अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब फर्स्ट फ्लोर का निर्माण कार्य भी 80 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर राम भक्तों को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराता रहा है. इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक बार फिर से मंदिर निर्माण की चार ताजा तस्वीरें जारी की है. इन तस्वीरों के माध्यम से यह आसानी से देखा जा सकता है कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर कितनी तीव्र गति से बनकर तैयार हो रहा है.
आपको बताते चलें कि 22 जनवरी 2024 को भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर निर्माण कार्य की रफ्तार बेहद तेज है. ट्रस्ट द्वारा जारी की गई कर तस्वीरों में एरियल व्यू के जरिए पूरे मंदिर परिसर की एक तस्वीर दिखाई गई है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फर्स्ट फ्लोर में भी निर्माण कार्य की प्रगति तेज गति से चल रही है.
ग्राउंड फ्लोर पर भगवान राम के गर्भगृह समेत रंग मंडप नृत्य मंडप बनकर तैयार हो चुका है. मंदिर के चारों तरफ परकोटे का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है. मंदिर के प्रथम तल से ग्राउंड फ्लोर पर किए गए निर्माण की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मुख्य द्वार से प्रवेश करने के बाद अंदरुनी परिसर को साफ सुथरा बनाकर 22 जनवरी के लिए तैयार किया जा रहा है.अयोध्या में चल रही मंदिर निर्माण से जुड़ी तैयारी अंतिम चरण में है.ट्रस्ट का प्रयास है कि 31 दिसंबर से पहले अधिक से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए.