ETV Bharat / bharat

Nagaland Hornbill : मृतकों के सम्मान में सरकार ने रद्द किया त्योहार - Nagaland police firing

नगालैंड सरकार ने हॉर्नबिल फेस्टिवल (Nagaland Hornbill cancelled) रद्द कर दिया है. सरकार ने कहा कि नगालैंड के मोन जिले में हुई गोलीबारी के दौरान हुई लोगों की मौत के बाद सरकार ने हॉर्नबिल त्योहार रद्द करने का फैसला लिया है.

nagaland cm
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:45 PM IST

कोहिमा : नगालैंड में हॉर्नबिल फेस्टिवल (Nagaland Hornbill cancelled) रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की सरकार ने मृतकों के सम्मान में हॉर्नबिल त्योहार रद्द करने का एलान किया है. सरकार ने एक बयान में कहा कि मोन जिले के ओटिंग में जिन लोगों की मौत हुई है उनके सम्मान में 2021 का हॉर्नबिल त्योहार रद्द किया जा रहा है.

हॉर्नबिल फेस्टिवल पर नगालैंड सरकार ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना और मृतकों के सम्मान में हॉर्नबिल फेस्टिवल-2021 के तहत सभी आयोजन आधिकारिक तौर पर रद्द किए जाते हैं. मंगलवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के मंत्रिमंडल ने सेना की कार्रवाई में 14 आम नागरिकों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप हॉर्नबिल उत्सव को समाप्त करने का फैसला लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून रद्द करने की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखने का भी फैसला किया है.

nagaland hornbill cancelled
नगालैंड सरकार ने रद्द किया हॉर्नबिल फेस्टिवल

राज्य का सबसे बड़ा पर्यटन आधारित मनोरंजन कार्यक्रम 10 दिवसीय हॉर्नबिल उत्सव राजधानी के समीप किसामा में नगा हेरिटेज गांव में आयोजित किया गया था. यह उत्सव 10 दिसंबर को खत्म होना था. राज्य सरकार ने आयोजन स्थल पर कार्यक्रम रद्द कर दिया. पूर्वी नगालैंड और राज्य के अन्य हिस्सों की कई जनजातियों ने भी मोन जिले में आम नागरिकों की मौत पर सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया.

रियो ने सोमवार को मोन शहर में 14 आम नागरिकों के अंतिम संस्कार में भाग लेते हुए अफस्पा (AFSPA) को निरस्त करने की मांगों का समर्थन किया. बता दें कि AFSPA कानून 'अशांत इलाकों' में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देता है.

इसके अलावा नगालैंड के शीर्ष आदिवासी निकाय कोन्याक यूनियन (केयू) ने सेना की कार्रवाई में नागरिकों की मौत के विरोध में मंगलवार को मोन जिले में दिन भर के बंद का आह्वान किया और अगले दिन से सात दिनों के शोक की घोषणा की.

केयू ने सुरक्षा बलों से सात दिनों के शोक की अवधि में कोन्याक क्षेत्र में गश्त नहीं करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही संगठन ने चेतावनी दी कि यदि कानून का प्रवर्तन करने इसका पालन नहीं करते हैं, तो वे 'किसी भी अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार होंगे.'

केयू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे एक पत्र में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का अनुरोध भी किया है. इसमें ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के दो सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की गई है. इसके साथ ही केयू ने घटना में शामिल सैनिकों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करने का आग्रह किया है.

केयू ने मांग की कि नागरिकों की रक्षा करने में विफल रहने के कारण 27 असम राइफल्स तुरंत मोन को खाली कर दे तथा सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून को पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र से हटाया जाए. केयू के अध्यक्ष होइंग कोन्याक ने कहा, 'हमने मंगलवार को मोन जिले में एक दिन का बंद रखा है. यह शांतिपूवर्क चल रहा है. हमने बुधवार से सात दिनों के शोक की भी घोषणा की है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कोन्याक ने कहा, 'इस क्षण में, हम उनके बयान को स्वीकार करने या खारिज करने की स्थिति में नहीं हैं. हम अपने लोगों की नृशंस हत्या से दुखी हैं. असम में इलाज करा रहे दो लोगों के होश में आने के बाद ही पता लगेगा कि वास्तव में क्या हुआ.'

सेना ने नागरिकों की पहचाना नहीं, शवों को 'छिपाने' का प्रयास !

नगालैंड गोलीबारी से जुड़ी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को एक पिकअप ट्रक पर गोलीबारी करने से पहले सेना ने उसमें सवार लोगों की पहचान करने की कोई कोशिश नहीं की थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) टी जॉन लोंगकुमेर और आयुक्त रोविलातुओ मोर की संयुक्त रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

दोनों शीर्ष अधिकारियों ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि ग्रामीणों ने पाया कि सेना के विशेष बल छह लोगों के शव अपने आधार शिविर में ले जाने के इरादे से लपेटकर, एक पिकअप वैन में डालकर 'छिपाने' की कोशिश कर रहे थे.

राज्य सरकार को रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया, 'चार दिसंबर को शाम चार बजकर 10 मिनट के आसपास, आठ ग्रामीण तिरु स्थित कोयले की एक खान से पिकअप ट्रक में घर लौट रहे थे, उन पर आचनक ही सुरक्षा बलों (कथित तौर पर, असम में स्थित 21 वीं पैरा स्पेशल फोर्स) ने घात लगाकर हमला किया और उनकी हत्या की. वस्तुत: उनकी पहचान करने की कोई कोशिश नहीं की गई थी.'

अधिकारियों ने बताया कि सभी ग्रामीण निहत्थे थे और कोयले की खान में काम करते थे. उनमें से छह की मौत मौके पर ही हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि गोलियां की आवाज सुन कर ग्रामीण मौक पर पहुंचे. 'घटनास्थाल पर पहुंचने पर, उन्होंने एक पिकअप ट्रक देखा और विशेष बल के कर्मी छह शवों को लपेटकर उन्हें ट्रक (टाटा मोबाइल) में चढ़ा रहे थे, वे जाहिरा तौर पर शवों को उनके आधार शिविर ले जाने के इरादे से ऐसा कर रहे थे.'

रिपोर्ट में कहा गया कि शवों को तिरपाल में लिपटा देख गांववालों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हो गई. गुस्साए लोगों ने सुरक्षा बलों के तीन वाहनों में आग लगा दी.

उन्होंने कहा, 'हंगामे में, सुरक्षा बलों ने फिर गांववालों पर गोलियां चलाईं, जिससे सात और ग्रामीण मारे गए. चश्मदीदों ने पुष्टि की है कि विशेष बलों के जवानों ने घटनास्थल से असम की ओर भागते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं और यहां तक कि रास्ते में कोयला खदान की झोपड़ियों पर भी उन्होंने गोलीबारी की.'

गौरतलब है कि नगालैंड हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में कहा था कि सरकार हिंसा की निंदा करती है. शाह ने कहा था कि सुरक्षाबलों से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई के दौरान नागरिकों की जान न जाए. शाह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी एक महीने में रिपोर्ट देगी.

गृह मंत्री अमित शाह (Nagaland firing Amit Shah statement) ने लोक सभा में शाह ने नागरिकों की मौत पर दुख भी जताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान नागरिकों की मौत न हो.

यह भी पढ़ें- Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट

अमित शाह ने बताया था कि सेना को मोन जिले (Mon District Nagaland) के ओटिंग (Oting) में चरमपंथियों की गतिविधि की सूचना मिली थी. इसी आधार पर 21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में घात लगाकर हमला किया (commandos laid ambush). एक वाहन वहां पहुंचा, उसे रुकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने की कोशिश की. वाहन चरमपंथियों को ले जा रहा है, ऐसा संदेह होने पर, गाड़ी पर गोलीबारी की गई. फायरिंग के दौरान वाहन में सवार 8 लोगों में से 6 की मौत हो गई.

नगालैंड गोलीबारी पर यह खबरें भी पढ़ें-

गौरतलब है कि नगालैंड में पुलिस (Nagaland police firing) ने ओटिंग में गोलीबारी पर कहा था कि राज्य के मोन जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी (Mon Nagaland violence) में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई थी.

कोहिमा : नगालैंड में हॉर्नबिल फेस्टिवल (Nagaland Hornbill cancelled) रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की सरकार ने मृतकों के सम्मान में हॉर्नबिल त्योहार रद्द करने का एलान किया है. सरकार ने एक बयान में कहा कि मोन जिले के ओटिंग में जिन लोगों की मौत हुई है उनके सम्मान में 2021 का हॉर्नबिल त्योहार रद्द किया जा रहा है.

हॉर्नबिल फेस्टिवल पर नगालैंड सरकार ने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना और मृतकों के सम्मान में हॉर्नबिल फेस्टिवल-2021 के तहत सभी आयोजन आधिकारिक तौर पर रद्द किए जाते हैं. मंगलवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के मंत्रिमंडल ने सेना की कार्रवाई में 14 आम नागरिकों की मौत के खिलाफ प्रदर्शन स्वरूप हॉर्नबिल उत्सव को समाप्त करने का फैसला लिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून रद्द करने की मांग करते हुए केंद्र को पत्र लिखने का भी फैसला किया है.

nagaland hornbill cancelled
नगालैंड सरकार ने रद्द किया हॉर्नबिल फेस्टिवल

राज्य का सबसे बड़ा पर्यटन आधारित मनोरंजन कार्यक्रम 10 दिवसीय हॉर्नबिल उत्सव राजधानी के समीप किसामा में नगा हेरिटेज गांव में आयोजित किया गया था. यह उत्सव 10 दिसंबर को खत्म होना था. राज्य सरकार ने आयोजन स्थल पर कार्यक्रम रद्द कर दिया. पूर्वी नगालैंड और राज्य के अन्य हिस्सों की कई जनजातियों ने भी मोन जिले में आम नागरिकों की मौत पर सभी गतिविधियों को निलंबित कर दिया.

रियो ने सोमवार को मोन शहर में 14 आम नागरिकों के अंतिम संस्कार में भाग लेते हुए अफस्पा (AFSPA) को निरस्त करने की मांगों का समर्थन किया. बता दें कि AFSPA कानून 'अशांत इलाकों' में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार देता है.

इसके अलावा नगालैंड के शीर्ष आदिवासी निकाय कोन्याक यूनियन (केयू) ने सेना की कार्रवाई में नागरिकों की मौत के विरोध में मंगलवार को मोन जिले में दिन भर के बंद का आह्वान किया और अगले दिन से सात दिनों के शोक की घोषणा की.

केयू ने सुरक्षा बलों से सात दिनों के शोक की अवधि में कोन्याक क्षेत्र में गश्त नहीं करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही संगठन ने चेतावनी दी कि यदि कानून का प्रवर्तन करने इसका पालन नहीं करते हैं, तो वे 'किसी भी अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार होंगे.'

केयू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे एक पत्र में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का अनुरोध भी किया है. इसमें ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के दो सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की गई है. इसके साथ ही केयू ने घटना में शामिल सैनिकों की पहचान करने तथा उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करने का आग्रह किया है.

केयू ने मांग की कि नागरिकों की रक्षा करने में विफल रहने के कारण 27 असम राइफल्स तुरंत मोन को खाली कर दे तथा सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून को पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र से हटाया जाए. केयू के अध्यक्ष होइंग कोन्याक ने कहा, 'हमने मंगलवार को मोन जिले में एक दिन का बंद रखा है. यह शांतिपूवर्क चल रहा है. हमने बुधवार से सात दिनों के शोक की भी घोषणा की है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर कोन्याक ने कहा, 'इस क्षण में, हम उनके बयान को स्वीकार करने या खारिज करने की स्थिति में नहीं हैं. हम अपने लोगों की नृशंस हत्या से दुखी हैं. असम में इलाज करा रहे दो लोगों के होश में आने के बाद ही पता लगेगा कि वास्तव में क्या हुआ.'

सेना ने नागरिकों की पहचाना नहीं, शवों को 'छिपाने' का प्रयास !

नगालैंड गोलीबारी से जुड़ी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को एक पिकअप ट्रक पर गोलीबारी करने से पहले सेना ने उसमें सवार लोगों की पहचान करने की कोई कोशिश नहीं की थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) टी जॉन लोंगकुमेर और आयुक्त रोविलातुओ मोर की संयुक्त रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

दोनों शीर्ष अधिकारियों ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि ग्रामीणों ने पाया कि सेना के विशेष बल छह लोगों के शव अपने आधार शिविर में ले जाने के इरादे से लपेटकर, एक पिकअप वैन में डालकर 'छिपाने' की कोशिश कर रहे थे.

राज्य सरकार को रविवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया, 'चार दिसंबर को शाम चार बजकर 10 मिनट के आसपास, आठ ग्रामीण तिरु स्थित कोयले की एक खान से पिकअप ट्रक में घर लौट रहे थे, उन पर आचनक ही सुरक्षा बलों (कथित तौर पर, असम में स्थित 21 वीं पैरा स्पेशल फोर्स) ने घात लगाकर हमला किया और उनकी हत्या की. वस्तुत: उनकी पहचान करने की कोई कोशिश नहीं की गई थी.'

अधिकारियों ने बताया कि सभी ग्रामीण निहत्थे थे और कोयले की खान में काम करते थे. उनमें से छह की मौत मौके पर ही हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अधिकारियों ने रिपोर्ट में बताया कि गोलियां की आवाज सुन कर ग्रामीण मौक पर पहुंचे. 'घटनास्थाल पर पहुंचने पर, उन्होंने एक पिकअप ट्रक देखा और विशेष बल के कर्मी छह शवों को लपेटकर उन्हें ट्रक (टाटा मोबाइल) में चढ़ा रहे थे, वे जाहिरा तौर पर शवों को उनके आधार शिविर ले जाने के इरादे से ऐसा कर रहे थे.'

रिपोर्ट में कहा गया कि शवों को तिरपाल में लिपटा देख गांववालों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़प हो गई. गुस्साए लोगों ने सुरक्षा बलों के तीन वाहनों में आग लगा दी.

उन्होंने कहा, 'हंगामे में, सुरक्षा बलों ने फिर गांववालों पर गोलियां चलाईं, जिससे सात और ग्रामीण मारे गए. चश्मदीदों ने पुष्टि की है कि विशेष बलों के जवानों ने घटनास्थल से असम की ओर भागते हुए अंधाधुंध गोलियां चलाईं और यहां तक कि रास्ते में कोयला खदान की झोपड़ियों पर भी उन्होंने गोलीबारी की.'

गौरतलब है कि नगालैंड हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा में कहा था कि सरकार हिंसा की निंदा करती है. शाह ने कहा था कि सुरक्षाबलों से सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई के दौरान नागरिकों की जान न जाए. शाह ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी एक महीने में रिपोर्ट देगी.

गृह मंत्री अमित शाह (Nagaland firing Amit Shah statement) ने लोक सभा में शाह ने नागरिकों की मौत पर दुख भी जताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियान चलाने के दौरान नागरिकों की मौत न हो.

यह भी पढ़ें- Nagaland firing : गृह मंत्री अमित शाह ने हिंसा पर जताया दुख, SIT एक महीने में देगी रिपोर्ट

अमित शाह ने बताया था कि सेना को मोन जिले (Mon District Nagaland) के ओटिंग (Oting) में चरमपंथियों की गतिविधि की सूचना मिली थी. इसी आधार पर 21 कमांडो ने संदिग्ध इलाके में घात लगाकर हमला किया (commandos laid ambush). एक वाहन वहां पहुंचा, उसे रुकने का इशारा किया लेकिन उसने भागने की कोशिश की. वाहन चरमपंथियों को ले जा रहा है, ऐसा संदेह होने पर, गाड़ी पर गोलीबारी की गई. फायरिंग के दौरान वाहन में सवार 8 लोगों में से 6 की मौत हो गई.

नगालैंड गोलीबारी पर यह खबरें भी पढ़ें-

गौरतलब है कि नगालैंड में पुलिस (Nagaland police firing) ने ओटिंग में गोलीबारी पर कहा था कि राज्य के मोन जिले में सुरक्षाबलों की गोलीबारी (Mon Nagaland violence) में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यह गलत पहचान का मामला है. इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई थी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.