राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को और मजबूती देने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए. राजनांदगांव के ठेकवा गांव में कांग्रेस ने भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया. यह दूसरा सम्मेलन था जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया. कांग्रेस पार्टी की तरफ से मिशन 2023 और मिशन 2024 दोनों को धार देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी और पीएम मोदी पर सीधा हमला किया.
खड़गे ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार है. दलितों की सरकार है. पिछड़ों की सरकार है. एसटी वर्ग की सरकार है. किसानों की सरकार है. यहां के लोग मासूम है. यहां के लोग अपने काम में बिजी रहते हैं. वह दूसरे के काम में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. ये मोदी का गुजरात मॉडल नहीं है. यह भूपेश बघेल का मंत्रिमंडल है. यहां की जनता भोली है. इसलिए पीएम मोदी शायद यहां आकर नहीं देखते हैं. वो सिर्फ भाषण करके चलते जाते हैं. मोदी जी सिर्फ अकेले भाषण करते हैं. वह किसी की बात नहीं सुनते हैं. सिर्फ अपनी बात करके चले जाते हैं"
"चुनाव आने पर ही बीजेपी नेता छत्तीसगढ़ आ रहे": मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि" जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही मोदी जी, नड्डा साहब और शाह जी लोगों का हालचाल लेने आ रहे हैं. लेकिन चुनाव से पहले ये कभी लोगों का हाल पूछने नहीं .पहले मोदी जी भाइयों और बहनों बोलकर जनता को संबोधित करते थे. अब यह परिवारजनों बोलकर संबोधित कर रहे हैं. लोगों को क्या केंद्र सरकार की तरफ से देना है इस बारे में लोगों से कभी इन्होंने पूछा नहीं. रमन सिंह की सरकार के दौरान यह यहां क लोगों को पूछकर योजनाएं देते थे. लेकिन अभी गरीबों की सरकार में यह नहीं पूछ रहे हैं. इसलिए इनका छत्तीसगढ़ की ओर ध्यान नहीं है"
मणिपुर हिंसा और जी 20 सम्मेलन के बहाने बोला हमला: मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में मणिपुर दंगे और जी 20 सम्मेलन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि" मणिपुर में दंगे चल रहे, मणिपुर की तरफ ये नहीं झांक रहे. यहां जी 20 में हर जगह हर खंभे पर मोदी की फोटो है. दिल्ली में हर खंभे के ऊपर मोदी की फोटो है. गांधीजी, नेहरु की फोटो नहीं है. प्रधानमंत्री बने हैं इसका मतलब यह नहीं कि सबकुछ उन्हीं का है."
भारत को तोड़ने का लगाया आरोप: मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया गठबंधन के बहाने भी पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि" हम 2024 में इंडिया गठबंधन बनाकर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.संविधान में है इंडिया मीन्स भारत. भारत से हम इतना प्रेम करते हैं कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी ने जो यात्रा की उसका नाम भी भारत जोड़ो यात्रा रखा गया. हम भारत जोड़ने में लगे हैं आप भारत को टुकड़े टुकड़े करने में लगे हैं. स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, शाइनिंग इंडिया, पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया ये सब नाम किसने दिया. यह सब नाम मोदी ने दिया लेकिन जब हम इंडिया बोल रहे हैं तो उनको आपत्ति हो रही है. इस मानसिकता के खिलाफ भी हमें लड़ना है. पंडित नेहरू के नाम पर जो म्यूजियम था. उसका नाम बदल डाला."
शायरी से खड़गे ने खत्म किया भाषण: मल्लिकार्जुन खड़गे ने शायरी के जरिए अपना भाषण खत्म किया. उन्होंने इस शायरी के माध्यम से भी पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि" गरीबों को फक्त उपदेश की घूटी पिलाते हो, बड़े आराम से तुम चैन की बंसी बजाते हो, नजर आती नहीं गरीब की आंखों में खुशहाली, कहां तुम रात दिन उन्हें झूठे सपने दिखाते हो"
कांग्रेस पार्टी और खड़गे के आरोपों पर बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार है. जाहिर है चुनावी साल में जो आरोप कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के ऊपर लगाए हैं. उसका जवाब जरूर आएगा.