रायपुर/ रायगढ़: छत्तीसगढ़ का चुनावी दंगल रोचक होता जा रहा है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब दूसरी लिस्ट जल्द ही आ सकती है. इस बीच बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिग्गजों का दौरा हो रहा है. पीएम मोदी चुनावी साल में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले वह सात जुलाई को रायपुर के दौरे पर आए थे.
6 हजार करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी इस बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रदेश को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात देंगे. रेलवे परियोजना से जुड़े विकास कार्य को पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की भी आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी इस दौरे में एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करेंगे.
छत्तीसगढ़ में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक की होगी स्थापना: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों में 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे.
गुरुवार दोपहर को पीएम पहुंचेंगे रायगढ़: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर रायगढ़ पुहंचेंगे. वह वायुसेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई सभा स्थल पर आएंगे. यहां वह सरकारी कार्यक्रमों में हि्ससा लेंगे. उसके बाद पीएम मोदी करीब 6 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. फिर इसके बाद पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यक्रम खत्म होने पर पीएम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम: रायगढ़ शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र में एक बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं.
तीन महीने में पीएम मोदी का दूसरा छत्तीसगढ़ दौरा: पीएम मोदी बीते तीन महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. वह बीते सात जुलाई को रायपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ को करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी. विकास कार्यों की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया था.