ETV Bharat / bharat

Sukma latest news: सुकमा में नक्सलियों का उत्पात, पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में माओवादियों ने लगाई आग

सुरक्षाबलों के नक्सलविरोधी अभियान से नक्सलियों में घबराहट और बेचैनी है. नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा में नक्सली वारदात को अंजाम दिया है. पुल निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे दो वाहनों में नक्सलियों ने आग लगाई है. चिंतलनार मोरपल्ली मार्ग पर निर्माण कार्य हो रहा था. तभी नक्सली यहां पहुंचे और वाहनों में आग लगा दी.Naxalite terror in Bastar

Naxalites set fire to vehicles in Sukma
सुकमा में नक्सलियों ने की आगजनी
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 6:19 PM IST

सुकमा: सुकमा सहित पूरे बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली बैकफुट पर हैं. कई जगह तो सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. इस बात से भी नक्सलियों में हताशा और बेचैनी है. जिसकी वजह से शनिवार को नक्सलियों ने सुकमा में उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने सड़क और पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाई है.

पुलिया निर्माण में लगे दो वाहनों में लगाई आग: शनिवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्र में पुलिया निर्माण कार्य में लगे 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है. लेकिन सूत्रों से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि आगजनी के दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट भी की है. हालांकि मारपीट की पुष्टि पुलिस अधिकारियों की तरफ से अब तक नहीं की गई है.

चिंतलनार इलाके में नक्सलियों ने मचाया उत्पात: मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोत्तागुड़ा सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था. इस सड़क निर्माण कार्य में पिकअप वाहन और ट्रैक्टर की मदद से पानी की टंकी में पानी भरकर सप्लाई की जा रही थी. इसी दौरान आधे दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों से ही डीजल निकालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: सुकमा में सहायक आरक्षक की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

आगजनी के बाद नक्सली जंगल की ओर भागे: इस घटना के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए. इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "नक्सलियों ने आगजनी की है. इस घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आईईडी लगाते तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नक्सली के ऊपर सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था."

सुकमा: सुकमा सहित पूरे बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली बैकफुट पर हैं. कई जगह तो सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. इस बात से भी नक्सलियों में हताशा और बेचैनी है. जिसकी वजह से शनिवार को नक्सलियों ने सुकमा में उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने सड़क और पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में आग लगाई है.

पुलिया निर्माण में लगे दो वाहनों में लगाई आग: शनिवार को नक्सलियों ने सुकमा जिले के अंदरूनी क्षेत्र में पुलिया निर्माण कार्य में लगे 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है. लेकिन सूत्रों से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि आगजनी के दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट भी की है. हालांकि मारपीट की पुष्टि पुलिस अधिकारियों की तरफ से अब तक नहीं की गई है.

चिंतलनार इलाके में नक्सलियों ने मचाया उत्पात: मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोत्तागुड़ा सड़क पर पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा था. इस सड़क निर्माण कार्य में पिकअप वाहन और ट्रैक्टर की मदद से पानी की टंकी में पानी भरकर सप्लाई की जा रही थी. इसी दौरान आधे दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों से ही डीजल निकालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: सुकमा में सहायक आरक्षक की हत्या, नक्सली वारदात की आशंका

आगजनी के बाद नक्सली जंगल की ओर भागे: इस घटना के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए. इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "नक्सलियों ने आगजनी की है. इस घटना के बाद सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने आईईडी लगाते तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नक्सली के ऊपर सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.