ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम की रेस में ये तीन चेहरे शामिल - Punjab CM race

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद नए सीएम के नाम पर भी चर्चा शुरू हो गई है. अब तक तीन नाम सामने आए हैं, जिसमें पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है.

पंजाब सीएम की रेस
पंजाब सीएम की रेस
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:48 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 4:57 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है. इससे पहले पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबगाहट के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर इस खबर को हवा दे दी. जाखड़ ने राहुल गांधी को पंजाब के मुद्दे पर फैसले को लेकर बधाई दी है.

जाखड़ के इस ट्वीट से साफ हो गया था कि आलाकमान की तरफ से कैप्टन को गद्दी छोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. सीएम के तौर पर तीन नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. सबसे पहला नाम सुनील जाखड़ का है, जिन्होंने सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गद्दी सौंपते वक्त किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं जताया था. माना जा रहा है कि जाखड़ को सीएम बनाकर कांग्रेस आलाकमान पंजाब में हिंदू वोटर को साधने में कामयाब हो सकती है.

वैसे भी सिख और हिन्दू कार्ड को लेकर पहले से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि पंजाब में कांग्रेस कैसे हिन्दू वोटरों को लुभाएगी. सिद्धू के साथ दलित चेहरों को लगाकर दलित वोटर पर एक मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश आलाकमान पहले ही कर चुकी है.

सुनील जाखड़ का ट्वीट
सुनील जाखड़ का ट्वीट

जाखड़ के बाद पंजाब के मंत्री सुखजिंदर रंधावा दूसरा ऐसा नाम है, जिन्हें सीएम बनाया जा सकता है. रंधावा खुलकर अकालियों के बारे में बोलते आये हैं और उनका यही स्टाइल कांग्रेस को पसंद है. तीसरा नाम पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल का भी सामने आ रहा है कि उन्हें भी कैप्टन की जगह मिल सकती है, हालांकि इसके आसार कम हैं.

कुल मिलकर आज शाम पांच बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें- मास्टर मोहन लाल ने अमरिंदर सिंह को भाजपा में आमंत्रित किया, कैप्टन को बताया शरीफ

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है. इससे पहले पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबगाहट के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर इस खबर को हवा दे दी. जाखड़ ने राहुल गांधी को पंजाब के मुद्दे पर फैसले को लेकर बधाई दी है.

जाखड़ के इस ट्वीट से साफ हो गया था कि आलाकमान की तरफ से कैप्टन को गद्दी छोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. सीएम के तौर पर तीन नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. सबसे पहला नाम सुनील जाखड़ का है, जिन्होंने सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गद्दी सौंपते वक्त किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं जताया था. माना जा रहा है कि जाखड़ को सीएम बनाकर कांग्रेस आलाकमान पंजाब में हिंदू वोटर को साधने में कामयाब हो सकती है.

वैसे भी सिख और हिन्दू कार्ड को लेकर पहले से सियासी गलियारों में चर्चा थी कि पंजाब में कांग्रेस कैसे हिन्दू वोटरों को लुभाएगी. सिद्धू के साथ दलित चेहरों को लगाकर दलित वोटर पर एक मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश आलाकमान पहले ही कर चुकी है.

सुनील जाखड़ का ट्वीट
सुनील जाखड़ का ट्वीट

जाखड़ के बाद पंजाब के मंत्री सुखजिंदर रंधावा दूसरा ऐसा नाम है, जिन्हें सीएम बनाया जा सकता है. रंधावा खुलकर अकालियों के बारे में बोलते आये हैं और उनका यही स्टाइल कांग्रेस को पसंद है. तीसरा नाम पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल का भी सामने आ रहा है कि उन्हें भी कैप्टन की जगह मिल सकती है, हालांकि इसके आसार कम हैं.

कुल मिलकर आज शाम पांच बजे होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है.

यह भी पढ़ें- मास्टर मोहन लाल ने अमरिंदर सिंह को भाजपा में आमंत्रित किया, कैप्टन को बताया शरीफ

Last Updated : Sep 18, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.