ETV Bharat / bharat

Rajasthan : नितिन गडकरी ने परिवर्तन यात्रा को किया रवाना, शायराना अंदाज में बोले- अच्छे घोड़ों को नहीं है घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से मंगलवार को परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का आगाज हुआ. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा को वापस सत्ता में लाने का आह्वान किया. साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 'घोड़े खा रहे घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश'.

Union Minister Nitin Gadkari
Union Minister Nitin Gadkari
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 7:08 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आगाज किया. इस दौरान गडकरी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और देश में NDA की सरकार है. राजस्थान में भी BJP की सरकार लाओ. इसके बाद नितिन गडकरी ने शायराना अंदाज में कहा कि 'अच्छे घोड़ों को नहीं है घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश'.

शीश नवाकर किया यात्रा को रवाना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोगामेड़ी धाम में शीश नवाकर यात्रा को रवाना किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और किसान का पुत्र हूं, इसलिए राजस्थान के किसान की पानी की समस्या को समझता हूं. उन्होंने कहा कि 1965 के पानी को लेकर आज भी राज्यों में झगड़ा चल रहे हैं, मैंने उनको भी खत्म किया है. नितिन गडकरी ने आह्वान किया कि कमल का बटन दबाइए और बीजेपी की सरकार बनाइए. वो रोजगार देगी, स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव बनेंगे. राजस्थान और दिल्ली में जब बीजेपी की सरकार होगी, तो डबल इंजन की सरकार से आपका भविष्य बदलेगा. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के एक्सप्रेस हाईवे प्रोजेक्ट का जिक्र किया और तीन नए आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को मंजूरी दी.

  • राजस्थान के गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ में आज परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी, पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा नेता श्रीमती @VasundharaBJP जी, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री… pic.twitter.com/qAnAzk0ZOw

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे मुख्यमंत्री, राहुल गांधी पर भी बोला जुबानी हमला

गहलोत सरकार को युवाओं की फिक्र नहीं : गोगामेड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार को युवाओं का ख्याल नहीं है. राज्य में नशा और पेपर लीक के कारण युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. गहलोत सरकार को इस बात की फिक्र भी नहीं है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. राजे ने आरोप लगाया कि कर्ज माफी की जगह प्रदेश के करीब 19 हजार किसानों की जमीनों को कुर्क करने का काम किया था.

  • नशा और पेपर लीक की वजह से युवाओं का भविष्य अधर में लटका है, लेकिन गहलोत सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।

    - श्रीमती @VasundharaBJP
    पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष #ParivartanYatra pic.twitter.com/4LcioejmfG

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः Rajasthan: डूंगरपुर में अमित शाह बोले- देश को घमंडिया एलाइंज से मुक्ति की जरूरत है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंको

प्रदेश सरकार को हटाने का संकल्प लें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ये राजस्थान है, तालिबान नहीं. ये परिवर्तन यात्रा राजस्थान का गौरव लौटाएगी. जो कुछ नितिन गडकरी ने इस प्रदेश को दिया है, वह कोई नहीं दे सकता. इस प्रदेश की सरकार को हटाना है, संकल्प ले कर जाएं. प्रदेश से 25 के 25 सांसद जीताकर भेजेंगे. किसानों की खुशहाली और युवाओं को संबल देने के लिए भाजपा निकल पड़ी है. 2023 में राजस्थान में परिवर्तन का कमल खिलेगा. सीपी जोशी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सनातन को खत्म करने की बात करने वाले कान खोलकर सुन लें, गजनवी भी सनातन को खत्म करने आया था, जिसको इसी धरती ने धूल चटाने का काम किया था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी से मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे चरण का आगाज किया. इस दौरान गडकरी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने राजस्थान में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और देश में NDA की सरकार है. राजस्थान में भी BJP की सरकार लाओ. इसके बाद नितिन गडकरी ने शायराना अंदाज में कहा कि 'अच्छे घोड़ों को नहीं है घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश'.

शीश नवाकर किया यात्रा को रवाना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोगामेड़ी धाम में शीश नवाकर यात्रा को रवाना किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसान हूं और किसान का पुत्र हूं, इसलिए राजस्थान के किसान की पानी की समस्या को समझता हूं. उन्होंने कहा कि 1965 के पानी को लेकर आज भी राज्यों में झगड़ा चल रहे हैं, मैंने उनको भी खत्म किया है. नितिन गडकरी ने आह्वान किया कि कमल का बटन दबाइए और बीजेपी की सरकार बनाइए. वो रोजगार देगी, स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव बनेंगे. राजस्थान और दिल्ली में जब बीजेपी की सरकार होगी, तो डबल इंजन की सरकार से आपका भविष्य बदलेगा. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के एक्सप्रेस हाईवे प्रोजेक्ट का जिक्र किया और तीन नए आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) को मंजूरी दी.

  • राजस्थान के गोगामेड़ी, हनुमानगढ़ में आज परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी, पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा नेता श्रीमती @VasundharaBJP जी, राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री… pic.twitter.com/qAnAzk0ZOw

    — Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे मुख्यमंत्री, राहुल गांधी पर भी बोला जुबानी हमला

गहलोत सरकार को युवाओं की फिक्र नहीं : गोगामेड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश सरकार को युवाओं का ख्याल नहीं है. राज्य में नशा और पेपर लीक के कारण युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. गहलोत सरकार को इस बात की फिक्र भी नहीं है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. राजे ने आरोप लगाया कि कर्ज माफी की जगह प्रदेश के करीब 19 हजार किसानों की जमीनों को कुर्क करने का काम किया था.

  • नशा और पेपर लीक की वजह से युवाओं का भविष्य अधर में लटका है, लेकिन गहलोत सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।

    - श्रीमती @VasundharaBJP
    पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष #ParivartanYatra pic.twitter.com/4LcioejmfG

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः Rajasthan: डूंगरपुर में अमित शाह बोले- देश को घमंडिया एलाइंज से मुक्ति की जरूरत है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उखाड़ फेंको

प्रदेश सरकार को हटाने का संकल्प लें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ये राजस्थान है, तालिबान नहीं. ये परिवर्तन यात्रा राजस्थान का गौरव लौटाएगी. जो कुछ नितिन गडकरी ने इस प्रदेश को दिया है, वह कोई नहीं दे सकता. इस प्रदेश की सरकार को हटाना है, संकल्प ले कर जाएं. प्रदेश से 25 के 25 सांसद जीताकर भेजेंगे. किसानों की खुशहाली और युवाओं को संबल देने के लिए भाजपा निकल पड़ी है. 2023 में राजस्थान में परिवर्तन का कमल खिलेगा. सीपी जोशी ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सनातन को खत्म करने की बात करने वाले कान खोलकर सुन लें, गजनवी भी सनातन को खत्म करने आया था, जिसको इसी धरती ने धूल चटाने का काम किया था.

Last Updated : Sep 5, 2023, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.