बिलासपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम को लेकर राज्य की बघेल सरकार पर हमला बोला है. पीएम ने पीएससी घोटाले का मुद्दा अपनी सभा में उठाया और दावा किया कि युवाओं के साथ बघेल सरकार ने बड़ा धोखा किया है. "कांग्रेस की घटिया नीति को छत्तीसगढ़ के नौजवान भुगत रहे हैं. जिनकी नौकरी लगी है, उनके सामने भी अनिश्चितता है. जिन्हें नौकरी से बाहर किया गया, उनके साथ अन्याय हुआ है. मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से वादा करता हूं कि जो भी इसके दोषी हैं, भाजपा सरकार बनते ही उन पर कठोर कार्रवाई होगी."
-
शराब घोटाला कर क्या नहीं किया कांग्रेस ने, यहां तक कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। गौमाता के नाम पर भी गौठान घोटाला किया है। युवाओं को सपना दिखाया लेकिन मिला उन्हें सिर्फ धोखा। 6 माह में ही समझ गए थे, धोखा हुआ है, इसलिए तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीताया। पीएससी घोटाला युवाओं के साथ… pic.twitter.com/4a5312GFmb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शराब घोटाला कर क्या नहीं किया कांग्रेस ने, यहां तक कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। गौमाता के नाम पर भी गौठान घोटाला किया है। युवाओं को सपना दिखाया लेकिन मिला उन्हें सिर्फ धोखा। 6 माह में ही समझ गए थे, धोखा हुआ है, इसलिए तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीताया। पीएससी घोटाला युवाओं के साथ… pic.twitter.com/4a5312GFmb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023शराब घोटाला कर क्या नहीं किया कांग्रेस ने, यहां तक कि गोबर को भी नहीं छोड़ा। गौमाता के नाम पर भी गौठान घोटाला किया है। युवाओं को सपना दिखाया लेकिन मिला उन्हें सिर्फ धोखा। 6 माह में ही समझ गए थे, धोखा हुआ है, इसलिए तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीताया। पीएससी घोटाला युवाओं के साथ… pic.twitter.com/4a5312GFmb
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 30, 2023
"छत्तीसगढ़ के नौजवानों को धोखा मिला. साल 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव हुए थे. यहां लोकसभा चुनाव में नौजवानों ने बीजेपी को जिताया. 6 महीने में यहां के युवा सब समझ गए थे. यहां पीएससी घोटाला हुआ. जिनकी नौकरी लगी उनके साथ अनिश्चितता का माहौल है. जिनकी नौकरी नहीं लगी उनके साथ धोखा हुआ है. बीजेपी की सरकार यहां बनी तो पीएससी घोटाले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.": नरेंद्र मोदी, पीएम
क्या है सीजीपीएससी घोटाला: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी में कथित घोटाले की बात सामने आई है. यहां कई अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने करीबियों और रिश्तेदारों को नौकरी दी. जबकि वह इसके हकदार नहीं थे. इस बात का खुलासा होते ही पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया. अब बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार आरोप लगा रही है. कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बाद यह पूरा मामला चुनावी मुद्दा बन गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे को उठा लिया है.
सीजीपीएससी मामले पर कांग्रेस का बयान: इस मुद्दे पर अब से थोड़ी देर पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के बारे में सोचती है.. उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार युवाओं के साथ है. युवा साथी किसी तरह के बहकावे में न आएं. अपनी तैयारी मेहनत, लगन से करते रहे."
-
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा :-#Cgpsc #Chhattisgarh pic.twitter.com/XXdGUOiDIq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा :-#Cgpsc #Chhattisgarh pic.twitter.com/XXdGUOiDIq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 30, 2023छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) को लेकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा :-#Cgpsc #Chhattisgarh pic.twitter.com/XXdGUOiDIq
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 30, 2023