ETV Bharat / bharat

Naxalite Surrenders In Bijapur: बीजापुर में 2 लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण - हरीश पदम उर्फ पोज्जा

Naxalite Surrenders In Bijapur बीजापुर में 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित नक्सली का नाम हरीश पदम है. पुलिस ने प्रोत्साहन के तौर पर हरीश को 25 हजार रुपए नगद दिए हैं.

Naxalite Surrenders In Bijapur
इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 11:15 PM IST

इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर: दो लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली ने गुरुवार को सरेंडर किया है. नक्सलियों के बटालियन नंबर एक में कंपनी नम्बर दो के प्लाटून नम्बर तीन के सदस्य हरीश पदम उर्फ पोज्जा (21) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल था. हरीश ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है.

साल 2019 में नक्सली बना हरीश: पुलिस की मानें तो हरीश ने साल 2019 में बाल संघम सदस्य के तौर पर में संगठन में भर्ती ली थी.उसके खिलाफ अप्रैल 2021 में क्षेत्र के टेकलगुड़ियम गांव में सुरक्षा बलों पर हुए हमले और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. टेकलगुड़ियम गांव में हुए हमले में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गये थे. इसके साथ ही नक्सली के खिलाफ कई और भी आरोप हैं.

आत्मसमर्पित नक्सली हरीश नक्सली विचारधारा से परेशान था. पुलिस और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर करने का फैसला लिया. पुलिस की ओर से उसे 25 हजार रुपया प्रोत्साहन के तौर पर दिया गया. -विनीत साहू, डीएसपी

Maoist Camp Destroyed In Bijapur: बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा
Naxalite Camps Destroyed In Sukma: सुकमा में जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, 4 आईईडी बरामद, 48 घंटे तक चला अभियान
Female Naxalite: सुकमा में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

इन वारदातों में था शामिल: हरीश साल 2021 के 3 अप्रैल को टेकलगुडियम में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था. इस घटना में 22 जवान शहीद हुए थे. वहीं, साल 2022 में हीरापुर से पुतकेल के बीच सड़क निर्माण काम में सुरक्षा ड्यूटी पर निकले जवान पर घात लगाकर हमला करने में भी हरीश शामिल था. इसमें सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट शहीद हुए थे. इसके अलावा साल 2022 के मार्च माह में चिंतागुफा थाना के अंतर्गत एलमागुड़ा कैंप पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी हरीश शामिल था. इसी साल जून में पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुड़ा कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी शामिल था. जून 2022 को तेलंगाना के चेरला के चिन्नापुरम गांव के कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी हरीश शामिल था. साथ ही साल 2023 को सुकमा में कुन्देड़ से बेदरे की ओर निकली बाइक पेट्रोलिंग डीआरजी की पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला करने की घटना में भी शामिल था. इसमें डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए थे.

सरकार की ओर से मिलेगी मदद: नक्सली के आत्मसमर्पण करने पर उसके उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपए नगद दिए गए. साथ ही मुख्यधारा में वापस नई जिन्दगी की शुरुआत करने में प्रशासन की ओर से मदद का आश्वासन दिया गया.

इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर: दो लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली ने गुरुवार को सरेंडर किया है. नक्सलियों के बटालियन नंबर एक में कंपनी नम्बर दो के प्लाटून नम्बर तीन के सदस्य हरीश पदम उर्फ पोज्जा (21) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल था. हरीश ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और उपेक्षा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है.

साल 2019 में नक्सली बना हरीश: पुलिस की मानें तो हरीश ने साल 2019 में बाल संघम सदस्य के तौर पर में संगठन में भर्ती ली थी.उसके खिलाफ अप्रैल 2021 में क्षेत्र के टेकलगुड़ियम गांव में सुरक्षा बलों पर हुए हमले और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. टेकलगुड़ियम गांव में हुए हमले में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गये थे. इसके साथ ही नक्सली के खिलाफ कई और भी आरोप हैं.

आत्मसमर्पित नक्सली हरीश नक्सली विचारधारा से परेशान था. पुलिस और सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर उसने सरेंडर करने का फैसला लिया. पुलिस की ओर से उसे 25 हजार रुपया प्रोत्साहन के तौर पर दिया गया. -विनीत साहू, डीएसपी

Maoist Camp Destroyed In Bijapur: बीजापुर में नक्सली कैंप ध्वस्त, ईसुलनार के जंगलों में सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा
Naxalite Camps Destroyed In Sukma: सुकमा में जवानों ने नक्सली कैंप किया ध्वस्त, 4 आईईडी बरामद, 48 घंटे तक चला अभियान
Female Naxalite: सुकमा में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

इन वारदातों में था शामिल: हरीश साल 2021 के 3 अप्रैल को टेकलगुडियम में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल था. इस घटना में 22 जवान शहीद हुए थे. वहीं, साल 2022 में हीरापुर से पुतकेल के बीच सड़क निर्माण काम में सुरक्षा ड्यूटी पर निकले जवान पर घात लगाकर हमला करने में भी हरीश शामिल था. इसमें सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट शहीद हुए थे. इसके अलावा साल 2022 के मार्च माह में चिंतागुफा थाना के अंतर्गत एलमागुड़ा कैंप पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी हरीश शामिल था. इसी साल जून में पामेड़ थाना क्षेत्र के तोंगगुड़ा कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी शामिल था. जून 2022 को तेलंगाना के चेरला के चिन्नापुरम गांव के कैम्प पर बीजीएल व सुरका बम से हमला करने की घटना में भी हरीश शामिल था. साथ ही साल 2023 को सुकमा में कुन्देड़ से बेदरे की ओर निकली बाइक पेट्रोलिंग डीआरजी की पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला करने की घटना में भी शामिल था. इसमें डीआरजी के तीन जवान शहीद हुए थे.

सरकार की ओर से मिलेगी मदद: नक्सली के आत्मसमर्पण करने पर उसके उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपए नगद दिए गए. साथ ही मुख्यधारा में वापस नई जिन्दगी की शुरुआत करने में प्रशासन की ओर से मदद का आश्वासन दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.