बेमेतरा: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बेमेतरा पहुंचे. यहां उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम बघेल को राष्ट्रीय कांग्रेस का एटीएम कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है.
दिल्ली दरबार को जाता है पैसा: बुधवार को बेमेतरा में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली दरबार का एटीएम है. ये सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है. इस सरकार के भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी का आधा पैसा दिल्ली दरबार को जाता है."
सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने लिया झूठ का सहारा: रघुवर दास ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. सत्ता में आने के लिए कांग्रेसियों ने ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी. वहीं, टीएस सिंहदेव के संबंध में अंबिकापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाकर वोट लिया. लोगों को गुमराह कर भूपेश बघेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया."
छतीसगढ़ में शराब और सट्टेबाजी का कारोबार फल फूल रहा है. छत्तीसगढ़ में बघेल बैंक है. शराब, कोयला के कमीशन का पैसा दिल्ली दरबार पहुंचता है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी आज जेल में हैं. -रघुवर दास, झारखंड के पूर्व सीएम
बिरनपुर घटना का किया जिक्र: झारखंड के पूर्व सीएम ने बिरनपुर की घटना को लेकर भी बघेल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिरनपुर में साहू समाज के सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने 50 सालों से जनता को लूटा है. अब समय आ गया है कि बीजेपी को मौका मिले.
झारखंड के पूर्व सीएम ने बेमेतरा में हुई प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि सनातन धर्म आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी कि ये सनातन धर्म क्या है? बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम के बयान पर अब तक कांग्रेस नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है.