ETV Bharat / bharat

Aam Aadmi Party Guarantee Card In Chhattisgarh: 300 यूनिट फ्री बिजली और नवंबर तक का बकाया माफ, जानिए युवाओं महिलाओं को केजरीवाल ने क्या गारंटी दी ? - Aam Aadmi Party Guarantee Card In Chhattisgarh

Aam Aadmi Party Guarantee Card छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में पूरे दमखम के साथ उतर चुकी है. दिल्ली और पंजाब माॅडल को सामने रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने छ्त्तीसगढ़ के लोगों को लिए 10 गारंटी दी है. अपने काम के दम पर लोगों से एक बार मौका देने की भी अपील की. Kejriwal Guarantee In Chhattisgarh

Aam Aadmi Party Guarantee Card
अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के लिए दी 10 गारंटी
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 4:13 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 8:21 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने छ्त्तीसगढ़ के लोगों को लिए 10 गारंटी दी

रायपुर: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जैन मानस भवन रायपुर के चुनावी सभा में बड़ा ऐलान किया. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, नवंबर तक के सारे बिजली बकाया माफ करने की घोषणा अरविंद केजरीवाल ने की. युवाओं को नौकरी मिलने तक 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और महिला सशक्तिकरण के लिए 18 साल से ऊपर की लड़कियों को हर महीने 1000 देने की भी बात कही. दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सरकारी और प्राइवेट नौकरी, बेहतर शिक्षा के साथ ही दवा जांच और इलाज फ्री करने जैसी 10 गारंटी ली है.

दूसरी पार्टियों पर तंज, घोषणापत्र नहीं गारंटी: अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड पेश करते हुए कहा, "वो झूठ बोलते हैं. इसलिए उनकी गारंटी अलग है और केजरीवाल की गारंटी अलग है. हमारी सरकार बनी तो एक एक वादा पूरा करेंगे. दूसरी पार्टी के लोग साढ़े चार साल काम नहीं करते और आखिरी के छह महीने में कुछ कर देते हैं. लेकिन हम ऐसे नहीं है. पंजाब में चुनाव हुए डेढ़ साल ही हुए हैं और वहां हमने 6 से 7 वादे पूरे भी कर दिए. ये हमारा घोषणापत्र नहीं है, केजरीवाल की 10 गारंटी है, जिसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दूंगा." इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आम आदमी की गारंटी को फ्री की रेवड़ी बताए जाने पर 15 लाख के जुमलेबाजी की याद दिलाई.

भगवंत मान ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

जानिए आम आदमी पार्टी के 10 गारंटी पर क्या बोले केजरीवाल:

1-फ्री बिजली: छत्तसीगढ़ में बिजली प्रोडक्शन होता है. लेकिन यहां गांव में 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पाती है और शहर में लंबे लंबे पावर कट. दिल्ली में भी पहले यही हाल था. अब वहां 24 घंटे मिल रही है. छ्त्तीसगढ़ में आम आदमी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री हर महीने मिलेगी. ये मैजिक है. दुनिया में किसी को नहीं आता. अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, रूस में भी नहीं मिलती, दिल्ली में मिलती है. ये फ्री की रेवड़ी नहीं जनता की मदद है. बहुत लोगों का फर्जी बिजली बिल आता है. किसी का 10 हजार किसी का 20 किसी को 40 हजार बिल भेज देते हैं. बाबू बोलता है 5 हजार दो कम करा देंगे. धंधा बना रखा है. जब तक ये बकाया नहीं भरेंगे, फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा. हम नवंबर तक के सभी पुराने बकाया माफ करेंगे.

2-शिक्षा की गारंटी: बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की गारंटी मेरी है. छत्तीसगढ़ में जितने सरकारी स्कूल हैं, उनका बुरा हाल है. कई स्कूल बंद कर दिए गए. कई स्कूल में एक ही टीचर हैं. दिल्ली के अंदर इंटरनेट पर जाकर देख लीजिए, सभी स्कूलों को चमका दिया. आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया. 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से नाम कटा कर सरकारी में लिखवाया. प्राइवेट स्कूलों ने गुंडागर्दी मचा रखी थी. दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने नहीं दिया. कच्चे टीचर पक्का करेंगे. टीचर से टीचिंग का ही काम लिया जाएगा. उनसे उल्टे सुल्टे काम नहीं कराए जांएंगे.

3- स्वास्थ्य की गारंटी: दिल्ली में पूरा इलाज मुफ्त, गरीबों का भी और अमीरों का भी. अस्पतालों को एयर कंडीशनर कर दिया. किसी भी अस्पताल में चले जाओ, सारा इलाज मुफ्त. 10 रुपए की दवा से लेकर सारे टेस्ट फ्री. 20 लाख तक के आपरेशन भी फ्री. हर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोला ताकि खांसी जुकाम के लिए बड़े अस्पताल में न जाना पड़े.

4- रोजगार की गारंटी: दिल्ली में अब तक 2 लाख सरकारी 12 लाख प्राइवेट नौकरी दे चुके हैं. पंजाब में 30 हजार सरकारी नौकरी डेढ़ साल में ही दे डाली. बेहतर शिक्षा देंगे, रोजगार देंगे. जब तक नौकरी नहीं मिलती 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सरकारी नौकरियों में मेरिट को आधार बनाया जाएगा.

5- महिलाओं के लिए गारंटी: बड़े बड़े नेता महिला सशक्तिकरण पर भाषण देते हैं. जेब में जब पैसे होंगे तो ही सशक्तिकरण होगी, वरना सारे भाषण फर्जी हैं. हम 1000 रुपए हर महीने 18 से ज्यादा उम्र की लड़कियों को देंगे. ऐसा देखने को मिलता है कि परिवार में एक बेटा और एक बेटी हो तो दिक्कत आने पर बेटी की पढ़ाई बंद करा दी जाती है. इस 1000 हजार से वो अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी.

6-तीर्थ यात्रा की गारंटी: दिल्ली से बुजुर्गों को देश के 12 स्थानों पर तीर्थ यात्रा के लिए भेजते हैं. आना, जाना, रहना, खाना सब फ्री. अब तक दिल्ली में 73000 लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुका हूं. छ्त्तीसगढ़ के भी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजेंगे.

7-भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़: दिल्ली और पंजाब में पहले भ्रष्टाचार था. इसे खत्म किया और फ्री बिजली की. पैसे की कमी नहीं है, नीयत की कमी है. खूब पैसा है. 1076 पर फोन करने पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अफसर घर पहुंचकर बनाते हैं. यहां भी पटवारी खुद आपके पास आएंगे, आपको कहीं जाने के जरूरत नहीं.

8- शहीदों को सम्मान: शहीद की विधवा को पहले एक सिलाई मशीन दी जाती थी. लेकिन अब दिल्ली में 1 करोड़ दिए जाते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान हो या भारतीय सेना में यहां का बेटा यदि सेवा के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ दिए जाएंगे.

9-कर्मचारियों की गारंटी: सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे.

10-आदिवासी और किसानों के लिए गारंटी: इसके लिए इंतजार करना होगा. दोबारा आऊंगा तो इसी पर बात करूंगा.

ये 10 केजरीवाल की गारंटी है. पक्की गारंटी है. हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन काम करना आता है. एक बार आम आदमी को मौका दें, सभी पार्टियों को भूल जाएंगे. -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

हमारी शिक्षा व्यवस्था देखकर विदेशी भी हैरान रह गए. निशुल्क मुहल्ला क्लीनिक के माध्यम से चिकित्सा की गारंटी पूरी हुई. दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा फ्री और पानी फ्री. नेताओं की नीयत साफ हो तो सब कुछ मुमकिन है. -भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र टीम का किया ऐलान, दिल्ली और पंजाब की तरह मैनिफेस्टो बनाना फोकस !
Badlaw Yatra In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने निकाली "बदलाव यात्रा"
Chhattisgarh Election 2023 : 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी उतारेगी प्रत्याशी, बस्तर में प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने किया दौरा

एक बार आम आदमी को मौका देने की अपील: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे अपनी गारंटी बताया और जिसे किसी भी कीमत पर पूरा करने का दावा किया. छत्तीसगढ़ के लोगों को साथने के लिए अरविंद केजरीवाल जल्द ही फिर से छ्त्तीसगढ़ आने की बात कही है. किसानों और आदिवासी समाज को लेकर केजरीवाल क्या करने वाले, यह भी उनके अगले दौरे में ही साफ हो पाएगा. फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर समाज के हर वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है.

अरविंद केजरीवाल ने छ्त्तीसगढ़ के लोगों को लिए 10 गारंटी दी

रायपुर: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जैन मानस भवन रायपुर के चुनावी सभा में बड़ा ऐलान किया. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर घर को 300 यूनिट तक फ्री बिजली, नवंबर तक के सारे बिजली बकाया माफ करने की घोषणा अरविंद केजरीवाल ने की. युवाओं को नौकरी मिलने तक 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता और महिला सशक्तिकरण के लिए 18 साल से ऊपर की लड़कियों को हर महीने 1000 देने की भी बात कही. दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सरकारी और प्राइवेट नौकरी, बेहतर शिक्षा के साथ ही दवा जांच और इलाज फ्री करने जैसी 10 गारंटी ली है.

दूसरी पार्टियों पर तंज, घोषणापत्र नहीं गारंटी: अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गारंटी कार्ड पेश करते हुए कहा, "वो झूठ बोलते हैं. इसलिए उनकी गारंटी अलग है और केजरीवाल की गारंटी अलग है. हमारी सरकार बनी तो एक एक वादा पूरा करेंगे. दूसरी पार्टी के लोग साढ़े चार साल काम नहीं करते और आखिरी के छह महीने में कुछ कर देते हैं. लेकिन हम ऐसे नहीं है. पंजाब में चुनाव हुए डेढ़ साल ही हुए हैं और वहां हमने 6 से 7 वादे पूरे भी कर दिए. ये हमारा घोषणापत्र नहीं है, केजरीवाल की 10 गारंटी है, जिसे पूरा करने के लिए जी जान लगा दूंगा." इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आम आदमी की गारंटी को फ्री की रेवड़ी बताए जाने पर 15 लाख के जुमलेबाजी की याद दिलाई.

भगवंत मान ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

जानिए आम आदमी पार्टी के 10 गारंटी पर क्या बोले केजरीवाल:

1-फ्री बिजली: छत्तसीगढ़ में बिजली प्रोडक्शन होता है. लेकिन यहां गांव में 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पाती है और शहर में लंबे लंबे पावर कट. दिल्ली में भी पहले यही हाल था. अब वहां 24 घंटे मिल रही है. छ्त्तीसगढ़ में आम आदमी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री हर महीने मिलेगी. ये मैजिक है. दुनिया में किसी को नहीं आता. अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, रूस में भी नहीं मिलती, दिल्ली में मिलती है. ये फ्री की रेवड़ी नहीं जनता की मदद है. बहुत लोगों का फर्जी बिजली बिल आता है. किसी का 10 हजार किसी का 20 किसी को 40 हजार बिल भेज देते हैं. बाबू बोलता है 5 हजार दो कम करा देंगे. धंधा बना रखा है. जब तक ये बकाया नहीं भरेंगे, फ्री बिजली का लाभ नहीं मिलेगा. हम नवंबर तक के सभी पुराने बकाया माफ करेंगे.

2-शिक्षा की गारंटी: बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की गारंटी मेरी है. छत्तीसगढ़ में जितने सरकारी स्कूल हैं, उनका बुरा हाल है. कई स्कूल बंद कर दिए गए. कई स्कूल में एक ही टीचर हैं. दिल्ली के अंदर इंटरनेट पर जाकर देख लीजिए, सभी स्कूलों को चमका दिया. आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया. 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से नाम कटा कर सरकारी में लिखवाया. प्राइवेट स्कूलों ने गुंडागर्दी मचा रखी थी. दिल्ली में किसी प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने नहीं दिया. कच्चे टीचर पक्का करेंगे. टीचर से टीचिंग का ही काम लिया जाएगा. उनसे उल्टे सुल्टे काम नहीं कराए जांएंगे.

3- स्वास्थ्य की गारंटी: दिल्ली में पूरा इलाज मुफ्त, गरीबों का भी और अमीरों का भी. अस्पतालों को एयर कंडीशनर कर दिया. किसी भी अस्पताल में चले जाओ, सारा इलाज मुफ्त. 10 रुपए की दवा से लेकर सारे टेस्ट फ्री. 20 लाख तक के आपरेशन भी फ्री. हर इलाके में मोहल्ला क्लीनिक खोला ताकि खांसी जुकाम के लिए बड़े अस्पताल में न जाना पड़े.

4- रोजगार की गारंटी: दिल्ली में अब तक 2 लाख सरकारी 12 लाख प्राइवेट नौकरी दे चुके हैं. पंजाब में 30 हजार सरकारी नौकरी डेढ़ साल में ही दे डाली. बेहतर शिक्षा देंगे, रोजगार देंगे. जब तक नौकरी नहीं मिलती 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. सरकारी नौकरियों में मेरिट को आधार बनाया जाएगा.

5- महिलाओं के लिए गारंटी: बड़े बड़े नेता महिला सशक्तिकरण पर भाषण देते हैं. जेब में जब पैसे होंगे तो ही सशक्तिकरण होगी, वरना सारे भाषण फर्जी हैं. हम 1000 रुपए हर महीने 18 से ज्यादा उम्र की लड़कियों को देंगे. ऐसा देखने को मिलता है कि परिवार में एक बेटा और एक बेटी हो तो दिक्कत आने पर बेटी की पढ़ाई बंद करा दी जाती है. इस 1000 हजार से वो अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी.

6-तीर्थ यात्रा की गारंटी: दिल्ली से बुजुर्गों को देश के 12 स्थानों पर तीर्थ यात्रा के लिए भेजते हैं. आना, जाना, रहना, खाना सब फ्री. अब तक दिल्ली में 73000 लोगों को तीर्थ यात्रा करा चुका हूं. छ्त्तीसगढ़ के भी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर भेजेंगे.

7-भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़: दिल्ली और पंजाब में पहले भ्रष्टाचार था. इसे खत्म किया और फ्री बिजली की. पैसे की कमी नहीं है, नीयत की कमी है. खूब पैसा है. 1076 पर फोन करने पर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अफसर घर पहुंचकर बनाते हैं. यहां भी पटवारी खुद आपके पास आएंगे, आपको कहीं जाने के जरूरत नहीं.

8- शहीदों को सम्मान: शहीद की विधवा को पहले एक सिलाई मशीन दी जाती थी. लेकिन अब दिल्ली में 1 करोड़ दिए जाते हैं. छत्तीसगढ़ पुलिस का जवान हो या भारतीय सेना में यहां का बेटा यदि सेवा के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ दिए जाएंगे.

9-कर्मचारियों की गारंटी: सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे.

10-आदिवासी और किसानों के लिए गारंटी: इसके लिए इंतजार करना होगा. दोबारा आऊंगा तो इसी पर बात करूंगा.

ये 10 केजरीवाल की गारंटी है. पक्की गारंटी है. हमारे पास पैसा नहीं है लेकिन काम करना आता है. एक बार आम आदमी को मौका दें, सभी पार्टियों को भूल जाएंगे. -अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

हमारी शिक्षा व्यवस्था देखकर विदेशी भी हैरान रह गए. निशुल्क मुहल्ला क्लीनिक के माध्यम से चिकित्सा की गारंटी पूरी हुई. दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा फ्री और पानी फ्री. नेताओं की नीयत साफ हो तो सब कुछ मुमकिन है. -भगवंत मान, मुख्यमंत्री, पंजाब

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने घोषणा पत्र टीम का किया ऐलान, दिल्ली और पंजाब की तरह मैनिफेस्टो बनाना फोकस !
Badlaw Yatra In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने निकाली "बदलाव यात्रा"
Chhattisgarh Election 2023 : 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी उतारेगी प्रत्याशी, बस्तर में प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने किया दौरा

एक बार आम आदमी को मौका देने की अपील: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे अपनी गारंटी बताया और जिसे किसी भी कीमत पर पूरा करने का दावा किया. छत्तीसगढ़ के लोगों को साथने के लिए अरविंद केजरीवाल जल्द ही फिर से छ्त्तीसगढ़ आने की बात कही है. किसानों और आदिवासी समाज को लेकर केजरीवाल क्या करने वाले, यह भी उनके अगले दौरे में ही साफ हो पाएगा. फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर समाज के हर वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.