ETV Bharat / bharat

MP: उज्जैन में पुलिस करेगी 180 रूपये की काले रंग की चप्पल की खोज! फरियादी ने कहा कुछ गलत हुआ तो कौन जिम्मेदार - complainant reached with application of slippers theft

MP अजब है! इसका ताजा उदाहरण उज्जैन में देखने को मिला. जहां एक फरियादी ने थाने पहुंचकर चप्पल चोरी का आवेदन दिया. फरियादी जितेंद्र ने आवेदन में लिखा की किसी ने उसकी काले रंग की चप्पल चोरी कर ली हैं, जिनकी कीमत ₹180 है. यदि चोर द्वारा कहीं और चोरी करके उसकी चप्पल छोड़ कर जाता है तो वह जिम्मेदारी नहीं होगा.

slippers theft worth Rs 180 ujjain
चप्पल चोरी का आवेदन लेकर थाने पहुंचा फरियादी
author img

By

Published : May 6, 2022, 8:05 PM IST

उज्जैन। थाने में चोरी, लूट जैसे मामले आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन चप्पल चोरी की शिकायत के नहीं. इस बार ऐसा ही एक मामला महाकाल की नगरी अवंतिका के खाचरोद तहसील के गांव तारोद से सामने आया है जिससे फरियादी व पुलिस दोनों सुर्खियों में हैं. चप्पल चोरी की शिकायत जब थाने पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि फरियादी को थाना प्रभारी खाचरोद रविंद्र यादव द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि जो भी जांच के बाद निष्कर्ष निकलेगा वैधानिक कार्यवाई की जाएगी.

काले रंग की ₹180 की चप्पल चोरी: यह अनोखा मामला उज्जैन की खाचरोद तहसील की ग्राम पंचायत चांपाखेड़ा का है. जहां जितेंद्र पिता गोवर्धन जाति बागरी, सुबह-सुबह आवेदन लिए मित्र के साथ पुलिस चौकी पहुंचा. आवेदन में कहा कि श्रीमान मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात काले रंग की चप्पल जिनकी कीमत ₹180 है, चोरी हो गई हैं. यदि उक्त व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी करके मेरी चप्पलों को वहां डाल दिया जाता है, तो यह मुझे फंसाये जाने की साजिश होगी. चप्पलों का अनुचित प्रयोग किए जाने पर मैं जवाबदार नहीं रहूंगा. ऐसी सूचना आपको दे रहा हूं, आप इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें.

MP के मंत्री कराएंगे खरगोन दंगा पीड़ित परिवार की बेटी की शादी, खुद शामिल होकर देंगे आशीर्वाद

चौकी प्रभारी ने लिया आवेदन: मौजूदा चौकी प्रभारी अशोक कटारे ने आवेदन लेकर जितेंद्र को आश्वासन दिया और कहा कि जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. वहीं जब मामला थाना खाचरोद पहुंचा और थाना प्रभारी रविंद्र यादव से इस विषय में बात की गई तो रविंद्र यादव का कहना था कि व्यक्ति से पूछताछ व अन्य साक्ष्य के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी. व्यक्ति को आश्वासन दिया है, उसके साथ किसी भी तरह से गलत नहीं होने दिया जाएगा.

उज्जैन। थाने में चोरी, लूट जैसे मामले आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन चप्पल चोरी की शिकायत के नहीं. इस बार ऐसा ही एक मामला महाकाल की नगरी अवंतिका के खाचरोद तहसील के गांव तारोद से सामने आया है जिससे फरियादी व पुलिस दोनों सुर्खियों में हैं. चप्पल चोरी की शिकायत जब थाने पहुंची तो पुलिस भी हैरान रह गई. हालांकि फरियादी को थाना प्रभारी खाचरोद रविंद्र यादव द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि जो भी जांच के बाद निष्कर्ष निकलेगा वैधानिक कार्यवाई की जाएगी.

काले रंग की ₹180 की चप्पल चोरी: यह अनोखा मामला उज्जैन की खाचरोद तहसील की ग्राम पंचायत चांपाखेड़ा का है. जहां जितेंद्र पिता गोवर्धन जाति बागरी, सुबह-सुबह आवेदन लिए मित्र के साथ पुलिस चौकी पहुंचा. आवेदन में कहा कि श्रीमान मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीती रात काले रंग की चप्पल जिनकी कीमत ₹180 है, चोरी हो गई हैं. यदि उक्त व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी करके मेरी चप्पलों को वहां डाल दिया जाता है, तो यह मुझे फंसाये जाने की साजिश होगी. चप्पलों का अनुचित प्रयोग किए जाने पर मैं जवाबदार नहीं रहूंगा. ऐसी सूचना आपको दे रहा हूं, आप इसे गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें.

MP के मंत्री कराएंगे खरगोन दंगा पीड़ित परिवार की बेटी की शादी, खुद शामिल होकर देंगे आशीर्वाद

चौकी प्रभारी ने लिया आवेदन: मौजूदा चौकी प्रभारी अशोक कटारे ने आवेदन लेकर जितेंद्र को आश्वासन दिया और कहा कि जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. वहीं जब मामला थाना खाचरोद पहुंचा और थाना प्रभारी रविंद्र यादव से इस विषय में बात की गई तो रविंद्र यादव का कहना था कि व्यक्ति से पूछताछ व अन्य साक्ष्य के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, की जाएगी. व्यक्ति को आश्वासन दिया है, उसके साथ किसी भी तरह से गलत नहीं होने दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.