ETV Bharat / bharat

'चर्च' पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बोला धावा, तोड़फोड़ कर फहराया भगवा झंडा, 93 पर केस - कानपुर देहात में स्कूल भवन में तोड़फोड़

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल का निर्माण कराया जा रहा था. स्कूल परिसर में ही एक चर्च का भी निर्माण कराया जा रहा था. शनिवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की.

कानपुर देहात में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई हुई है.
कानपुर देहात में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई हुई है.
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 6:20 PM IST

कानपुर देहात में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई हुई है.

कानपुर देहात : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल की भव्य इमारत का निर्माण चल रहा था. आरोप है कि इमारत को चर्च की तरह बनाया जा रहा है. परिसर में एक चर्च अलग से बनाया गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर विकास प्राधिकरण ने इमारत को सील कर दिया था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए थे. इसके बाद पुलिस को धकियाते हुए अंदर घुस गए. जमकर तोड़फोड़ कर इमारत पर भगवा ध्वज झंडा फहरा दिया था. रविवार को पुलिस ने मामले में 13 नामजद समेत 80 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल परिसर का निर्माण कराया जा रहा था. स्कूल के भवन को चर्च का रूप दिया जा रहा था. परिसर में एक चर्च अलग से बनाया गया था. इमारत को अवैध रूप से बनाने की शिकायत पर लगभग 9 महीने पहले केडीए ने उसे सील कर दिया था. इसके बाद भी अंदर चोरी-छिपे काम कराया जा रहा था. इसकी शिकायत काफी दिनों से उच्च अधिकारियों से की जा रही थी. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी. जबकि इमारत से केडीए ऑफिस की दूरी महज एक किलोमीटर ही है. क्रिश्चियन मिशनरी गरीब और भोले लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का भी काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बजरंग दल आगामी 4 जुलाई को स्कूल परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. सील तोड़ अंदर पहुंच गए. रोकने पर पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की. इसके बाद इमारत में तोड़फोड़ की. मामले में सदर तहसीलदार की तहरीर पर 13 नामजद व 80 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अवैध तरीके से चर्च बनवाने के मामले में केडीए ने भी निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है. भवन के मालिक संजय जोसेफ पर कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें : पुलिस में होने के बावजूद गोकशी गिरोह के लिए काम करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

कानपुर देहात में तोड़फोड़ मामले में कार्रवाई हुई है.

कानपुर देहात : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल की भव्य इमारत का निर्माण चल रहा था. आरोप है कि इमारत को चर्च की तरह बनाया जा रहा है. परिसर में एक चर्च अलग से बनाया गया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर विकास प्राधिकरण ने इमारत को सील कर दिया था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इसके बावजूद निर्माण कार्य चल रहा था. शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए थे. इसके बाद पुलिस को धकियाते हुए अंदर घुस गए. जमकर तोड़फोड़ कर इमारत पर भगवा ध्वज झंडा फहरा दिया था. रविवार को पुलिस ने मामले में 13 नामजद समेत 80 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल परिसर का निर्माण कराया जा रहा था. स्कूल के भवन को चर्च का रूप दिया जा रहा था. परिसर में एक चर्च अलग से बनाया गया था. इमारत को अवैध रूप से बनाने की शिकायत पर लगभग 9 महीने पहले केडीए ने उसे सील कर दिया था. इसके बाद भी अंदर चोरी-छिपे काम कराया जा रहा था. इसकी शिकायत काफी दिनों से उच्च अधिकारियों से की जा रही थी. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही थी. जबकि इमारत से केडीए ऑफिस की दूरी महज एक किलोमीटर ही है. क्रिश्चियन मिशनरी गरीब और भोले लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का भी काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि बजरंग दल आगामी 4 जुलाई को स्कूल परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. सील तोड़ अंदर पहुंच गए. रोकने पर पुलिस कर्मियों के साथ धक्कामुक्की भी की. इसके बाद इमारत में तोड़फोड़ की. मामले में सदर तहसीलदार की तहरीर पर 13 नामजद व 80 अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अवैध तरीके से चर्च बनवाने के मामले में केडीए ने भी निर्माणाधीन बिल्डिंग के मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है. भवन के मालिक संजय जोसेफ पर कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़ें : पुलिस में होने के बावजूद गोकशी गिरोह के लिए काम करने वाला पुलिसकर्मी निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.