रामनगर (कर्नाटक): कर्नाटक में रहने वाली महिला राधिका राघवन 5 साल से स्ट्रीट डॉग्स का ख्याल रख रही हैं. सड़क पर चोट खाए ऐसे कुत्ते जिन्हें कोई छूना भी न पसंद करे वह उनका इलाज कराती हैं. उनकी सेवा करती हैं. उनके खाने का प्रबंध करती हैं. हर दिन गर्म भोजन देती हैं.
रामनगर के बिदादी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली राधिका राघवन का कहना है कि वह स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल से खुश हैं.
उनका कहना है कि पांच साल पहले स्ट्रीट कुत्तों की हालत देखकर उनके लिए कुछ करने का ख्याल आया. तभी से 8 कुत्तों की सेवा शुरू की. अब ये संख्या चार सौ तक पहुंच गई है. हर दिन वह मांस, गर्म भोजन, दूध और रोटी देती हैं. हर महीने इस पर करीब 2 लाख रुपये खर्च करती हैं.
पढ़ें- उत्तर प्रदेश : थूक लगाकर तंदूरी रोटी सेंकने वाले पर रासुका की कार्रवाई
राधिका राघवन कुत्तों का इलाज करने में अपना सबसे अधिक समय बिताती हैं. वह परोक्ष रूप से वैसटॉमी सर्जरी करके सड़क कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करती हैं.