आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
PM Kisan Samman Nidhi : शिमला से 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला में रोड शो (Narendra Modi Shimla Tour) करेंगे. उसके बाद रिज मैदान पर 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.;सीएम जयराम ठाकुर ने (jairam thakur press conference) बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. वहीं, इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं क़िस्त जारी करेंगे. पढे़ं पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
ज्ञानवापी मामलाः कमीशन की कार्यवाही का वीडियो आया सामने, देखिया क्या है हकीकत
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले को लेकर कमीशन की कार्यवाही का वीडियो लीक हो गया है. यह वीडियो शाम करीब 5:00 बजे के बाद ही वादी पक्ष की महिलाओं को कोर्ट की तरफ से सुपुर्द किया गया था. जिसके लिए बकायदा उन्होंने कोर्ट में शपथ पत्र भी दाखिल किया था कि यह वीडियो संबंधित व्यक्तियों के अलावा किसी अन्य को नहीं दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार
ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने बीते दिनों कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंत्री सत्येंद्र जैन की फैमिली से जुड़ी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को अटैच किया था. जैन के करीबी लोगों का कुछ ऐसी कंपनियों से रिश्ता था जिनकी धनशोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जांच चल रही थी. पढ़ें पूरी खबर.
ज्ञानवापी केस: अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी, कोर्ट ने सभी पक्षों से मांगा हलफनामाट
सीनियर जज सिविल डिविजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज महेंद्र कुमार पांडेय ने ज्ञानवापी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी. ज्ञानवापी कमीशन कार्रवाई के दौरान की गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की सीडी कोर्ट से उपलब्ध करवाए जाने के मामले में न्यायालय ने वादी-प्रतिवादी दोनों पक्ष के वकीलों से लिखित शपथ पत्र मांगा है. पढे़ं पूरी खबर.
जून में दोबारा शुरू होगी कोलकाता ढाका इंटरनेशनल बस सर्विस
बांग्लादेश की राजधानी ढाका से अगतरला और कोलकाता के बीच की बस सर्विस दो साल बाद फिर शुरू होने वाली है. न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, यह बस सर्विस 10 जून को बहाल होगी. पढे़ं पूरी खबर.
मोदी ने राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया : जेपी नड्डा
केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त जनता के सामने रखी. इस मौके पर बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP president J P Nadda) ने केंद्र सरकार का पूरा लेखा-जोखा मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रखा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह भी दावा किया कि कोरोना काल से अब तक लगभग 80 करोड़ गरीबों को सरकार ने मुफ्त भोजन कराया है. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...
कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को राहत : पीएम केयर्स फंड से मिलेगा स्टाइपेंड व अन्य सुविधाएं
कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम मोदी ने बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया. जानिए क्या एलान किया. पढे़ं पूरी खबर.
MUST READ :
EXCLUSIVE :
UPSC Topper श्रुति शर्मा का मंत्र, निरंतरता ही सफलता की सीढ़ी
UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा ने ईटीवी भारत से अपने संघर्षों से सफलता तक की कहानी साझा की. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की, फिर JNU में एडमिशन लिया, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया. इस रिजल्ट की एक खास बात और है कि इस बार चौथी रैंकिंग तक टॉपर लड़कियां हैं. पढे़ं पूरी खबर.
UPSC CSE क्रैक करने वाले डॉ सैय्यद मुस्तफा हाशमी का फलसफा, जिंदगी छोटी है, इसका पूरा उपयोग करो
संघ लोकसभा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सर्विसेज सर्विस के नतीजे घोषित किए. इस एग्जाम में कुल 685 कैंडिडेट्स परीक्षा में पास हुए हैं. इनमें 162वीं रैकिंग हैदराबाद के डॉ. सैय्यद मुस्तफा हाशमी की है. उन्होंने अस्पताल में गरीबों की हालत देखकर अपने लिए एक फलसफा गढ़ा, जिंदगी छोटी है, इसका पूरा उपयोग करने की जरूरत है. सैय्यद मुस्तफा की इस कामयाबी से मुस्लिम समुदाय के छात्रों को प्रेरणा मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर.
Rajya Sabha Election: कांग्रेस कैंडिडेट विवेक तन्खा ने भरा नामांकन, Etv Bharat से बोले- कमलनाथ को CM बनाना है प्राथमिकता
कांग्रेस द्वारा विवेक तन्खा को दूसरी बार राज्यसभा भेजा जा रहा है, (Rajya Sabha Election) जिसके लिए आज विवेक तन्खा ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है, इसके साथ ही कमलनाथ दूसरी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और राज्यसभा सांसद के रूप में ज्यादा से ज्यादा आम जनता के लिए काम कर सकें यह भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. (vivek tankha files nomination paper) पढे़ं पूरी खबर.