ETV Bharat / bharat

इंडिया गेट से नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा गायब, TMC ने दिया धरना - इंडिया गेट से नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा गायब

इंडिया गेट पर हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. गुरुवार रात से प्रतिमा गायब है. टीएमसी ने इसके विरोध में इंडिया गेट पर धरना दिया.

TMC ने दिया धरना
TMC ने दिया धरना
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 7:41 PM IST

कोलकाता : राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हाल ही में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (hologram statue of Netaji Subhash Chandra) अचानक गायब हो गई. अब तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. इस तरह इस मुद्दे को राजनीतिक मोड़ दे दिया है.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के मुखपत्र में बंगाली में 'जागो बांग्ला' लेख लिखा गया है. इसमें लापता होलोग्राम प्रतिमा पर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

  • दिल्ली: इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा की ये तस्वीरें आज शाम की हैं।

    संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ख़राब मौसम के चलते 3 फरवरी को होलोग्राम को बंद कर दिया गया था। 23 जनवरी को PM मोदी द्वारा होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। pic.twitter.com/Tp07ZSF1qT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि खराब मौसम की वजह से होलोग्राम प्रतिमा को फिलहाल के लिए हटा दिया गया है.

'नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया'
टीएमसी सांसदों ने शुक्रवार शाम उस जगह पर प्रदर्शन भी किया. आरोप है कि भाजपा सरकार ने इसे असफल करने की कोशिश की. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों के हाथों में तख्तियां हैं जिन पर 'डोंट ब्लैकआउट नेताजी' लिखा है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा 'नेताजी को ब्लैकआउट न करें. वहां रोशनी होने दें, नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है?'

'जागो बांग्ला' में लिखा-भारतीयों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे

वहीं, टीएमसी के मुखपत्र में लिखा गया है कि 'केंद्र सरकार के दृष्टिकोण ने साबित कर दिया है कि उसने संकीर्ण राजनीतिक इरादों के साथ नेताजी के नाम का उपयोग किया है. नई दिल्ली में पिछले 48 घंटों में जो हुआ वह देश और राष्ट्रवादियों के लिए शर्म की बात है. बहुत प्रचार के साथ नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई. अब यह साबित हो गया है कि विपक्ष की तीखी आलोचना के कारण ही पहल की गई थी. यह जल्दबाजी में किया गया था और इसलिए वहां केवल एक होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो दस दिनों के भीतर गायब हो गई. इसमें लिखा गया है कि केंद्र सरकार हर चीज पर सियासी कार्ड खेल रही है. कभी कभी राम मंदिर, कभी धारा 370 और अब नेताजी की प्रतिमा पर वे भारतीयों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.'

पढ़ें- इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा : कांग्रेस असहज, पर टीएमसी ने किया स्वागत

पढ़ें- प्रतिमा लगाना नेताजी के प्रति प्रेम नहीं दिखाता : ममता बनर्जी

कोलकाता : राजधानी दिल्ली के राजपथ पर हाल ही में स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा (hologram statue of Netaji Subhash Chandra) अचानक गायब हो गई. अब तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. इस तरह इस मुद्दे को राजनीतिक मोड़ दे दिया है.

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के मुखपत्र में बंगाली में 'जागो बांग्ला' लेख लिखा गया है. इसमें लापता होलोग्राम प्रतिमा पर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

  • दिल्ली: इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा की ये तस्वीरें आज शाम की हैं।

    संस्कृति मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ख़राब मौसम के चलते 3 फरवरी को होलोग्राम को बंद कर दिया गया था। 23 जनवरी को PM मोदी द्वारा होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था। pic.twitter.com/Tp07ZSF1qT

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. हालांकि, केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण दिया है कि खराब मौसम की वजह से होलोग्राम प्रतिमा को फिलहाल के लिए हटा दिया गया है.

'नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया'
टीएमसी सांसदों ने शुक्रवार शाम उस जगह पर प्रदर्शन भी किया. आरोप है कि भाजपा सरकार ने इसे असफल करने की कोशिश की. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीटर पर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों के हाथों में तख्तियां हैं जिन पर 'डोंट ब्लैकआउट नेताजी' लिखा है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा 'नेताजी को ब्लैकआउट न करें. वहां रोशनी होने दें, नेताजी को अंधेरे में क्यों रखा गया है?'

'जागो बांग्ला' में लिखा-भारतीयों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे

वहीं, टीएमसी के मुखपत्र में लिखा गया है कि 'केंद्र सरकार के दृष्टिकोण ने साबित कर दिया है कि उसने संकीर्ण राजनीतिक इरादों के साथ नेताजी के नाम का उपयोग किया है. नई दिल्ली में पिछले 48 घंटों में जो हुआ वह देश और राष्ट्रवादियों के लिए शर्म की बात है. बहुत प्रचार के साथ नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई. अब यह साबित हो गया है कि विपक्ष की तीखी आलोचना के कारण ही पहल की गई थी. यह जल्दबाजी में किया गया था और इसलिए वहां केवल एक होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो दस दिनों के भीतर गायब हो गई. इसमें लिखा गया है कि केंद्र सरकार हर चीज पर सियासी कार्ड खेल रही है. कभी कभी राम मंदिर, कभी धारा 370 और अब नेताजी की प्रतिमा पर वे भारतीयों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.'

पढ़ें- इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा : कांग्रेस असहज, पर टीएमसी ने किया स्वागत

पढ़ें- प्रतिमा लगाना नेताजी के प्रति प्रेम नहीं दिखाता : ममता बनर्जी

Last Updated : Feb 4, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.