उज्जैन। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने का सबसे अधिक उत्साह उनके गृह नगर उज्जैन में देखा जा रहा है. यहां एक और उनके समर्थकों ने पूरे शहर को पोस्टरो सें पाट दिया है. वहीं, बुधवार तड़के बड़ी संख्या में समर्थक शपथ विधि समारोह देखने के लिए भोपाल भी पहुंचे. इन्हीं में एक समर्थक ने तो अपने रेस्टोरेंट पर डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में दिन भर के लिए चाय निशुल्क कर दी. इस दौरान चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
![Tea free for one day in Ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2023/mp-ujj-02-chai-cm-mp10029_13122023120608_1312f_1702449368_883.jpg)
समर्थक ने मुफ्त में पिलाई चाय: उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ, मोहन यादव के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह भले ही भोपाल में हुआ. लेकिन उत्सव का माहौल उज्जैन में दिखाई दिया. उनके समर्थकों ने जहां पूरे शहर में बधाई संदेश देते हुए पोस्टर लगा दिए. वहीं, बड़ी संख्या में बुधवार तड़के शपथ समारोह के लिए भोपाल भी रवाना हो गए. खास बात तो यह है कि डॉ. यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में उनके समर्थक आशीष राठौर ने घास मंडी स्थित अपनी हरिओम रेस्टोरेंट पर आज के दिन चाय पूरी तरह मुक्त कर दी.
![g](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2023/mp-ujj-02-chai-cm-mp10029_13122023120608_1312f_1702449368_921.jpg)
Also Read: |
मोहन यादव ने उज्जैन का नाम किया रोशन: आशीष राठौर ने बताया कि ''देश के प्रधानमंत्री चाय वाले हैं, मोहन यादव भी संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने से शहर का नाम रोशन हुआ और विकास की राह खुली है. इसलिए आज दिन भर में 300 लीटर दूध की चाय मुक्त में शहर वासी को पिलाएंगे.'' पूर्व में भी वे विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन करते रहे हैं. हरिओम रेस्टोरेंट में जहां डॉ. मोहन यादव के मुख्य्मंत्री बनने पर मुक्त में चाय पिलाई जा रही है.