ETV Bharat / bharat

बघेल सरकार नक्सलवाद पर काबू पाने में फेल, युवाओं को सट्टेबाजी में धकेला: पीएम मोदी - सूरजपुर में आयोजित बीजेपी की आमसभा

PM Modi Chhattisgarh Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे. पीएम मोदी ने सूरजपुर में आयोजित बीजेपी की आमसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, देश में आतंकवादियों और नक्सलियों का साहस बढ़ जाता है." इस दौरान पीएम मोदी ने महादेव सट्टेबाजी को लेकर सीएम भूपेश पर युवाओं को सट्टेबाजी में धकेलने की बात कही है. CG Election 2023

PM Modi in Chhattisgarh
सूरजपुर में पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 3:56 PM IST

सूरजपुर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर अटैक

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान आज जारी है. इस बीच दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर सूरजपुर पहुंचे हैं. जहां आयोजित बीजेपी की आमसभा को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर काबू पाने में कांग्रेस सरकार को विफल बताया है. इसके साथ ही महादेव सट्टा एप को लेकर भी कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर पीएम ने जमकर निशाना साधा है.

"कांग्रेस सरकार नक्सलवाद को रोकने में विफल": मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर सुरजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, देश में आतंकवादियों और नक्सलियों का साहस बढ़ जाता है. कांग्रेस सरकार राज्य में नक्सलवाद को रोकने में विफल रही है. कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा पर काबू पाने में विफल रही है. हाल के दिनों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हमसे दूर कर दिया गया है. कुछ दिन पहले हमारे एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.''

महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम बघेल को घेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर कथित भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्या क्या सपने दिखाए थे और दिया क्या? उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी की चर्चा आज देश विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेवाजी करवाई है. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाला काम करने वालों को आृमाफ करेंगे क्या आप. किसके इशारे पर हुआ, इनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं. पहले सजा आप लोग देंगे, कमल के निशान पर बटन दबा के कड़ी सजा देंगे. यहां सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था.

"ये कका आपका. लोग कहते हैं तीस टके कक्का, खुलेआम सट्टा चला रहे हैं. आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं. छापों में नोटों के बड़े बड़े ढेर मिल रहे हैं. सबूत के साथ. करोड़ों रूपये पकड़े जा रहे हैं. जो घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है, वह टीवी पर आकर कह रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ से ज्यादा रूपये की रिश्वत दी है. अब आपको सबूत की जरूरत है क्या. देने वाला कह रहा है, रूपये मिल रहे हैं, फिर भी ये आपसे वोट मांग रहे हैं. इनको साफ करना पड़ेगा. ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को एक दिन भी सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए. आपको मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा महादेव सट्टेबाजी केस में दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी." - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सीएम भूपेश पर भ्रष्टाचार के आरोप: पीएम मोदी ने आगे कहा, "आप देख रहे हैं, आज यहां के मुख्यमंत्री, उन पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े दिग्गजों ने उनसे किनारा कर लिया है, उन पर लगा आरोप इतने गंभीर हैं. यो आरोप इतने गंभीर हैं, सबूत इतने सटीक हैं कि कांग्रेस से अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस का एक नेता इनके बचाव में नहीं बोल रहा है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि इन्होंने अपने और अपने बच्चों के भलाई के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को डुबो दिया है."

Chhattisgarh Elections 2023 Voting कोंडागांव में मोहन मरकाम, कांकेर में आशाराम नेताम ने डाला वोट
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए वोटिंग, 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting begins छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू

मोदी की गारंटी को लेकर बोले पीएम: पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा जो कहती है, वो कर के दिखाती है. हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. भाजपा ने कहा था हर गरीब के घह शौचालय और गैस कनेक्शन देंगे, भाजपा ने कहा था महिला आरक्षण का कानून बनाएंगे. हमने सारी गारंटी पूरी की है. भाजपा ने कहा था अयोध्या में भव्य राम मंदिर बानाएंगे. ये मोदी है.. अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बनता है और 4 करोड़ गरीबों का घर भी बनता है. मुझे पक्का विश्वास है, इस बार प्रभु राम का ननिहाल भी मोदी को भरपूर आशीर्वाद देगा." लॉकडॉउन के दौरान 80 करोड़ गरीब परिवारों को जो मुफ्त राशन का सामान मिलता है, वह योजना इस साल दिसंबर में पूरी होने वाली थी. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि उन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त में राशन मिलेगा.

पीएम आवास को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों को उनका पक्का घर देने की गारंटी दी है. देश में 4 करोड़ से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार गरीबों को पक्के घर नहीं मिलने दे रही है. मै जोर लगाता रहा, समझाता रहा, लेकिन वो नहीं किया. अब मै आपको कहता हूं कि कांग्रेस की विदाई पक्की है. आपका घर भी पक्का है. आप लिख लीडिए मोदी की गारंटी, यहां भाजपा सरकार बनते ही फिर से मेरा काम शुरु हो जाएगा. आपको पक्का घर देने वाला हूं."

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर उठाए सवाल: पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. हमारी बहन-बेटियां अपराधियों के निशाने पर हैं. आदिवासी परिवारों की कई लड़कियां गायब हो गई हैं. कांग्रेस नेताओं के पास इसका कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में लोगों का त्योहार मनाना कठिन हो गया है.''

छत्तीसगढ़ में पीएम की धुआंधार रैली: इससे पहले पीएम मोदी 05 नवंबर को पीएम मोदी राजनांदगांव दौरे पर आये थे. पीएम मोदी ने राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित किया था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगा था. जिसके बाद पीएम मोदी डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की थी. उससे पहले भी पीएम मोदी 2 नवंबर को दुर्ग और 3 नवंबर को कांकेर में आयोजित चुनावी रैली में शामिल हुए थे.

आपको बता दें कि आज 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के तहत बस्तर और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत अन्य 70 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसके चलते राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है. पीएम मोदी भी इसी क्रम में आज चुनाव प्रचार करने सूरजपुर पहुंचे हैं.

सूरजपुर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर अटैक

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान आज जारी है. इस बीच दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर सूरजपुर पहुंचे हैं. जहां आयोजित बीजेपी की आमसभा को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर काबू पाने में कांग्रेस सरकार को विफल बताया है. इसके साथ ही महादेव सट्टा एप को लेकर भी कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर पीएम ने जमकर निशाना साधा है.

"कांग्रेस सरकार नक्सलवाद को रोकने में विफल": मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर सुरजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, देश में आतंकवादियों और नक्सलियों का साहस बढ़ जाता है. कांग्रेस सरकार राज्य में नक्सलवाद को रोकने में विफल रही है. कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा पर काबू पाने में विफल रही है. हाल के दिनों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हमसे दूर कर दिया गया है. कुछ दिन पहले हमारे एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.''

महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम बघेल को घेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर कथित भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्या क्या सपने दिखाए थे और दिया क्या? उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी की चर्चा आज देश विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेवाजी करवाई है. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाला काम करने वालों को आृमाफ करेंगे क्या आप. किसके इशारे पर हुआ, इनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं. पहले सजा आप लोग देंगे, कमल के निशान पर बटन दबा के कड़ी सजा देंगे. यहां सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था.

"ये कका आपका. लोग कहते हैं तीस टके कक्का, खुलेआम सट्टा चला रहे हैं. आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं. छापों में नोटों के बड़े बड़े ढेर मिल रहे हैं. सबूत के साथ. करोड़ों रूपये पकड़े जा रहे हैं. जो घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है, वह टीवी पर आकर कह रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ से ज्यादा रूपये की रिश्वत दी है. अब आपको सबूत की जरूरत है क्या. देने वाला कह रहा है, रूपये मिल रहे हैं, फिर भी ये आपसे वोट मांग रहे हैं. इनको साफ करना पड़ेगा. ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को एक दिन भी सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए. आपको मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा महादेव सट्टेबाजी केस में दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी." - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

सीएम भूपेश पर भ्रष्टाचार के आरोप: पीएम मोदी ने आगे कहा, "आप देख रहे हैं, आज यहां के मुख्यमंत्री, उन पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े दिग्गजों ने उनसे किनारा कर लिया है, उन पर लगा आरोप इतने गंभीर हैं. यो आरोप इतने गंभीर हैं, सबूत इतने सटीक हैं कि कांग्रेस से अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस का एक नेता इनके बचाव में नहीं बोल रहा है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि इन्होंने अपने और अपने बच्चों के भलाई के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को डुबो दिया है."

Chhattisgarh Elections 2023 Voting कोंडागांव में मोहन मरकाम, कांकेर में आशाराम नेताम ने डाला वोट
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए वोटिंग, 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting begins छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान शुरू

मोदी की गारंटी को लेकर बोले पीएम: पीएम मोदी ने कहा, "भाजपा जो कहती है, वो कर के दिखाती है. हमने कहा था हर गरीब को 5 लाख तक फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी. भाजपा ने कहा था हर गरीब के घह शौचालय और गैस कनेक्शन देंगे, भाजपा ने कहा था महिला आरक्षण का कानून बनाएंगे. हमने सारी गारंटी पूरी की है. भाजपा ने कहा था अयोध्या में भव्य राम मंदिर बानाएंगे. ये मोदी है.. अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बनता है और 4 करोड़ गरीबों का घर भी बनता है. मुझे पक्का विश्वास है, इस बार प्रभु राम का ननिहाल भी मोदी को भरपूर आशीर्वाद देगा." लॉकडॉउन के दौरान 80 करोड़ गरीब परिवारों को जो मुफ्त राशन का सामान मिलता है, वह योजना इस साल दिसंबर में पूरी होने वाली थी. पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि उन सभी परिवारों को अगले पांच सालों तक मुफ्त में राशन मिलेगा.

पीएम आवास को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: पीएम मोदी ने कहा, मोदी ने गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों को उनका पक्का घर देने की गारंटी दी है. देश में 4 करोड़ से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी सरकार गरीबों को पक्के घर नहीं मिलने दे रही है. मै जोर लगाता रहा, समझाता रहा, लेकिन वो नहीं किया. अब मै आपको कहता हूं कि कांग्रेस की विदाई पक्की है. आपका घर भी पक्का है. आप लिख लीडिए मोदी की गारंटी, यहां भाजपा सरकार बनते ही फिर से मेरा काम शुरु हो जाएगा. आपको पक्का घर देने वाला हूं."

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर उठाए सवाल: पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मानव तस्करी और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. हमारी बहन-बेटियां अपराधियों के निशाने पर हैं. आदिवासी परिवारों की कई लड़कियां गायब हो गई हैं. कांग्रेस नेताओं के पास इसका कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में लोगों का त्योहार मनाना कठिन हो गया है.''

छत्तीसगढ़ में पीएम की धुआंधार रैली: इससे पहले पीएम मोदी 05 नवंबर को पीएम मोदी राजनांदगांव दौरे पर आये थे. पीएम मोदी ने राजनांदगांव में आमसभा को संबोधित किया था. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर वोट मांगा था. जिसके बाद पीएम मोदी डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की थी. उससे पहले भी पीएम मोदी 2 नवंबर को दुर्ग और 3 नवंबर को कांकेर में आयोजित चुनावी रैली में शामिल हुए थे.

आपको बता दें कि आज 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. पहले चरण के तहत बस्तर और दुर्ग संभाग के नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत अन्य 70 सीटों पर मतदान होने हैं. जिसके चलते राजनीतिक दल दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है. पीएम मोदी भी इसी क्रम में आज चुनाव प्रचार करने सूरजपुर पहुंचे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.