नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' शुरू किया है. सभी पात्र वयस्कों (18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के) को नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए 75 दिनों के 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) पर आज (15 जुलाई, 2022) से शुरू होगा. विशेष कोविड टीकाकरण अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है और इसे एक मिशन मोड में कार्यान्वित किया जा रहा है.
-
Mansukh Mandaviya launches 'Covid Vaccination Amrit Mahotsav'
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/vOBxncL4VX#MansukhMandaviya #CovidVaccinationAmritMahotsav #Covidvaccination #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/VsN3icQa2w
">Mansukh Mandaviya launches 'Covid Vaccination Amrit Mahotsav'
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/vOBxncL4VX#MansukhMandaviya #CovidVaccinationAmritMahotsav #Covidvaccination #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/VsN3icQa2wMansukh Mandaviya launches 'Covid Vaccination Amrit Mahotsav'
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/vOBxncL4VX#MansukhMandaviya #CovidVaccinationAmritMahotsav #Covidvaccination #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/VsN3icQa2w
इस अभियान का उद्देश्य पात्र वयस्कों के बीच कोविड टीके की एहतियाती खुराक लगाने की गति को तेज करना है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रबंध निदेशकों (एमडी) के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों से सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करके और उन्हें एहतियाती खुराक लगाकर पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण कवरेज की दिशा में गहन व महत्वाकांक्षी रूप से आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बात को रेखांकित किया कि आयु समूहों- 18 वर्ष और उससे अधिक (8 फीसदी) व 60 वर्ष और उससे अधिक (27 फीसदी) के लोगों के बीच एहतियाती खुराक की कम हिस्सेदारी चिंता का कारण है. भारत सरकार ने 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क एहतियाती खुराक प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' शुरू करने की घोषणा की है. यह 15 जुलाई से 30 सितंबर, 2022 तक 75 दिनों के लिए होगा. एहतियाती खुराक के लिए पात्र लोगों में 18 वर्ष या इससे अधिक के सभी व्यक्ति शामिल हैं, जिन्होंने दूसरी खुराक लगाने की तारीख के बाद 6 महीने (या 26 सप्ताह) का समय पूरा कर लिया है.
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया कि वे 75 दिनों के लिए 'कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव' को एक विशाल जन जुटाव के साथ 'जन अभियान' के रूप में एक शिविर दृष्टिकोण के माध्यम से कार्यान्वित करें. इसके अलावा उन्हें चार धाम यात्रा (उत्तराखंड), अमरनाथ यात्रा (जम्मू और कश्मीर), कांवर यात्रा (उत्तर-भारत के सभी राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों) के साथ-साथ प्रमुख मेलों और जन समूहों के मार्गों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित करने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें- Corona Update: कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए केस, 38 की मौत
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को बड़े कार्यालय परिसरों (सार्वजनिक व निजी), औद्योगिक प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों, अंतर-राज्यीय बस अड्डों, विद्यालयों और कॉलेजों आदि में विशेष कार्यस्थल टीकाकरण शिविरों का संचालन करने की सलाह दी. ऐसे सभी विशेष टीकाकरण शिविरों में अनिवार्य रूप से कोविन के माध्यम से टीका लगाए जाने के साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना है.