धमतरी: बिहार के उप मुख्यमंत्री के बयान पर अब सियासत तेज होने लगी है. गुजराती समाज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर अब कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ के सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी के साथ, समाज से जुड़े लोगों ने शनिवार को कोतवाली थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
21 मार्च को तेजस्वी यादव ने दिया था बयान: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को जो बयान दिया, उसे लेकर छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष पी गांधी ने धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत की है. प्रितेश गांधी ने कहा कि "सर्व गुजराती समाज, तेजस्वी यादव के बयान की घोर निंदा करता है. उनके इस बयान से छत्तीसगढ़ में रहने वाले सभी गुजराती लोगों को ठेस पहुंची है."
CRPF Raising Day नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम पड़ाव पर: अमित शाह
एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग: प्रितेश गांधी ने कहा कि "गुजराती समाज चाहता है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए. उनका यह बयान हम सभी का अपमान है." इस पूरे मामले में धमतरी कोतवाली थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने कहा कि "गुजराती समाज की ओर से शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है."
सीबीआई की छापेमारी को लेकर केंद्र पर साधा था निशाना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 21 मार्च को मीडिया में बयान दिया था. सीबीआई की लगातार छापेमारी मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने गुजरातियों को ठग कहा था.