ETV Bharat / bharat

यह है जबरा फैन! मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने की ऐसी खुशी... समर्थक ने उज्जैन में एक दिन के लिए चाय की मुफ्त

Ujjain Free Tea: उज्जैन में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के चाहने वालों की कमी नहीं है. आज शपथ ग्रहण के दौरान मोहन यादव के समर्थक ने अपने होटल पर दिन भर के लिए चाय फ्री कर दी. जिसके बाद से चाय के होटल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Free tea in Ujjain after Mohan Yadav CM
मोहन यादव के सीएम बनने पर उज्जैन में चाय मुफ्त
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:55 PM IST

मोहन यादव के सीएम बनने पर उज्जैन में एक दिन के लिए चाय की मुफ्त

उज्जैन। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने का सबसे अधिक उत्साह उनके गृह नगर उज्जैन में देखा जा रहा है. यहां एक और उनके समर्थकों ने पूरे शहर को पोस्टरो सें पाट दिया है. वहीं, बुधवार तड़के बड़ी संख्या में समर्थक शपथ विधि समारोह देखने के लिए भोपाल भी पहुंचे. इन्हीं में एक समर्थक ने तो अपने रेस्टोरेंट पर डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में दिन भर के लिए चाय निशुल्क कर दी. इस दौरान चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Tea free for one day in Ujjain
मोहन यादव के सीएम बनने पर उज्जैन में चाय मुफ्त

समर्थक ने मुफ्त में पिलाई चाय: उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ, मोहन यादव के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह भले ही भोपाल में हुआ. लेकिन उत्सव का माहौल उज्जैन में दिखाई दिया. उनके समर्थकों ने जहां पूरे शहर में बधाई संदेश देते हुए पोस्टर लगा दिए. वहीं, बड़ी संख्या में बुधवार तड़के शपथ समारोह के लिए भोपाल भी रवाना हो गए. खास बात तो यह है कि डॉ. यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में उनके समर्थक आशीष राठौर ने घास मंडी स्थित अपनी हरिओम रेस्टोरेंट पर आज के दिन चाय पूरी तरह मुक्त कर दी.

g
पोस्टरों से पटा उज्जैन

Also Read:

मोहन यादव ने उज्जैन का नाम किया रोशन: आशीष राठौर ने बताया कि ''देश के प्रधानमंत्री चाय वाले हैं, मोहन यादव भी संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने से शहर का नाम रोशन हुआ और विकास की राह खुली है. इसलिए आज दिन भर में 300 लीटर दूध की चाय मुक्त में शहर वासी को पिलाएंगे.'' पूर्व में भी वे विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन करते रहे हैं. हरिओम रेस्टोरेंट में जहां डॉ. मोहन यादव के मुख्य्मंत्री बनने पर मुक्त में चाय पिलाई जा रही है.

मोहन यादव के सीएम बनने पर उज्जैन में एक दिन के लिए चाय की मुफ्त

उज्जैन। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने का सबसे अधिक उत्साह उनके गृह नगर उज्जैन में देखा जा रहा है. यहां एक और उनके समर्थकों ने पूरे शहर को पोस्टरो सें पाट दिया है. वहीं, बुधवार तड़के बड़ी संख्या में समर्थक शपथ विधि समारोह देखने के लिए भोपाल भी पहुंचे. इन्हीं में एक समर्थक ने तो अपने रेस्टोरेंट पर डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में दिन भर के लिए चाय निशुल्क कर दी. इस दौरान चाय पीने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Tea free for one day in Ujjain
मोहन यादव के सीएम बनने पर उज्जैन में चाय मुफ्त

समर्थक ने मुफ्त में पिलाई चाय: उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ, मोहन यादव के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह भले ही भोपाल में हुआ. लेकिन उत्सव का माहौल उज्जैन में दिखाई दिया. उनके समर्थकों ने जहां पूरे शहर में बधाई संदेश देते हुए पोस्टर लगा दिए. वहीं, बड़ी संख्या में बुधवार तड़के शपथ समारोह के लिए भोपाल भी रवाना हो गए. खास बात तो यह है कि डॉ. यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की खुशी में उनके समर्थक आशीष राठौर ने घास मंडी स्थित अपनी हरिओम रेस्टोरेंट पर आज के दिन चाय पूरी तरह मुक्त कर दी.

g
पोस्टरों से पटा उज्जैन

Also Read:

मोहन यादव ने उज्जैन का नाम किया रोशन: आशीष राठौर ने बताया कि ''देश के प्रधानमंत्री चाय वाले हैं, मोहन यादव भी संघर्ष करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उनके मुख्यमंत्री बनने से शहर का नाम रोशन हुआ और विकास की राह खुली है. इसलिए आज दिन भर में 300 लीटर दूध की चाय मुक्त में शहर वासी को पिलाएंगे.'' पूर्व में भी वे विशेष अवसरों पर ऐसे आयोजन करते रहे हैं. हरिओम रेस्टोरेंट में जहां डॉ. मोहन यादव के मुख्य्मंत्री बनने पर मुक्त में चाय पिलाई जा रही है.

Last Updated : Dec 13, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.