ETV Bharat / bharat

CRPF Personnel shoots self: जम्मू- कश्मीर के रामबन में CRPF के जवान ने खुदकुशी की - रामबन में सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी की

जम्मू- कश्मीर के रामबन में एक सुरक्षा बल ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

CRPF Personnel shoots self dead at Navayuga Tunnel in Ramban Jammu Kashmir
जम्मू- कश्मीर के रामबन में नवयुग सुरंग पर सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 12:36 PM IST

रामबन: जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार बनिहाल में सीआरपीएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि बीती रात यात्रा ड्यूटी के लिए तैनात सीआरपीएफ 4वीं बटालियन की चार्ली कंपनी के एक जवान बशीत नारायण यादव ने खुदकुशी कर ली. वह मूल रूप से बिहार के ग्राम चाकी ब्राहन पुरान का रहने वाला था. रामबन जिले में बनिहाल के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवयुग सुरंग के पास उसने आत्महत्या की. यह जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस स्टेशन बनिहाल में आईपीसी की धारा 174 के तहत एक जांच कार्यवाही शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एसडीएच बनिहाल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना के जवान ने खुदकुशी की

पिछले वर्ष मई में रामबन जिले में सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली थी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी के अनुसार जवान शुक्रवार शाम बनिहाल में नील शीर्ष चौकी पर गार्ड ड्यूटी पर था. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. अधिकारी के अनुसार, चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर उसकी इकाई में भेज दिया गया. जहां से इसे अंतिम संस्कार के लिए जल्द परिजनों को सौंपा गया.

रामबन: जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिलने की खबर नहीं है. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार बनिहाल में सीआरपीएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. बताया जाता है कि बीती रात यात्रा ड्यूटी के लिए तैनात सीआरपीएफ 4वीं बटालियन की चार्ली कंपनी के एक जवान बशीत नारायण यादव ने खुदकुशी कर ली. वह मूल रूप से बिहार के ग्राम चाकी ब्राहन पुरान का रहने वाला था. रामबन जिले में बनिहाल के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवयुग सुरंग के पास उसने आत्महत्या की. यह जानकारी प्राप्त होने के बाद पुलिस स्टेशन बनिहाल में आईपीसी की धारा 174 के तहत एक जांच कार्यवाही शुरू की. शव को पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए एसडीएच बनिहाल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना के जवान ने खुदकुशी की

पिछले वर्ष मई में रामबन जिले में सेना के एक जवान ने खुदकुशी कर ली थी. अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान की पहचान हरियाणा निवासी रवि कुमार (25) के रूप में हुई. पुलिस अधिकारी के अनुसार जवान शुक्रवार शाम बनिहाल में नील शीर्ष चौकी पर गार्ड ड्यूटी पर था. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. अधिकारी के अनुसार, चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जवान का पार्थिव शरीर उसकी इकाई में भेज दिया गया. जहां से इसे अंतिम संस्कार के लिए जल्द परिजनों को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.