ETV Bharat / bharat

Road Accident in Jaipur : दौसा-मनोहरपुर NH पर ट्रक और बस की भिड़ंत, दो बालिकाओं की मौत, दर्जनों घायल - road accident in Rajasthan news today

राजधानी जयपुर के जयवारामगढ़ क्षेत्र में हाईवे पर तीन वाहनों के आपस में टकराने की वजह से दो बालिका की मौत हो गई है. वहीं बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.

three vehicle collided in Jaipur NH
हाईवे पर बस समेत तीन वाहन आपस में टकराए
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 10:10 AM IST

जयपुर. जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन वाहनों की भिड़ंत हुई है. बता दें कि बस और ट्रक की भिड़ंत के साथ ही कैंटर भी टकरा गया. हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिसमे तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हल्की चोट लगने वाले घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

आंधी थाना अधिकारी हरदयाल के मुताबिक रविवार देर रात को आंधी थाना क्षेत्र के दौसा मनोहरपुर नेशनल हाईवे आंधी पुलिया पर हादसा हुआ था. बस और ट्रक की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई. तभी कैंटर की भी भिड़ंत हो गई. बस, ट्रक और कैंटर की भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्री घायल हो गए. हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए है. सूचना मिलते ही मौके पर आंधी थाना पुलिस के जवान पहुंचे. हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी मिलते ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घायलों को निम्स अस्पताल में पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल दो बालिकाओं की अब तक मौत हो चुकी है. एक बालिका की देर रात को मौत हो गई थी वहीं दूसरी बालिका की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायलों की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

पढ़ें Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में नर्सिंग कर्मचारी की मौत, एक की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक हादसे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. आसपास के लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है. बस में सवार यात्रियों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल ट्रक और बस चालक की लापरवाही से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी है.

पढ़ें कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 35 घायल, सभी MP के रहने वाले

जयपुर. जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन वाहनों की भिड़ंत हुई है. बता दें कि बस और ट्रक की भिड़ंत के साथ ही कैंटर भी टकरा गया. हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई. सूचना मिलने ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल हादसे में दो बालिकाओं की मौत हो गई. वहीं करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिसमे तीन घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. हल्की चोट लगने वाले घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

आंधी थाना अधिकारी हरदयाल के मुताबिक रविवार देर रात को आंधी थाना क्षेत्र के दौसा मनोहरपुर नेशनल हाईवे आंधी पुलिया पर हादसा हुआ था. बस और ट्रक की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो गई. तभी कैंटर की भी भिड़ंत हो गई. बस, ट्रक और कैंटर की भिड़ंत के बाद बस में सवार यात्री घायल हो गए. हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए है. सूचना मिलते ही मौके पर आंधी थाना पुलिस के जवान पहुंचे. हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जानकारी मिलते ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घायलों को निम्स अस्पताल में पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल दो बालिकाओं की अब तक मौत हो चुकी है. एक बालिका की देर रात को मौत हो गई थी वहीं दूसरी बालिका की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायलों की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है. पुलिस के अनुसार मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

पढ़ें Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में नर्सिंग कर्मचारी की मौत, एक की हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक हादसे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. आसपास के लोगों से पूछताछ करके जानकारी जुटाई जा रही है. बस में सवार यात्रियों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल ट्रक और बस चालक की लापरवाही से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी है.

पढ़ें कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 35 घायल, सभी MP के रहने वाले

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.