ETV Bharat / bharat

Road accident in Assam: असम में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत जबकि 12 घायल - 7 की दर्दनाक मौत जबकि 12 घायल

असम के तिनसुकिया जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

7 people killed 12 injured in a head on collision between a truck and a Tata Magic in Tinsukia Assam
असम में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत जबकि 12 घायल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 9:36 AM IST

तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले के काकपत्थर के बोर-डिराक में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में तिनसुकिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग टाटा मैजिक में सवार थे. हादसे के वक्त वे लोग दुमदुमा के साप्ताहिक बाजार से डिराक सोंजन गांव स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रक और टाटा मैजिक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय सूत्र ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर भारी मात्रा में शराब पीकर अरुणाचल प्रदेश की ओर से आ रहा था.

पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान बिनीता (बिली) बरुआ, रीना गोगोई, मिहिधर निओग, पाबेन मारन, कुलाई मेश, पल्लवी दहोतिया के रूप में की गई है. घायलों में अतुल गोगोई, बुरांजीत मारन, जोनाली मारन, बिकाश निओग, गोलेश्वर मारन, मोनो मारन, यशोदा मारन, लक्ष्मीमणि मारन, इलाता मारन, पिंकी मारन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- असम के कलियाबोर में सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में नागांव जिले में कलियाबोर के हटियेखोवा में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी थी. यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले के काकपत्थर के बोर-डिराक में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में तिनसुकिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें डिब्रूगढ़ असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग टाटा मैजिक में सवार थे. हादसे के वक्त वे लोग दुमदुमा के साप्ताहिक बाजार से डिराक सोंजन गांव स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रक और टाटा मैजिक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय सूत्र ने बताया कि ट्रक का ड्राइवर भारी मात्रा में शराब पीकर अरुणाचल प्रदेश की ओर से आ रहा था.

पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान बिनीता (बिली) बरुआ, रीना गोगोई, मिहिधर निओग, पाबेन मारन, कुलाई मेश, पल्लवी दहोतिया के रूप में की गई है. घायलों में अतुल गोगोई, बुरांजीत मारन, जोनाली मारन, बिकाश निओग, गोलेश्वर मारन, मोनो मारन, यशोदा मारन, लक्ष्मीमणि मारन, इलाता मारन, पिंकी मारन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- असम के कलियाबोर में सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में नागांव जिले में कलियाबोर के हटियेखोवा में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी थी. यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.