ETV Bharat / bharat

टूल किट मामला : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आराेप

छत्तीसगढ़ में कथित टूल किट मामले को लेकर सोमवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक रमन सिंह ने सभी सवालाें के लिखित जवाब दिए हैं.

रमन सिंह
रमन सिंह
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:05 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चर्चित कथित टूल किट मामले को लेकर सोमवार को पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह का बयान दर्ज कर लिया है.

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में आज पुलिस का एक दल मौलश्री विहार स्थित रमन सिंह के आवास पहुंचा और उनका बयान दर्ज किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने इस दौरान सभी सवालों का लिखित में जवाब प्रस्तुत किए हैं.

उन्होंने बताया कि सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने जो कुछ भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा या पोस्ट किया है वह सार्वजनिक है और जो कुछ भी उनसे पूछा जाएगा उसका जवाब देने के लिए वह तैयार हैं.

बता दें कि कथित टूल किट मामले को लेकर पुलिस ने पिछले सप्ताह सिंह को नोटिस जारी किया था.

इससे पहले सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पुलिस पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि षडयंत्र के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें राज्य और केंद्रीय नेतृत्व सहित पूरी कांग्रेस पार्टी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पुलिस कानून से नहीं कांग्रेस के इशारे पर कार्य कर रही है.

सिंह ने कहा, 'पुलिस ने मुझे जो नोटिस जारी किया था, वह मुझे मिलने से पहले कांग्रेस द्वारा ट्वीट किया गया था. जो दस्तावेज पुलिस के पास होने चाहिए, वह कांग्रेस के पास हैं. इससे स्पष्ट है कि पुलिस किसके इशारे पर काम कर रही है.' उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस की दमनकारी और लोकतंत्र विरोधी राजनीति के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

इसे भी पढ़ें : संबित पात्रा के खिलाफ FIR की मांग, यूथ कांग्रेस ने की शिकायत

इससे पहले आज सुबह रमन सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेता अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे और वहां धरना दिया था.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चर्चित कथित टूल किट मामले को लेकर सोमवार को पुलिस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह का बयान दर्ज कर लिया है.

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) नसर सिद्दीकी के नेतृत्व में आज पुलिस का एक दल मौलश्री विहार स्थित रमन सिंह के आवास पहुंचा और उनका बयान दर्ज किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने इस दौरान सभी सवालों का लिखित में जवाब प्रस्तुत किए हैं.

उन्होंने बताया कि सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने जो कुछ भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा या पोस्ट किया है वह सार्वजनिक है और जो कुछ भी उनसे पूछा जाएगा उसका जवाब देने के लिए वह तैयार हैं.

बता दें कि कथित टूल किट मामले को लेकर पुलिस ने पिछले सप्ताह सिंह को नोटिस जारी किया था.

इससे पहले सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पुलिस पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि षडयंत्र के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें राज्य और केंद्रीय नेतृत्व सहित पूरी कांग्रेस पार्टी शामिल है. छत्तीसगढ़ में पुलिस कानून से नहीं कांग्रेस के इशारे पर कार्य कर रही है.

सिंह ने कहा, 'पुलिस ने मुझे जो नोटिस जारी किया था, वह मुझे मिलने से पहले कांग्रेस द्वारा ट्वीट किया गया था. जो दस्तावेज पुलिस के पास होने चाहिए, वह कांग्रेस के पास हैं. इससे स्पष्ट है कि पुलिस किसके इशारे पर काम कर रही है.' उन्होंने कहा, 'हम कांग्रेस की दमनकारी और लोकतंत्र विरोधी राजनीति के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.'

इसे भी पढ़ें : संबित पात्रा के खिलाफ FIR की मांग, यूथ कांग्रेस ने की शिकायत

इससे पहले आज सुबह रमन सिंह के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेता अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंचे और वहां धरना दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.