दुर्ग: भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर 12 घंटे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब सांसद विजय बघेलभी पीड़ित परिवार को समर्थन देने खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए. सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं और उपस्थित लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की है. शाम होते ही यहां टेंट लगाया गया.
भूपेश बघेल पर लगाया आरोप: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं होने तक धरने में बैठने का ऐलान कर दिया है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है. उन्होंने कहा कि सिख पंचायत अगर प्रदेश बंद भी करता है तो भाजपा भी परिवार के साथ खड़ी है.
क्या है मामला: खुर्सीपार में मलकीत सिंह नाम के एक शख्स के साथ कुछ युवकों ने आईटीआई ग्राउंड में मारपीट की. पांच से छह युवकों के मारपीट करने की वजह से मलकीत बुरी तरह घायल हो गया. पिटाई के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले मलकीत को सुपेला अस्पताल भेजा. वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. इस बीच आज सुबह रायपुर के रामकृष्णा केयर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.
गदर मूवी देखने के दौरान हुआ विवाद: मलकीत के परिजन कुलवंत सिंह का कहना है कि, "हम घर पर थे, हमें कोई जानकारी नहीं थी. मलकीत अपने दोस्त के साथ एक ग्राउंड में बैठकर सनी देओल की गदर मूवी देख रहा थे. मूवी में खंभा उखाड़ने का कोई सीन आया. जिस पर दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद वहीं पास में बैठे 6-7 लड़कों ने मलकीत और उसके दोस्त की पिटाई कर दी."
''मलकीत की बेरहमी से पिटाई के बाद आरोपी फरार हो गए. मलकीत को भिलाई के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रायपुर के रामकृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई'' -कुलवंत सिंह, मलकीत के परिजन
परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव: वहीं पुलिस का कहना है कि यह खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है. युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मलकीत सिंह से मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई गई. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया.
''इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. संदेही हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. मोहल्ले और समाज के लोग आक्रोशित होकर थाना पहुंचे हैं. उनसे बातचीत की जा रही है.'' - संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवक मलकीत की मौत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है. साथ ही मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.
"घटना के बाद तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें चार आरोपी को फिलहाल अब तक गिरफ्तार किए हैं, बाकियों का पता लगाया जा रहा है. आरोपी बल्लू बिहार, फैजल, तस्वीर खान, अवीक मराठी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही परिजनों की मांगों को लेकर शासन स्तर पर बात किया जा रहा है." - संजय ध्रुव,एएसपी दुर्ग शहर
समाज के लोगों ने हाइवे किया जाम: इस बीच समाज और भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा हो और पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. इन मांगों को लेकर समाज के लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है. समुदाय के लोग और बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पार्षद और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे सहित कई लोग खुर्सीपार थाने पहुंचे.