दुर्ग: पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में रिटायर बीएसपी कर्मी से 13.50 लाख रुपए की लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. सोमवार को घटना का खुलासा दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने किया. गिरोह के दो मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 7 लाख रुपए बरामद किए हैं. सभी आरोपी पहले के धोखाधड़ी के मामले में पेशी पर आए थे. आरोपियों ने पेशी पर जाने से पहले योजनबद्ध तरीके से किसान से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे.
आरोपियों ने किसान को इस तरह झांसे में लिया: पद्यनाभपुर थाने में भोथीपार बालोद के पैगंबर सिह मंडावी ने शिकायत दर्ज कराई थी. तीन लोग 27 मार्च 2023 को पैगंबर सिंह के पास आए और खुद के पास जेसीबी होना बताया. सड़क निर्माण का काम न होने की बात कहते हुए कुछ काम मांगा. पैगंबर सिंह ने अपने 1.5 एकड़ खेत को समतल करने का काम उन्हें दे दिया. खेत समतल करने के बाद दूसरे दिन 29 मार्च की सुबह वो तीनों आए और पैगंबर सिंह को 27 लाख रुपए का बिल थमा दिया. पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी देने लगे. डरे सहमे पैगंबर सिंह, अपनी एफडी का दस्तावेज लेकर एक आरोपी के साथ भिलाई पंजाब नेशनल बैंक सेक्टर 6 पहुंचे. ब्रांच से 13,50,000 रुपए निकालकर अपने गांव आने लगे. रास्ते में धनोरा-हनोदा रोड पर पैगंबर सिंह के साथ आ रहे आरोपी ने बाइक रुकवाई. इसी समय पीछे से उसके दो अन्य साथी भी बाइक लेकर पहुंचे. पैगंबर सिंह से 13.50 लाख लूट कर तीनों आरोपी फरार हो गए थे.
50 किलोमीटर के रेंज में पुलिस ने खंगाल डाले सीसीटीवी कैमरे: पुलिस ने घटना स्थल से लेकर गुण्डरदेही तक 50 किमी के रेंज में करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें तीनों आरोपियों की पहचान करने में कामयाबी मिली. करौली राजस्थान निवासी बबलू खान बालोद के एक धोखाधड़ी मामले में अपने साथियों के साथ पेशी पर बालोद आया हुआ है. आरोपी पहले भी बालोद में लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपियों की फोटो लेकर सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने पर बबलू खान और परवीन खान की पहचान हुई. मोबाइल नंबरों की जानकारी जुटाने पर पता चला कि दोनों आरोपी उत्कल एक्सप्रेस से बिलासपुर जा रहा हैं.
ट्रेन में वेंडर बनकर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा: आरोपियों के ट्रेन से बिलासपुर जाने की जानकारी होने पर पुलिस टीम भी वेंडर के वेश में ट्रेन में घुसी. बोगियों में घूम-घूम कर पतासाजी करने के दौरान आरोपी बबलू खान, अली शेख, अली मोहम्मद, तस्लीम खान, अनीश खान, अब्दुल अलीम ट्रेन में सफर करते मिले. आरोपियों ने पूछताछ में 10-12 दिन पहले एक बुजुर्ग किसान से 13.50 लाख लूट की बात कबूल की. आरोपियों ने लूटी गई रकम में से 7 लाख रुपए आपस में बांटकर, अपने पास रखना और बाकी के 6.50 लाख रुपए फरार आरोपी परवीन खान और आलम खान के पास रखा होना बताया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
यह भी पढ़ें- रायपुर: किसान से लाखों रुपयों की ठगी, शिकायत दर्ज
पुलिस ने बताया कि "इस गिरोह के सदस्य लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने प्राइवेट वकील के पास राजनांदगांव गए थे." आशंका जताई जा रही है आरोपी अपने वकील को घटना के बारे में जानकारी देने गए थे और वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए. पकड़े गए आरोपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुके है. गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल अजीम खुद को शासकीय कर्मचारी बताता था और किसानों को डराता धमकाता था. आरोपी अब्दुल अजीम ने 2018 में बालोद में एक किसान से धोखाधड़ी की थी, जिसे बालोद पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.