ETV Bharat / bharat

Kerala News: तिरुनवाया मलप्पुरम में राज्य की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, कुछ दिनों पहले ही पीएम ने दी थी हरी झंडी - केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

केरल के मलप्पुरम में राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि बीते 25 अप्रैल को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

Stone pelting on Vande Bharat Express
वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:59 PM IST

मलप्पुरम: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केरल को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया है. अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. जानकारी के अनुसार केरल के मलप्पुरम के तिरुनवाया स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया. इस पथराव में ट्रेन के शीशे टूट गए. जब ट्रेन ने तिरूर स्टेशन को छोड़ा था और तिरुनवाया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया.

तिरूर पुलिस ने जानकारी दी कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शोरनूर में ट्रेन का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया. रेलवे ने जानकारी दी है कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है और केवल एक छोटा निशान पड़ा है. रेलवे ने घोषणा की है कि पथराव के बाद वंदेभारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

केरल में वंदे भारत यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर इस तरह की घटना सामने आई है. वंदेभारत की आधिकारिक यात्रा तब शुरू हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से वंदे भारत को रवाना किया था. मोदी ने सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

पढ़ें: 'The Kerala Story' पर टिप्पणी करने वालों पर अदा शर्मा ने किया React, कहा- फिल्म में केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले, उन्होंने ट्रेन की एक कोच के अंदर स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत की थी. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी ट्रेन के अंदर छात्रों के साथ बातचीत करते हुए मोदी के साथ मौजूद थे. बच्चों ने इस दौरान मोदी को उनके द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वंदे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाईं.

(एजेंसी इनपुट)

मलप्पुरम: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में केरल को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया है. अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. जानकारी के अनुसार केरल के मलप्पुरम के तिरुनवाया स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया. इस पथराव में ट्रेन के शीशे टूट गए. जब ट्रेन ने तिरूर स्टेशन को छोड़ा था और तिरुनवाया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया.

तिरूर पुलिस ने जानकारी दी कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस बीच आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शोरनूर में ट्रेन का प्रारंभिक निरीक्षण किया गया. रेलवे ने जानकारी दी है कि कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है और केवल एक छोटा निशान पड़ा है. रेलवे ने घोषणा की है कि पथराव के बाद वंदेभारत में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

केरल में वंदे भारत यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों के भीतर इस तरह की घटना सामने आई है. वंदेभारत की आधिकारिक यात्रा तब शुरू हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन से वंदे भारत को रवाना किया था. मोदी ने सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

पढ़ें: 'The Kerala Story' पर टिप्पणी करने वालों पर अदा शर्मा ने किया React, कहा- फिल्म में केरल के बारे में कुछ भी अपमानजनक नहीं

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले, उन्होंने ट्रेन की एक कोच के अंदर स्कूली बच्चों के एक समूह के साथ बातचीत की थी. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी ट्रेन के अंदर छात्रों के साथ बातचीत करते हुए मोदी के साथ मौजूद थे. बच्चों ने इस दौरान मोदी को उनके द्वारा बनाई गई प्रधानमंत्री और वंदे भारत एक्सप्रेस की पेंटिंग भी दिखाईं.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.