इटावा : जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के एक गांव में फांवड़े से काटकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गई. सोमवार की रात वारदात को अंजाम दिया गया. मंगलवार की सुबह दंपत्ति की खून से सनी लाश घर के एक कमरे में मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम को भी बुला लिया गया. दंपत्ति अपनी जमीन को बेचने के लिए गांव आए थे. इस दौरान बेरहमी से उनका कत्ल कर दिया गया. घटना के पीछे का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है. बेटे ने ही पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया है.
एसएसपी ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के उधन्नपुरा नगला पूठ गांव के रहने वाले आशाराम (58) और उनकी 55 साल की पत्नी बेवी दिल्ली में रहते थे. आशाराम ने दो शादियां कर रखी हैं. उनका बेटे से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वह दिल्ली से पत्नी के साथ अपने गांव की जमीन को बेचने के लिए आए थे. सोमवार की रात को वह घर पर सोए थे. इस दौरान रात में किसी समय बेटे ने पत्नी व अन्य के साथ मिलकर माता-पिता की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. मंगलवार की सुबह दोनों की खून से सनी लाश कमरे में मिली. जानकारी होने पर भीड़ जुट गई.
सूचना मिलने पर सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुला लिया गया. जांच टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में अक्सर झगड़ा होता रहता था. ग्राम प्रधान रामकुमार राजपूत ने बताया कि आसाराम ने दो शादियां की थीं. बेवी को दो बेटिया हैं. उनकी शादी हो चुकी है. इसके अलावा आसाराम की पहली पत्नी से दो लड़के हैं. वे परिवार समेत गांव में रहते हैं.आशाराम राजपूत दिल्ली में रहकर अपना कामकाज कर रहे थे. वहीं एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्याकांड के वक्त घर के भीतर 6 सदस्य मौजूद थे, लेकिन चार सदस्य फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हत्या के बाद पहली पत्नी और बेटे और बहू फरार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा