रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान वो दो घंटे तक प्रदेश की राजधानी रायपुर में रहेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. पीएम मोदी 6400 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. रेल और सड़क मार्ग की परियोजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का कार्यक्रम: पीएम मोदी शुक्रवार सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. वह रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. PM मोदी जनता से जुड़े हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े 7500 करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे, फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई देख सके इसके लिए बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. सभा दौरान किसी को असुविधा न हो इसलिए डोम के अंदर हर 15 से 20 फिट की दूरी पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. पूरे सभा स्थल में 25 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.
2.8 किमी लंबी सुरंग चर्चा में: इन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में सबसे खास उदंती वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में 2.8 किलोमीटर लंबी 6-लेन सुरंग है. इसमें वन्यजीव के मूवमेंट के लिए 27 एनिमल पास और 17 बंदर छतरियां (monkey canopies) बनाई गई है ताकि उनके मूवमेंट में कोई परेशानी न हो.
पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात : पीएम मोदी रायपुर-कोडेबोड़ खंड फोर लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे. सड़क की लंबाई 33 किलोमीटर है. NH-30 पर बनी सड़क की लागत 988 करोड़ रुपए है. एनएच-30 के बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर 53 किलोमीटर लंबे बिलासपुर- पथरापाली 4 लेन सड़क का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे. इस सड़क से यूपी से कनेक्टिवटी बढ़ेगी और आवागमन भी पहले से बेहतर होगा. इस सड़क की लागत 1261 करोड़ रुपए है.
रेल लाइन का हुआ विस्तार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 103 किलोमीटर लंबे रायपुर- खरियार रोड रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करेंगे. इस परियोजना की लागत 750 करोड़ रुपए आई है. इसके साथ ही केवटी- अंतागढ़ को जोड़ने वाली 290 करोड़ की लागत से बनी 17 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन की शुरुआत भी होगी. इस रेल लाइन से रावघाट से कच्चा माल भिलाई स्टील प्लांट में पहुंचाने में आसानी होगी.
कोरबा में 130 करोड़ का बाटलिंग प्लांट : 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 60 हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले बाटलिंग प्लांट का शुभारंभ भी पीएम मोदी करेंगे. बॉटलिंग प्लांट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कोरबा में स्थापित किया है. पीएम मोदी आयुष्मान कार्ड के 75 लाख लाभार्थियों को कार्ड बांटने की शुरुआत भी करेंगे.
रायपुर- विशाखापट्नम कारीडोर पर तीन नई सड़कों की सौगात : 6 लेन वाले ग्रीनफील्ड रायपुर- विशाखापत्तनम कारीडोर पर तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की नींव पीएम मोदी रखेंगे. जिनमें एनएच- 30 पर 43 किलोमीटर लंबे 6- लेन वाले झांकी- सरगी खंड , एनएच- 30 पर 57 किलोमीटर लंबे 6- लेन वाले सरगी- बसनवाही और एनएच- 30 पर 25 किलोमीटर लंबे 6- लेन वाले बसनवाही- मारंगपुरी रोड का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना में 2.8 किलोमीटर लंबी 6 लेन सुरंग भी शामिल है.
2000 पुलिस के जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे पर एसपीजी टीम के साथ 2000 पुलिस जवान ड्यूटी में तैनात रहेंगे. 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों की सभा स्थल पर ड्यूटी लगाई गई है. 200 पुलिसकर्मी सभा स्थल के पास हेलीपैड पर भी लगाए गए हैं. लोगों के सभास्थल में पहुंचने के लिए 12 इंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं. रायपुर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर यातायातकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित ना हो.
बीजेपी के लिए कितना अहम है पीएम मोदी का दौरा: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा साइंस कॉलेज मैदान में लगने वाला है. पार्टी नेताओं का कहना है कि इस सभा से जहां बीजेपी अपने चुनावी अभियान का आगाज करेगी, वहीं बड़ी संख्या में भीड़ जुटाकर विरोधियों को ये संदेश देगी कि आज भी भाजपा पर छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा है.