कांकेर: पुलिस ने जिले में तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके द्वारा सड़क पर लगाया गया एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस,आईईडी बरामद किया गया है.पुलिस ने रविवार को इसका खुलासा किया. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से दो के ऊपर 8-8 लाख का इनाम घोषित था. इन तीन नक्सलियों में से दो हार्डकोर नक्सली हैं. जबकि एक नक्सली जनमिलिशिया सदस्य है. इनसे पूछताछ के बाद 8 किलो की आईईडी बरामद की गई.
ऐसे हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी: जिला रिजर्व गार्ड और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 30वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को ऑपरेशन चलाया था. सीआरपीएफ के चिलपारस कैंप से तलाशी अभियान चलाया गया. इस ऑपरेशन को लेकर कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षा बलों ने कोइलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगली इलाके में तीन लोगों को देखा. पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जब इनसे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि ये नक्सली है. इनके कब्जे से एक वॉकी-टॉकी सेट, एक मशाल और 6,000 रुपये नकद बरामद किए गए"
दो हजार के नोट और आईईडी बरामद: गिरफ्तार माओवादियों के पास से दो हजार रुपये के नोट भी बरामद किए गए हैं. इन नोटों की संख्या तीन है. एसपी ने बताया कि "नक्सलियों से पूछताछ की गई. नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर एक आईईडी बरामद किया गया. जिसे नक्सलियों ने चिलपारस दुदता रोड में लगा रखा था. ये आईईडी एक तार से जुड़ा हुआ पाया गया."
ये भी पढ़ें: Maoist arrested in Bastar: बस्तर में 24 घंटे के भीतर पांच नक्सली गिरफ्तार
तीनों नक्सलियों की हुई पहचान: एसपी शलभ सिन्हा के मुताबिक "तीनों नक्सलियों की पहचान कोईलीबेड़ा निवासी पीलूराम आंचला उर्फ सालिक राम, पुनाउ राम मंडावी और बीजापुर के रहने वाले रमेश पुनेम उर्फ बुधरू के रूप में हुई है. तीनों 22 साल से 38 साल के आयुवर्ग के हैं. पीलूराम माओवादियों के उत्तरी बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर 5 के सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर है. पुनेम माओवादी कंपनी नंबर 5 का सदस्य था. दोनों के सिर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था.पीलूराम के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे. जबकि मर्डर केस में पुनेम की तलाश की जा रही थी."
चुनावी साल और गर्मी के मौसम में बस्तर इलाके में नक्सली सक्रिय हो जाते हैं. पुलिस भी लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग अभियान चला रही है. जिसका नतीजा है कि नक्सलियों की लगातार गिरफ्तारी हो रही है.