ETV Bharat / bharat

ललित कला अकादमी के चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती, केंद्र और राज्य को नोटिस - दिल्ली के ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन को चुनौती

ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और अकादमी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है.

appointment of chairman of fine arts academy
दिल्ली हाईकोर्ट ने 19 मार्च तक जवाब देने को कहा
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और अकादमी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 19 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग
याचिका सत्यप्रकाश ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील महमूद प्राचा ने ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि अकादमी के चेयरमैन पद के लिए चयन करने वाली कमेटी की कोई बैठक ही नहीं हुई और फर्जी प्रस्तावों के जरिये नियुक्ति कर दी गई. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस कमेटी के गठन के लिए 20 मार्च 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस कमेटी के तीन सदस्य हैं. एक सदस्य दिल्ली, दूसरे गुलबर्ग और तीसरे ठाणे में रहते हैं.

'नियमों का उल्लंघन कर कमेटी का गठन किया गया'
याचिका में कहा गया कि कमेटी ने ये दिखाया है कि उसकी बैठक हुई थी, जिसमें चेयरमैन की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन वह बैठक कब और कहां हुई इसका कोई खुलासा नहीं किया गया. बैठक का प्रस्ताव 23 मार्च 2018 को संस्कृति मंत्रालय को सौंपा गया. याचिका में कहा गया है कि कमेटी के दो सदस्य 90 साल से ऊपर के हैं और वे बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं आ सकते हैं.

पढ़ें: 'किसान नरसंहार' के मुद्दे को लेकर केंद्र ने ट्विटर को नोटिस जारी किया

याचिका में कहा गया है कि कमेटी का गठन नियमों का उल्लंघन कर की गई है. इस कमेटी में ललित कला अकादमी के किसी भी पूर्व चेयरमैन को शामिल नहीं किया गया है. इस कमेटी में कोई महिला सदस्य को भी शामिल नहीं किया गया.

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और अकादमी के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 19 मार्च तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग
याचिका सत्यप्रकाश ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील महमूद प्राचा ने ललित कला अकादमी के चेयरमैन के चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि अकादमी के चेयरमैन पद के लिए चयन करने वाली कमेटी की कोई बैठक ही नहीं हुई और फर्जी प्रस्तावों के जरिये नियुक्ति कर दी गई. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इस कमेटी के गठन के लिए 20 मार्च 2018 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इस कमेटी के तीन सदस्य हैं. एक सदस्य दिल्ली, दूसरे गुलबर्ग और तीसरे ठाणे में रहते हैं.

'नियमों का उल्लंघन कर कमेटी का गठन किया गया'
याचिका में कहा गया कि कमेटी ने ये दिखाया है कि उसकी बैठक हुई थी, जिसमें चेयरमैन की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया, लेकिन वह बैठक कब और कहां हुई इसका कोई खुलासा नहीं किया गया. बैठक का प्रस्ताव 23 मार्च 2018 को संस्कृति मंत्रालय को सौंपा गया. याचिका में कहा गया है कि कमेटी के दो सदस्य 90 साल से ऊपर के हैं और वे बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली नहीं आ सकते हैं.

पढ़ें: 'किसान नरसंहार' के मुद्दे को लेकर केंद्र ने ट्विटर को नोटिस जारी किया

याचिका में कहा गया है कि कमेटी का गठन नियमों का उल्लंघन कर की गई है. इस कमेटी में ललित कला अकादमी के किसी भी पूर्व चेयरमैन को शामिल नहीं किया गया है. इस कमेटी में कोई महिला सदस्य को भी शामिल नहीं किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.