ETV Bharat / bharat

NEET Result : यहां जानें कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स - neet cut-off marks

नीट-यूजी परीक्षा में इस साल क्वालिफाइंग मार्क्स 2020 के मुकाबले कम है. इस साल सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कट-ऑफ 138 अंक निर्धारित की गई है, जबकि 2020 में 147 अंक थी. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए कट-ऑफ 113 अंक से घटकर 108 अंक हो गई है.

NEET Result
NEET Result
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 3:36 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-यूजी) 2021 में तीन उम्मीदवारों - मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका जी नायर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. इन्हें 720 में से 720 अंक मिले हैं. जबकि कुल 12 उम्मीदवारों ने एक साथ 5वीं रैंक साझा किया है, जबकि 21 ने एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर 21वीं रैंक हासिल किया है.

इस साल क्वालिफाइंग मार्क्स (योग्यता अंक) सीमा 2020 के मुकाबले कम है. इस साल सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए योग्यता अंक सीमा या कट-ऑफ 138 अंक निर्धारित की गई है, जबकि 2020 में 147 अंक थी. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए कट-ऑफ 146-113 अंतक से घटकर 137-108 अंक हो गई है.

इसी तरह, सामान्य / ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 129 अंक से घटकर 122 अंक तय की गई है. वहीं, ओबीसी पीडब्ल्यूडी, एससी पीडब्ल्यूडी और एसटी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 108 अंक है.

क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के श्रेणी-वार डेटा

क्वालीफाइंग उम्मीदवारों के श्रेणी-वार (Category-wise) डेटा से पता चलता है कि इस साल 13.12 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 45.6 प्रतिशत ओबीसी और 4.61 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. जबकि पिछले साल 12.8 प्रतिशत, 46.59 प्रतिशत और 4.38 प्रतिशत क्वालीफाई हुए थे.

शीर्ष 10 टॉपर

  1. मृणाल कुटेरी - तेलंगाना
  2. तन्मय गुप्ता - दिल्ली
  3. कार्तिका जी नायर - महाराष्ट्र
  4. अमन कुमार त्रिपाठी - उत्तर प्रदेश
  5. जाशन छाबड़ा - कर्नाटक
  6. दीपक साहू - उत्तर प्रदेश
  7. शुभम अग्रवाल - उत्तर प्रदेश
  8. निखर बंसल - दिल्ली
  9. सुयश अरोड़ा - हरियाणा
  10. मेघन एच.के. - कर्नाटक

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज दस्तावेज

नीट-यूजी के लिए काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी. काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय और साथ ही कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन के दौरान उत्तीर्ण छात्रों को ये दस्तावेज देने होंगे-

  • नीट 2021 एडमिट कार्ड
  • नीट 2021 रिजल्ट या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 के प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 के प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण के लिए)

इस साल, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 15.44 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से लगभग 8.70 लाख ने क्वालीफाई किया है. नीट परीक्षा 13 भाषाओं में 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था.

पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बाजी मारी है. कुल 4,94,806 महिलाओं ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि सफल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3,75,260 है.

परीक्षा में उपस्थित होने वाले 14 में से आठ ट्रांसजेंडरों ने भी नीट उत्तीर्ण किया है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-यूजी) 2021 में तीन उम्मीदवारों - मृणाल कुटेरी, तन्मय गुप्ता और कार्तिका जी नायर ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया. इन्हें 720 में से 720 अंक मिले हैं. जबकि कुल 12 उम्मीदवारों ने एक साथ 5वीं रैंक साझा किया है, जबकि 21 ने एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर 21वीं रैंक हासिल किया है.

इस साल क्वालिफाइंग मार्क्स (योग्यता अंक) सीमा 2020 के मुकाबले कम है. इस साल सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए योग्यता अंक सीमा या कट-ऑफ 138 अंक निर्धारित की गई है, जबकि 2020 में 147 अंक थी. वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी के लिए कट-ऑफ 146-113 अंतक से घटकर 137-108 अंक हो गई है.

इसी तरह, सामान्य / ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 129 अंक से घटकर 122 अंक तय की गई है. वहीं, ओबीसी पीडब्ल्यूडी, एससी पीडब्ल्यूडी और एसटी पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 108 अंक है.

क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के श्रेणी-वार डेटा

क्वालीफाइंग उम्मीदवारों के श्रेणी-वार (Category-wise) डेटा से पता चलता है कि इस साल 13.12 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 45.6 प्रतिशत ओबीसी और 4.61 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. जबकि पिछले साल 12.8 प्रतिशत, 46.59 प्रतिशत और 4.38 प्रतिशत क्वालीफाई हुए थे.

शीर्ष 10 टॉपर

  1. मृणाल कुटेरी - तेलंगाना
  2. तन्मय गुप्ता - दिल्ली
  3. कार्तिका जी नायर - महाराष्ट्र
  4. अमन कुमार त्रिपाठी - उत्तर प्रदेश
  5. जाशन छाबड़ा - कर्नाटक
  6. दीपक साहू - उत्तर प्रदेश
  7. शुभम अग्रवाल - उत्तर प्रदेश
  8. निखर बंसल - दिल्ली
  9. सुयश अरोड़ा - हरियाणा
  10. मेघन एच.के. - कर्नाटक

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज दस्तावेज

नीट-यूजी के लिए काउंसलिंग जल्द ही शुरू होगी. काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय और साथ ही कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन के दौरान उत्तीर्ण छात्रों को ये दस्तावेज देने होंगे-

  • नीट 2021 एडमिट कार्ड
  • नीट 2021 रिजल्ट या रैंक लेटर
  • कक्षा 10 के प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 के प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण के लिए)

इस साल, मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 15.44 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से लगभग 8.70 लाख ने क्वालीफाई किया है. नीट परीक्षा 13 भाषाओं में 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

यह परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक पंजीकृत छात्र चिकित्सा प्रवेश परीक्षा के लिए शामिल हुए थे. इस साल नीट के लिए रिकॉर्ड 16.14 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था.

पिछले वर्षों की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बाजी मारी है. कुल 4,94,806 महिलाओं ने परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि सफल पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3,75,260 है.

परीक्षा में उपस्थित होने वाले 14 में से आठ ट्रांसजेंडरों ने भी नीट उत्तीर्ण किया है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.