिए शाह बार बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं.

शाह का विरोध करेगी एनएसयूआई: इधर एनएसयूआई अमित शाह के दौरे का विरोध करने पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. सेक्टर 1 मुर्गा चौक से लेकर ग्लोब चौक तक एनएसयूआई के कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर प्रदर्शन करने वाले हैं. सड़कों पर तख्ती लेकर गो बैक, अमित शाह वापस जाओ का नारा एनएसयूआई लगाने वाले हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.