ETV Bharat / bharat

Raipur News: देश भर में ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली से 3 आरोपी गिरफ्तार - नाइजीरियन गिरोह

रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. राजधानी के पंडरी थाना अंतर्गत पीड़ित महिला डॉक्टर ने अपने साथ हुए ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद रायपुर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जिसमें नाइजीरियन गिरोह के बारे में खुलासा हुआ हैं. International gang busted for cheating

International gang busted for cheating
ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:10 PM IST

रायपुर: राजधानी के पंडरी थाना अंतर्गत पीड़ित महिला डॉक्टर ने अपने साथ हुए ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीनों नाइजीरियन गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पीड़ित महिला के साथ आरोपियों ने 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी. रायपुर पुलिस तीनों आरोपियों की 2 दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.

accused arrested from Delhi by raipur police
एटीएम कार्ड, 22 पासबुक और 35 चेक बुक बरामद

करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा: देशभर में तीनों आरोपियों ने मिलकर करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 19 अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ पंडरी पुलिस ने संबंधित धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

"आरोपियों ने मैट्रिमोनियल साइट में फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था. मेट्रोमोनियल और व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग करके महिला का विश्वास जीतकर महिला के साथ ठगी की. पीड़ित महिला को गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली में कैंप करके गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली के सैनिक विहार कॉलोनी स्थित मोहन गार्डन के पास एक मकान में कॉल सेंटर संचालित करके लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. आरोपी हमेशा महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे." - प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

मेट्रोमोनियल साइट के जरिये धोखाधड़ी: रायपुर पुलिस के मुताबिक, पंडरी की रहने वाली महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि "मेट्रोमोनियल साइट पर विकास कुमार से जान पहचान हुई थी, जो अपने आपको स्कॉटलैंड का रहना बताया. विकास कुमार और महिला के बीच 14 अप्रैल 2023 से बातचीत शुरू हुई थी. दोनों आपस में बात करने के बाद शादी के लिए भी तैयार हो गए थे. जिसके बाद विकास कुमार ने बताया कि उसकी एक बेटी भी है. विकास कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर पीड़ित महिला को पार्सल में गिफ्ट भेजने की बात कही."

यह भी पढ़ें: Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon: पहले ड्रीमगर्ल बनकर की ठगी, खुलासा होने पर कर दी हत्या

Raipur News: कंपनी में बड़े पद दिलाने के झांसा देकर ठगी, आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

पार्सल भेजने के नाम पर की ठगी: 27 अप्रैल को पीड़ित महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल फोन पर कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है. उसने पार्सल रिसीव करने के लिए पीड़ित महिला से 35 हजार रुपए की मांग की. ठगी करने वाले शख्स ने पीड़ित महिला को कहा कि "पार्सल में विदेशी मुद्रा भी है. जिसका अलग से पेनाल्टी देना पड़ेगा. इस तरह से अपने झांसे में लेकर अलग-अलग अकाउंट नंबर पर महिला से 13 लाख 55 हज़ार रुपये जमा करा लिए. पकड़े गए आरोपी ईमानुअल और पोलीनुस नाइजीरिया के रहने वाले हैं और तीसरा आरोपी अगस्टीन बेनिन देश का रहने वाला है."

आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज: रायपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी ईमानुअल और पोलीनुस पहले वीजा समाप्त होने पर भी दिल्ली में अवैध रूप से रहने के मामले में विदेशी अधिनियम के तहत जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 मोबाइल, एक लैपटॉप, 31 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, 22 पासबुक और 35 चेक बुक सहित एक मोबाइल सिम भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में लगभग 19 मामले दर्ज हैं. जिसमें करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज किया गया है.

रायपुर: राजधानी के पंडरी थाना अंतर्गत पीड़ित महिला डॉक्टर ने अपने साथ हुए ठगी का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 3 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. तीनों नाइजीरियन गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं. पीड़ित महिला के साथ आरोपियों ने 13 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी. रायपुर पुलिस तीनों आरोपियों की 2 दिनों की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.

accused arrested from Delhi by raipur police
एटीएम कार्ड, 22 पासबुक और 35 चेक बुक बरामद

करोड़ों की ठगी का हुआ खुलासा: देशभर में तीनों आरोपियों ने मिलकर करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में लगभग 19 अपराध दर्ज हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ पंडरी पुलिस ने संबंधित धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

"आरोपियों ने मैट्रिमोनियल साइट में फर्जी आईडी बनाकर पीड़ित महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया था. मेट्रोमोनियल और व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग करके महिला का विश्वास जीतकर महिला के साथ ठगी की. पीड़ित महिला को गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दिल्ली में कैंप करके गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली के सैनिक विहार कॉलोनी स्थित मोहन गार्डन के पास एक मकान में कॉल सेंटर संचालित करके लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. आरोपी हमेशा महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे." - प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर

मेट्रोमोनियल साइट के जरिये धोखाधड़ी: रायपुर पुलिस के मुताबिक, पंडरी की रहने वाली महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि "मेट्रोमोनियल साइट पर विकास कुमार से जान पहचान हुई थी, जो अपने आपको स्कॉटलैंड का रहना बताया. विकास कुमार और महिला के बीच 14 अप्रैल 2023 से बातचीत शुरू हुई थी. दोनों आपस में बात करने के बाद शादी के लिए भी तैयार हो गए थे. जिसके बाद विकास कुमार ने बताया कि उसकी एक बेटी भी है. विकास कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर पीड़ित महिला को पार्सल में गिफ्ट भेजने की बात कही."

यह भी पढ़ें: Raipur News : यूट्यूब लिंक लाइक शेयर के नाम पर ठगी, राजस्थान में चार आरोपी गिरफ्तार

Rajnandgaon: पहले ड्रीमगर्ल बनकर की ठगी, खुलासा होने पर कर दी हत्या

Raipur News: कंपनी में बड़े पद दिलाने के झांसा देकर ठगी, आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

पार्सल भेजने के नाम पर की ठगी: 27 अप्रैल को पीड़ित महिला के मोबाइल पर एक अज्ञात मोबाइल फोन पर कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है. उसने पार्सल रिसीव करने के लिए पीड़ित महिला से 35 हजार रुपए की मांग की. ठगी करने वाले शख्स ने पीड़ित महिला को कहा कि "पार्सल में विदेशी मुद्रा भी है. जिसका अलग से पेनाल्टी देना पड़ेगा. इस तरह से अपने झांसे में लेकर अलग-अलग अकाउंट नंबर पर महिला से 13 लाख 55 हज़ार रुपये जमा करा लिए. पकड़े गए आरोपी ईमानुअल और पोलीनुस नाइजीरिया के रहने वाले हैं और तीसरा आरोपी अगस्टीन बेनिन देश का रहने वाला है."

आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज: रायपुर पुलिस के मुताबिक, आरोपी ईमानुअल और पोलीनुस पहले वीजा समाप्त होने पर भी दिल्ली में अवैध रूप से रहने के मामले में विदेशी अधिनियम के तहत जेल भी जा चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 19 मोबाइल, एक लैपटॉप, 31 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, 22 पासबुक और 35 चेक बुक सहित एक मोबाइल सिम भी बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ आंध्र प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में लगभग 19 मामले दर्ज हैं. जिसमें करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.