ETV Bharat / bharat

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का कैंप किया तबाह, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, भैरमगढ़ से एक नक्सली गिरफ्तार - डिवीजनल कमेटी मेंबर

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. एसटीएफ ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही नक्सली स्मारक को भी तबाह करने का काम किया गया है. इसके अलावा भैरमगढ़ से सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.

security forces destroyed Naxalite camp
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का कैंप किया तबाह
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 9:17 PM IST

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीजापुर: बीजापुर के पिल्लूर इलाके में सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां जंगल में स्थित नक्सलियों के कैंप को सुरक्षाबलों और एसटीएफ ने ध्वस्त किया है. मौके से सुरक्षाबलों और एसटीएफ की टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, दवाइयां, नक्सल साहित्य और टूल्स मिले हैं.

खुफिया सूचना के अधार पर सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई: सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि, इलाके में नक्सलियों के बड़े नेताओं की मौजूदगी है. इसमें नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्रभारी, डीवीसी (डिवीजनल कमेटी मेंबर) दिलीप बेड़जा, मंगी और हुंगा शामिल थे. इसके अलावा 20 से 25 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ और सुरक्षाबलों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. एसटीएफ की टीम ने नेशनल पार्क एरिया में टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर और पील्लूर में सर्च अभियान चलाया. इस बात की पुष्टि बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गावर्ना ने की है.

20 अप्रैल को भी हुई थी कार्रवाई: बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गावर्ना ने कहा कि" इससे पहले 20 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने यहां कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई में नक्सली मौके से फरार हो गए. उसके बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के कैंप होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर 21 अप्रैल को सर्चिंग अभियान चलाया गया और माओवादियों के कैंप का पता चला. जिसमें भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला है. पुलिस ने नक्सलियों के इस कैंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही मौके से एक आईईडी बरामद किया गया. जिसे निष्क्रिय किया गया"

ये भी पढ़ें: बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, गृह मंत्री बोले अभी नक्सली हमले की जानकारी नहीं

पील्लूर में था नक्सलियों का कैंप: एएसपी चंद्रकांत गावर्ना के मुताबिक" पील्लूर के जंगल में नक्सलियों का कैंप था. यहां पांच अलग अलग स्थान पर टेंट लगे थे और झोपड़ी बनी हुई थी. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. इसके अलावा गन पाउडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम और टूल्स की बरामदगी हुई है. पुलिस को नक्सली वर्दी, पिट्टू बैग, चार्जर, माओवादी साहित्य, मेडिकल किट और दवाइयां मिली है."

भैरमगढ़ से एक नक्सली भी हुआ गिरफ्तार: तो वहीं बीजापुर के भैरमगढ़ से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई डीआरजी और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन ने की है. जिले के कमकानार और चिन्नाजोजेर में एक शख्स जंगल में छिपने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को देखते ही वह भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने उसे घेरा और पकड़ लिया. जांच करने पर पता चला कि गिरफ्त में आया यह शख्स नक्सली विनोद हेमला है. इसकी उम्र 33 साल है. इसके पास से पुलिस को टिफिन बम मिला है. पुलिस ने इसे नष्ट कर दिया. उसके बाद नक्सली विनोद हेमला को कोर्ट में पेश किया गया.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीजापुर: बीजापुर के पिल्लूर इलाके में सुरक्षाबलों की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां जंगल में स्थित नक्सलियों के कैंप को सुरक्षाबलों और एसटीएफ ने ध्वस्त किया है. मौके से सुरक्षाबलों और एसटीएफ की टीम को भारी मात्रा में विस्फोटक, माओवादी वर्दी, दवाइयां, नक्सल साहित्य और टूल्स मिले हैं.

खुफिया सूचना के अधार पर सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई: सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना मिली थी कि, इलाके में नक्सलियों के बड़े नेताओं की मौजूदगी है. इसमें नक्सलियों के नेशनल पार्क एरिया कमेटी के प्रभारी, डीवीसी (डिवीजनल कमेटी मेंबर) दिलीप बेड़जा, मंगी और हुंगा शामिल थे. इसके अलावा 20 से 25 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ और सुरक्षाबलों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. एसटीएफ की टीम ने नेशनल पार्क एरिया में टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर और पील्लूर में सर्च अभियान चलाया. इस बात की पुष्टि बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गावर्ना ने की है.

20 अप्रैल को भी हुई थी कार्रवाई: बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गावर्ना ने कहा कि" इससे पहले 20 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने यहां कार्रवाई की थी. उस कार्रवाई में नक्सली मौके से फरार हो गए. उसके बाद सुरक्षाबलों को नक्सलियों के कैंप होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर 21 अप्रैल को सर्चिंग अभियान चलाया गया और माओवादियों के कैंप का पता चला. जिसमें भारी मात्रा में नक्सली सामान मिला है. पुलिस ने नक्सलियों के इस कैंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही मौके से एक आईईडी बरामद किया गया. जिसे निष्क्रिय किया गया"

ये भी पढ़ें: बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, गृह मंत्री बोले अभी नक्सली हमले की जानकारी नहीं

पील्लूर में था नक्सलियों का कैंप: एएसपी चंद्रकांत गावर्ना के मुताबिक" पील्लूर के जंगल में नक्सलियों का कैंप था. यहां पांच अलग अलग स्थान पर टेंट लगे थे और झोपड़ी बनी हुई थी. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. इसके अलावा गन पाउडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम और टूल्स की बरामदगी हुई है. पुलिस को नक्सली वर्दी, पिट्टू बैग, चार्जर, माओवादी साहित्य, मेडिकल किट और दवाइयां मिली है."

भैरमगढ़ से एक नक्सली भी हुआ गिरफ्तार: तो वहीं बीजापुर के भैरमगढ़ से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई डीआरजी और सीआरपीएफ की 222वीं बटालियन ने की है. जिले के कमकानार और चिन्नाजोजेर में एक शख्स जंगल में छिपने की कोशिश कर रहा था. पुलिस को देखते ही वह भाग खड़ा हुआ. जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने उसे घेरा और पकड़ लिया. जांच करने पर पता चला कि गिरफ्त में आया यह शख्स नक्सली विनोद हेमला है. इसकी उम्र 33 साल है. इसके पास से पुलिस को टिफिन बम मिला है. पुलिस ने इसे नष्ट कर दिया. उसके बाद नक्सली विनोद हेमला को कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated : Apr 21, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.