केवडिया (गुजरात) : पुलिस (Police) ने गुजरात (Gujarat) के नर्मदा जिले (Narmada district) में केवडिया में स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) देखने आए 23 पर्यटकों से अधिक पैसा वसूलने के वास्ते उनके प्रवेश टिकटों के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के लिए सूरत स्थित यात्रा एजेंसी माय वैल्यू ट्रिप के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज (Police have registered an FIR) की है. अधिकारियों ने आज (शनिवार) यह जानकारी (information) दी.
पुलिस ने बताया कि यह धोखाधड़ी शुक्रवार को सामने आयी, जब सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के प्रवेश द्वारा पर तैनात कर्मियों ने पर्यटकों की टिकटों की विस्तार से जांच की.
पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दो अगस्त से शुरू
केवडिया पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, यात्रा एजेंसी ने वयस्कों की टिकट पर 50 और बच्चों के टिकट पर 20 रुपये अधिक की कीमत बढ़ाई थी. शिकायत के बाद यात्रा एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पाया गया कि माय वैल्यू ट्रिप यात्रा एजेंसी ने कथित तौर पर यह किया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है, जिसके आधार पर शुक्रवार रात को केवडिया पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.
(भाषा)