ETV Bharat / bharat

Raipur News : छत्तीसगढ़ में बढ़ी बजरंग दल से जुड़ने वालों की संख्या, कांग्रेस को आंकड़ों से ऐतराज - छत्तीसगढ़ में बढ़ी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं

पूरे देश मे बजरंग दल का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी बजरंग दल को बैन करना चाहती है, वहीं दूसरी ओर बजरंग दल अपनी जड़ों को मजबूत करने में जुटा है. कर्नाटक में कांग्रेस के बयान के बाद देश के हर राज्यों में लगातार बजरंगियों की संख्या बढ़ रही है. युवा अपनी मर्जी से बजरंग दल से जुड़ रहे हैं.

Number of Bajrang Dal workers increased in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बढ़ी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की संख्या
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:54 PM IST

बजरंग दल पर सियासी संग्राम जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बजरंग दल की स्थिति जानने के लिए ईटीवी भारत ने बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मिश्रा से जानकारी ली. इसमें ये बात सामने आई कि छत्तीसगढ़ में बजरंग दल से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ये मान रही है कि बजरंग दल आरएसएस का विंग है. इस संगठन से कोई भी नहीं जुड़ना चाहता. जो लोग इस संगठन से जुड़े हैं. वो अब किनारा कर रहे हैं. हाल ही में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से बजरंग दल को लेकर बयान आया था कि ''कांग्रेस को 70 साल पहले यह बजरंग दल को बंद कर देना चाहिए था. यदि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बजरंग दल को बैन नहीं करती है तो लोगों का भरोसा कांग्रेस पर से उठ जाएगा.''

बजरंग दल पर कांग्रेस का बयान : कांग्रेस के जनसंचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि "ऐसे लोग जो धार्मिक उन्माद फैलाते हैं, चाहे वह हिंदू धर्म के हों या मुस्लिम धर्म के, जो समाज के लिए विघटनकारी हैं, उनके ऊपर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है. 70 साल पहले बजरंग दल का उदय नहीं हुआ था. बजरंग दल का उदय साठ के दशक में हुआ है. मौलाना मदनी जी को शायद इस बात की जानकारी नहीं है. आजादी के पहले भी कट्टर हिंदू सभा के लोग और मुस्लिम महासभा के लोग कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते थे. लेकिन कांग्रेस देश के सरोकारों की बात करती थी. आज भी कांग्रेस देश है और धर्मनिरपेक्षता की बात करती है."

Politics of religious frenzy will not work
धार्मिक उन्माद की राजनीति नहीं चलेगी

"मुझे नहीं लगता कि शिक्षित और जागरूक लोग इस संगठन से जुड़ना चाहेंगे. बजरंग दल पूरी तरह से आरएसएस का एक विंग है. आरएसएस के लोग बजरंग दल में रहते हैं. बजरंग दल के लोग विश्व हिंदू परिषद में रहते हैं और विश्व हिंदू परिषद के लोग बीजेपी में रहते हैं. तो एक व्यक्ति 7 से 8 संस्थाओं में रहते हैं. इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं. लेकिन पूरे देश में लोग बजरंग दल से किनारा कर रहे हैं. अगर बजरंग दल की बात की जाए तो लोग बजरंगबली के भक्त जरूर हैं लेकिन बजरंग दल से किनारा करते हैं." - धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता

People are moving away from Bajrang Dal
बजरंग दल से लोग दूर हो रहे

क्या है बजरंग दल का जवाब : बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मिश्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "अगर लोगों का जुड़ाव बजरंग दल में नहीं होता तो कर्नाटक में बजरंग दल बैन करने के बात नहीं की जाती. मुख्यमंत्री ने राज्य में भी बजरंग दल को बैन करने पर विचार करने की बात कही थी. यदि बजरंग दल से लोग जुड़ना नहीं चाहते तो वे इस तरह की बातें नहीं होती. लोग बजरंग दल में जुड़कर कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक कम कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी इस तरह की अनाप-शनाप बातें कर रही है.''

"बजरंग दल युवाओं का संगठन है. युवाओं को प्रेरित करने वाला दल है. हिंदू संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करने वाला है. ऐसा देश भर में केवल एक ही संगठन है. हिंदू समाज को सुधारने, हिंदू समाज की रक्षा करने और इसकी संस्कृति को संभाल के रखने के लिए सभी युवा बजरंग दल से जुड़ रहे हैं. प्रदेश में लगभग 500 नए कार्यकर्ता अभी बजरंग दल में जुड़े हैं. अभी कुछ जिलों के आंकड़े बाकी हैं. संपूर्ण जिलों के आंकड़े आने से यह संख्या 500 से बढ़कर हजार हो जाएगी." -ऋषि मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग दल

Bajrang Dal workers increased in Chhattisgarh
बजरंग दल से लोग जुड़ रहे
  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी अमित चिमनानी का कहना है कि "बजरंग दल एक पुराना संगठन है. लगातार सेवा के कार्य और धर्म परिवर्तन को रोकने में बजरंग दल की अहम भूमिका रही है. इन कार्यों को देखकर युवा पीढ़ी आकर्षित होती है. बजरंग दल में जाने के लिए उत्साहित भी दिखती है. बजरंग दल में लगातार सदस्यों के जुड़ने की खबर आ रही है जो की अच्छी बात है."

People praising the works of Bajrang Dal
बजरंग दल के कार्यों की लोग कर रहे तारीफ

बजरंग दल को लेकर कर्नाटक से उपजा छत्तीसगढ़ होते हुए दिल्ली की सियासत को गरमा रहा है. इससे किसे नफा होगा या किसे नुकसान होगा, यह तो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में साफ हो जाएगा.

Bajrang Dal and politics
बजरंग दल और सियासत

बजरंग दल पर सियासी संग्राम जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बजरंग दल की स्थिति जानने के लिए ईटीवी भारत ने बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मिश्रा से जानकारी ली. इसमें ये बात सामने आई कि छत्तीसगढ़ में बजरंग दल से जुड़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ये मान रही है कि बजरंग दल आरएसएस का विंग है. इस संगठन से कोई भी नहीं जुड़ना चाहता. जो लोग इस संगठन से जुड़े हैं. वो अब किनारा कर रहे हैं. हाल ही में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से बजरंग दल को लेकर बयान आया था कि ''कांग्रेस को 70 साल पहले यह बजरंग दल को बंद कर देना चाहिए था. यदि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद बजरंग दल को बैन नहीं करती है तो लोगों का भरोसा कांग्रेस पर से उठ जाएगा.''

बजरंग दल पर कांग्रेस का बयान : कांग्रेस के जनसंचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि "ऐसे लोग जो धार्मिक उन्माद फैलाते हैं, चाहे वह हिंदू धर्म के हों या मुस्लिम धर्म के, जो समाज के लिए विघटनकारी हैं, उनके ऊपर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है. 70 साल पहले बजरंग दल का उदय नहीं हुआ था. बजरंग दल का उदय साठ के दशक में हुआ है. मौलाना मदनी जी को शायद इस बात की जानकारी नहीं है. आजादी के पहले भी कट्टर हिंदू सभा के लोग और मुस्लिम महासभा के लोग कांग्रेस पर सवाल खड़ा करते थे. लेकिन कांग्रेस देश के सरोकारों की बात करती थी. आज भी कांग्रेस देश है और धर्मनिरपेक्षता की बात करती है."

Politics of religious frenzy will not work
धार्मिक उन्माद की राजनीति नहीं चलेगी

"मुझे नहीं लगता कि शिक्षित और जागरूक लोग इस संगठन से जुड़ना चाहेंगे. बजरंग दल पूरी तरह से आरएसएस का एक विंग है. आरएसएस के लोग बजरंग दल में रहते हैं. बजरंग दल के लोग विश्व हिंदू परिषद में रहते हैं और विश्व हिंदू परिषद के लोग बीजेपी में रहते हैं. तो एक व्यक्ति 7 से 8 संस्थाओं में रहते हैं. इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं. लेकिन पूरे देश में लोग बजरंग दल से किनारा कर रहे हैं. अगर बजरंग दल की बात की जाए तो लोग बजरंगबली के भक्त जरूर हैं लेकिन बजरंग दल से किनारा करते हैं." - धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रवक्ता

People are moving away from Bajrang Dal
बजरंग दल से लोग दूर हो रहे

क्या है बजरंग दल का जवाब : बजरंग दल प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मिश्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "अगर लोगों का जुड़ाव बजरंग दल में नहीं होता तो कर्नाटक में बजरंग दल बैन करने के बात नहीं की जाती. मुख्यमंत्री ने राज्य में भी बजरंग दल को बैन करने पर विचार करने की बात कही थी. यदि बजरंग दल से लोग जुड़ना नहीं चाहते तो वे इस तरह की बातें नहीं होती. लोग बजरंग दल में जुड़कर कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक कम कर रहे हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी इस तरह की अनाप-शनाप बातें कर रही है.''

"बजरंग दल युवाओं का संगठन है. युवाओं को प्रेरित करने वाला दल है. हिंदू संस्कृति और सभ्यता की रक्षा करने वाला है. ऐसा देश भर में केवल एक ही संगठन है. हिंदू समाज को सुधारने, हिंदू समाज की रक्षा करने और इसकी संस्कृति को संभाल के रखने के लिए सभी युवा बजरंग दल से जुड़ रहे हैं. प्रदेश में लगभग 500 नए कार्यकर्ता अभी बजरंग दल में जुड़े हैं. अभी कुछ जिलों के आंकड़े बाकी हैं. संपूर्ण जिलों के आंकड़े आने से यह संख्या 500 से बढ़कर हजार हो जाएगी." -ऋषि मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष, बजरंग दल

Bajrang Dal workers increased in Chhattisgarh
बजरंग दल से लोग जुड़ रहे
  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
  3. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी अमित चिमनानी का कहना है कि "बजरंग दल एक पुराना संगठन है. लगातार सेवा के कार्य और धर्म परिवर्तन को रोकने में बजरंग दल की अहम भूमिका रही है. इन कार्यों को देखकर युवा पीढ़ी आकर्षित होती है. बजरंग दल में जाने के लिए उत्साहित भी दिखती है. बजरंग दल में लगातार सदस्यों के जुड़ने की खबर आ रही है जो की अच्छी बात है."

People praising the works of Bajrang Dal
बजरंग दल के कार्यों की लोग कर रहे तारीफ

बजरंग दल को लेकर कर्नाटक से उपजा छत्तीसगढ़ होते हुए दिल्ली की सियासत को गरमा रहा है. इससे किसे नफा होगा या किसे नुकसान होगा, यह तो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में साफ हो जाएगा.

Bajrang Dal and politics
बजरंग दल और सियासत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.