दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए कांग्रेस पर हमला बोल रही है. तो कांग्रेस पार्टी लगातार अन्य राजनीतिक आयोजन के जरिए बीजेपी पर निशाना साध रही है. इस बीच बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को दुर्ग पहुंची. इस परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास पहुंचे थे. उन्होंने यहां लव जिहाद का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही रघुवर दास ने कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी के मलकीत सिंह और भुनेश्वर साहू के यहां जाकर परिजनों से नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए.
प्रियंका गांधी मलकीत सिंह और भुनेश्वर साहू के घर क्यों नहीं गईं (Raghubar Das Questions To Priyanka Gandhi): रघुवर दास ने छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि" कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई दौरे पर आई. लेकिन वह बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा में मारे गए भुनेश्वर साहू के परिजनों के घर क्यों नहीं. उनके परिवारवालों से क्यों नहीं मुलाकात की. उन्होंने आरोप लगाया कि लव जिहादियों ने बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी. वहीं भिलाई के मलकीत सिंह के घर भी प्रियंका गांधी को जाा चाहिए था. जिसकी हत्या भारत माता की जय बोलने पर कर दी गई. प्रदेश में लगातार हत्याएं हो रही है. क्या इसी को विकास कहा जा रहा है"
"बघेल सरकार है कांग्रेस आलाकमान का एटीएम": झारखंड के सीएम रघुवर दास का हमला कांग्रेस पर यहीं नहीं थमा. उन्होंने बघेल सरकार पर कांग्रेस के आलाकमान का एटीएम होने का आरोप लगाया. रघुवर दास ने कहा कि" बघेल बैंक से कांग्रेस के दिल्ली दरबार में सीधे पैसे पहुंचता है. जिसमें इस बैंक में छत्तीसगढ़ का कोल,शराब,रेत और कमीशन खोरी सिंडीकेट का पैसा जमा हो रहा है"
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को दुर्ग पहुंची है. इसी यात्रा को संबोधित करने के लिए झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. रघुवर दास के आरोपों पर बीजेपी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.