ETV Bharat / bharat

Youth Dies after brutally beaten in Durg: फिल्म देख रहे युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत! समर्थन में आए विजय बघेल और प्रेम प्रकाश पांडे - आईटीआई ग्राउंड में मारपीट

Youth Dies after brutally beaten in Durg दुर्ग के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सिक्ख समाज के समर्थन में सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी आ गए हैं. प्रेम प्रकाश 12 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं. Durg News

Youth Dies after brutally beaten in Durg
दुर्ग में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 12:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 11:11 PM IST

दुर्ग में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत पर हंगामा

दुर्ग: भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर 12 घंटे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब सांसद विजय बघेलभी पीड़ित परिवार को समर्थन देने खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए. सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं और उपस्थित लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की है. शाम होते ही यहां टेंट लगाया गया.

भूपेश बघेल पर लगाया आरोप: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं होने तक धरने में बैठने का ऐलान कर दिया है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है. उन्होंने कहा कि सिख पंचायत अगर प्रदेश बंद भी करता है तो भाजपा भी परिवार के साथ खड़ी है.

दुर्ग में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत

क्या है मामला: खुर्सीपार में मलकीत सिंह नाम के एक शख्स के साथ कुछ युवकों ने आईटीआई ग्राउंड में मारपीट की. पांच से छह युवकों के मारपीट करने की वजह से मलकीत बुरी तरह घायल हो गया. पिटाई के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले मलकीत को सुपेला अस्पताल भेजा. वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. इस बीच आज सुबह रायपुर के रामकृष्णा केयर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

गदर मूवी देखने के दौरान हुआ विवाद: मलकीत के परिजन कुलवंत सिंह का कहना है कि, "हम घर पर थे, हमें कोई जानकारी नहीं थी. मलकीत अपने दोस्त के साथ एक ग्राउंड में बैठकर सनी देओल की गदर मूवी देख रहा थे. मूवी में खंभा उखाड़ने का कोई सीन आया. जिस पर दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद वहीं पास में बैठे 6-7 लड़कों ने मलकीत और उसके दोस्त की पिटाई कर दी."

''मलकीत की बेरहमी से पिटाई के बाद आरोपी फरार हो गए. मलकीत को भिलाई के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रायपुर के रामकृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई'' -कुलवंत सिंह, मलकीत के परिजन

Woman Murder In Durg: दुर्ग के उतई मर्डर कांड में पुलिस का खुलासा, प्रेमी ने की महिला की हत्या
Son Killed Mother In Durg: संपत्ति विवाद में सपूत बना कपूत, पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
District Court Durg Sentenced Life Imprisonment: टीवी का साउंड कम करने को लेकर छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, दुर्ग जिला कोर्ट ने सुनाई ये सजा

परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव: वहीं पुलिस का कहना है कि यह खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है. युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मलकीत सिंह से मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई गई. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया.

''इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. संदेही हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. मोहल्ले और समाज के लोग आक्रोशित होकर थाना पहुंचे हैं. उनसे बातचीत की जा रही है.'' - संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवक मलकीत की मौत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है. साथ ही मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

"घटना के बाद तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें चार आरोपी को फिलहाल अब तक गिरफ्तार किए हैं, बाकियों का पता लगाया जा रहा है. आरोपी बल्लू बिहार, फैजल, तस्वीर खान, अवीक मराठी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही परिजनों की मांगों को लेकर शासन स्तर पर बात किया जा रहा है." - संजय ध्रुव,एएसपी दुर्ग शहर

समाज के लोगों ने हाइवे किया जाम: इस बीच समाज और भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा हो और पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. इन मांगों को लेकर समाज के लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है. समुदाय के लोग और बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पार्षद और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे सहित कई लोग खुर्सीपार थाने पहुंचे.

दुर्ग में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत पर हंगामा

दुर्ग: भिलाई आईटीआई मैदान में मलकीत सिंह हत्याकांड मामले को लेकर 12 घंटे से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए हैं. वहीं अब सांसद विजय बघेलभी पीड़ित परिवार को समर्थन देने खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए. सिख समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं और उपस्थित लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की है. शाम होते ही यहां टेंट लगाया गया.

भूपेश बघेल पर लगाया आरोप: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने पीड़ित परिवार की मांग पूरी नहीं होने तक धरने में बैठने का ऐलान कर दिया है. सांसद विजय बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के बाहर जाकर मुआवजा बांटते हैं यहां तो उनके जिले की बात है. उन्होंने कहा कि सिख पंचायत अगर प्रदेश बंद भी करता है तो भाजपा भी परिवार के साथ खड़ी है.

दुर्ग में युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत

क्या है मामला: खुर्सीपार में मलकीत सिंह नाम के एक शख्स के साथ कुछ युवकों ने आईटीआई ग्राउंड में मारपीट की. पांच से छह युवकों के मारपीट करने की वजह से मलकीत बुरी तरह घायल हो गया. पिटाई के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पहले मलकीत को सुपेला अस्पताल भेजा. वहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. इस बीच आज सुबह रायपुर के रामकृष्णा केयर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

गदर मूवी देखने के दौरान हुआ विवाद: मलकीत के परिजन कुलवंत सिंह का कहना है कि, "हम घर पर थे, हमें कोई जानकारी नहीं थी. मलकीत अपने दोस्त के साथ एक ग्राउंड में बैठकर सनी देओल की गदर मूवी देख रहा थे. मूवी में खंभा उखाड़ने का कोई सीन आया. जिस पर दोनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद वहीं पास में बैठे 6-7 लड़कों ने मलकीत और उसके दोस्त की पिटाई कर दी."

''मलकीत की बेरहमी से पिटाई के बाद आरोपी फरार हो गए. मलकीत को भिलाई के ही एक अस्पताल में भर्ती किया गया. उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे रायपुर के रामकृष्णा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई'' -कुलवंत सिंह, मलकीत के परिजन

Woman Murder In Durg: दुर्ग के उतई मर्डर कांड में पुलिस का खुलासा, प्रेमी ने की महिला की हत्या
Son Killed Mother In Durg: संपत्ति विवाद में सपूत बना कपूत, पत्नी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
District Court Durg Sentenced Life Imprisonment: टीवी का साउंड कम करने को लेकर छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या, दुर्ग जिला कोर्ट ने सुनाई ये सजा

परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव: वहीं पुलिस का कहना है कि यह खुर्सीपार थाना क्षेत्र का मामला है. युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मलकीत सिंह से मारपीट कर उसे चोट पहुंचाई गई. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत की मौत हो गई. इस घटना से नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया.

''इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है. संदेही हिरासत में लिए गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. मोहल्ले और समाज के लोग आक्रोशित होकर थाना पहुंचे हैं. उनसे बातचीत की जा रही है.'' - संजय ध्रुव, एएसपी, दुर्ग शहर

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: खुर्सीपार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने युवक मलकीत की मौत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है. साथ ही मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों की भी खोजबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

"घटना के बाद तुरंत ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें चार आरोपी को फिलहाल अब तक गिरफ्तार किए हैं, बाकियों का पता लगाया जा रहा है. आरोपी बल्लू बिहार, फैजल, तस्वीर खान, अवीक मराठी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही परिजनों की मांगों को लेकर शासन स्तर पर बात किया जा रहा है." - संजय ध्रुव,एएसपी दुर्ग शहर

समाज के लोगों ने हाइवे किया जाम: इस बीच समाज और भाजपा के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा हो और पत्नी को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए. इन मांगों को लेकर समाज के लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है. समुदाय के लोग और बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पार्षद और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे सहित कई लोग खुर्सीपार थाने पहुंचे.

Last Updated : Sep 16, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.