रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. तीन दिवसीय इस अधिवेशन में देशभर के कांग्रेस के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस अधिवेशन के पहले दिन मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेता जीतू पटवारी ने भाजपा, शिवराज और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है.
एमपी में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार का लगाया आरोप: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बड़ा बयान देते हुए अमित शाह को आड़े हाथों लिया है. जीतू पटवारी ने कहा, "अमित शाह जी देश के गृहमंत्री हैं और उन्होंने आदिवासी बहनों के, आदिवासी परिवारों के उन्नति और उत्थान की बात की. अमित शाह जी का मुंह कुछ और बोल रहा है और अमित शाह की रिपोर्ट कुछ और बोल रही है. एनसीआरबी के आंकड़े यह बोलते हैं कि सबसे ज्यादा हमारी आदिवासी बहनों के साथ बलात्कार होता है, तो उसी मध्यप्रदेश में होता है जहां अमित शाह भाषण दे रहे हैं."
एनसीआरबी के आंकड़ों पर अमित शाह को घेरा: एनसीआरबी के आंकड़ों पर जीतू पटवारी ने आगे कहा, "सबसे ज्यादा बहनों का अपहरण होता है, आदिवासी बहनों का अपहरण होता है, तो उसी मध्यप्रदेश में होता है, जहां अमित शाह भाषण देने गये हैं. सबसे ज्यादा आदिवासियों के साथ अत्याचार और अनाचार होता है, अपराध होते हैं आदिवासियों के खिलाफ.
"अमित शाह तथ्यों के साथ गृहमंत्री बनना चाहते हैं या विचारधारा के साथ": जीतू पटवारी ने कहा, "जहां तक पैसे खर्च करने की बात करते हैं, अमित शाह यह नहीं बता पाये या यह नहीं बताना चाहते प्रदेश और देश को कि नौ लोगों को मारकर आदिवासियों को जिंदा गाड़ दिया, उसी प्रदेश में जहां अमित शाह जी भाषण दे रहे हैं. मैं मानता हूं उनका मुंह जो बोलता है, वो विचारधारा के साथ बोलता है और उनकी रिपोर्ट जो बोलती है, वह तथ्यों के साथ बोलती है. अमित शाह तथ्यों के साथ गृहमंत्री बनना चाहते हैं या विचारधारा के साथ, निर्णय उनको करना है."
"अब भाषण का शासन नहीं चलने वाला": जीतू पटवारी ने कहा, ''मैं मानता हूं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को, मध्यप्रदेश का आदिवासी, मध्यप्रदेश के गरीब, मध्यप्रदेश के वंचित और शोषित लोग जिस दिन चुनाव आयेंगे, कुर्सी से हटा देंगे. मैं अमित शाह जी से कहना चाहता हूं, कितने भी भाषण दो आप, अब भाषण का शासन नहीं चलने वाला. अब वोट का शाषन चलने वाला है, खरीदी का शासन नहीं चलने वाला. शिवराज और भारतीय जनता पार्टी घर जाने के लिए तैयार रहें.''