ETV Bharat / bharat

PM Modi Visit To Raigarh: पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा, छत्तीसगढ़ को देंगे 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात , क्रिटिकल केयर ब्लॉक की रखेंगे आधारशिला - गुरुवार दोपहर को पीएम पहुंचेंगे रायगढ़

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ का चुनावी समर अपने पीक पर पहुंच रहा है. दिग्गजों का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है. चुनावी साल में पीएम मोदी इस साल छत्तीसगढ़ के दौरे पर दूसरी बार आ रहे हैं. वह गुरुवार को रायगढ़ का दौरा करेंगे. इस विजिट में पीएम मोदी 6 हजार करोड़ से भी ज्यादा की सौगात छत्तीसगढ़ को देंगे. पीएम रायगढ़ में सभा को भी संबोधित करेंगे. PM Will Give Gift To Chhattisgarh

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit
पीएम मोदी का रायगढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 9:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:08 AM IST

रायपुर/ रायगढ़: छत्तीसगढ़ का चुनावी दंगल रोचक होता जा रहा है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है. इस बीच बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा हो रहा है. पीएम मोदी चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वह सात जुलाई को रायपुर के दौरे पर आए थे.

6 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी इस बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रदेश को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात देंगे. रेलवे परियोजना से जुड़े विकास कार्य को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी इस दौरे में एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे.

छत्तीसगढ़ में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक की होगी स्थापना: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे.

गुरुवार दोपहर को पीएम पहुंचेंगे रायगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर रायगढ़ पुहंचेंगे. वह वायुसेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई सभा स्थल पर आएंगे. यहां वह सरकारी कार्यक्रमों में हि्ससा लेंगे. उसके बाद पीएम मोदी करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर इसके बाद पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यक्रम खत्म होने पर पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: रायगढ़ शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं.

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Visits Chhattisgarh: 4 साल बाद छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखेंगे पीएम मोदी, जानिए कब कब किया दौरा और क्या बनी सुर्खियां
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

तीन महीने में पीएम मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा: पीएम मोदी बीते तीन महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. वह बीते सात जुलाई को रायपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ को करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी. विकास कार्यों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था.

रायपुर/ रायगढ़: छत्तीसगढ़ का चुनावी दंगल रोचक होता जा रहा है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है. इस बीच बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा हो रहा है. पीएम मोदी चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वह सात जुलाई को रायपुर के दौरे पर आए थे.

6 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी इस बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रदेश को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात देंगे. रेलवे परियोजना से जुड़े विकास कार्य को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी इस दौरे में एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे.

छत्तीसगढ़ में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक की होगी स्थापना: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे.

गुरुवार दोपहर को पीएम पहुंचेंगे रायगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर रायगढ़ पुहंचेंगे. वह वायुसेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई सभा स्थल पर आएंगे. यहां वह सरकारी कार्यक्रमों में हि्ससा लेंगे. उसके बाद पीएम मोदी करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर इसके बाद पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यक्रम खत्म होने पर पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: रायगढ़ शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं.

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, 7600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बीजेपी के लिए किया चुनावी शंखनाद
PM Modi Visits Chhattisgarh: 4 साल बाद छत्तीसगढ़ की धरती पर कदम रखेंगे पीएम मोदी, जानिए कब कब किया दौरा और क्या बनी सुर्खियां
PM Modi Visit Chhattisgarh: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, तैयारियों में जुटे बीजेपी के दिग्गज नेता, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश

तीन महीने में पीएम मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा: पीएम मोदी बीते तीन महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. वह बीते सात जुलाई को रायपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ को करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी. विकास कार्यों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था.

Last Updated : Sep 14, 2023, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.