भोजपुर: गुजरात में एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से 36 लाख 70 हजार रुपए चोरी मामले का आज गुरुवार को बिहार और गुजरात पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार के घर पर छापेमारी कर लूटे गए 36 लाख 70 हजार रुपए में से 7 लाख 94 हजार रुपए बरामद कर लिये. मामले में पुलिस ने आरोपी बिट्टू कुमार के पिता सतेन्द्र नारायण चौधरी और उसके एक मित्र मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News : 235 पुड़िया हेरोइन के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
क्या है मामलाः पुलिस ने दोनों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया है. कांड का मास्टर माइंड बिट्टू कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव को गुजरात में हुई चोरी की जानकारी मिली. जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें गुजरात से आए चार सदस्यीय टीम भी शामिल थी. दलीपपुर में छापेमारी की गई. जहां बिट्टू के घर में बिछावन में छुपा कर रखे 7 लाख 94 हजार रुपए को बरामद कर लिये गये.
''20 जून को गुजरात पुलिस के द्वारा सूचना दी गयी कि दलीपपुर गांव का बिट्टू कुमार गुजरात से 36 लाख 70 हजार रुपए और एक मोबाइल पिछले 15 जून की रात में चोरी कर वहां से भाग निकला है. जिसके घर पर तत्काल छापेमारी करने पर चोरी किए गए रुपए और मोबाइल फोन की बरामदगी की जा सकती है. टीम बनाकर छापेमारी की गयी, जिसमें मामले का उद्भेदन हुआ.''- राजीव चंद्र सिंह, एसडीपीओ, जगदीशपुर
पुलिस कर रही छापेमारीः जगदीशपुर के एसडीपीओ ने बताया कि चोरी का मोबाइल बिट्टू के दोस्त मृत्युंजय कुमार के पास से बरामद किया गया. इस कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता सत्येंद्र नारायण चौधरी और मृत्युंजय कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस चोरी किए गए रुपए और इस कांड का मास्टरमाइंड बिट्टू कुमार को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.