ETV Bharat / bharat

इंदिरा गांधी हत्याकांड पर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली झांकी, सीएम बघेल ने केंद्र से दखल की मांग की - कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने निकाली झांकी

सीएम भूपेश बघेल ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों के इंदिरा गांधी की हत्या मामले में जुलूस निकालकर जश्न मनाने पर चिंता जाहिर की है. सीएम भूपेश के मुताबिक देश के प्रधानमंत्री को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने इंदिरा गांधी की हत्या से जुड़ी झांकी निकाली. उन्हें कैसे गोली मारी गई थी. इसका जिक्र झांकी में किया गया था. यह पूरा मामला चार जून का है.

procession of Indira Gandhi assassination
इंदिरा गांधी हत्याकांड पर झांकी का सीएम ने किया विरोध
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 5:23 PM IST

इंदिरा गांधी हत्याकांड पर झांकी का विरोध

रायपुर : कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या पर जश्न मनाया. खालिस्तानी समर्थकों ने इंदिरा गांधी को गोली मारने के दृश्य की झांकी निकाली. यह रैली चार जून को निकाली गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' यह विदेश मंत्रालय का मामला है. भारत सरकार को संज्ञान में लेकर वहां के प्रधानमंत्री को आपत्ति दर्ज करानी चाहिए. एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार से कोई कृत्य करें इसका विरोध दर्ज कराया जाना चाहिए". राहुल गांधी के विदेश जाकर देश की छवि खराब करने के मामले में भी सीएम भूपेश ने अपनी बात कही है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' राहुल गांधी अकेले व्यक्ति है, जो बाहर जाकर कुछ बात बोलते हैं, पूरी भारतीय जनता पार्टी पीछे लग जाती है. सारे मंत्रिमंडल के लोग सारे संगठन के लोग सब लोग राहुल गांधी के बयानों से तिलमिला जाते हैं. बयान देने लगते हैं. इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी जी उन पर भारी पड़ रहे हैं.''


रमन सिंह पर साधा निशाना : वहीं पाटन और दुर्ग छोड़कर 88 विधानसभा में विकास कार्य न किए जाने के रमन सिंह के आरोप पर भी सीएम भूपेश ने प्रतिक्रिया दी है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक सरगुजा, रायगढ़ और रमन सिंह के क्षेत्र में चले जाइए. रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे. आप वहां के सामाजिक संगठनों से पूछ लीजिए.कितना पैसा कितनी जमीन उन्हें दिया गया. वहां रमन सिंह सड़क निर्माण किए होते तो मुझे सड़क निर्माण की स्वीकृति देनी नहीं पड़ती.उनके समय में उसी ब्रिज को तोड़ो उसी ब्रिज को बनाओ जैसा काम हुआ है. क्षेत्र में जितने पुल पुलिया बने सब भसक गए. स्टॉप डैम भी ढह गया. यह तो उनके कार्यकाल का हिसाब किताब है.''

संभागीय सम्मेलन में सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
सीएम भूपेश ने स्वीकारी गिरिराज सिंह की चुनौती
10 जून को बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड का मौका



आपको बता दें कि सीएम भूपेश ने किसानों की लागत बढ़ाने की बात कहते हुए केंद्र को निशाने पर लिया है.सीएम की माने तो किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है.बल्कि किसानों की लागत बढ़ चुकी है.खेती किसानी से जुड़ा हर सामान महंगा हो चुका है.

इंदिरा गांधी हत्याकांड पर झांकी का विरोध

रायपुर : कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार और इंदिरा गांधी की हत्या पर जश्न मनाया. खालिस्तानी समर्थकों ने इंदिरा गांधी को गोली मारने के दृश्य की झांकी निकाली. यह रैली चार जून को निकाली गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' यह विदेश मंत्रालय का मामला है. भारत सरकार को संज्ञान में लेकर वहां के प्रधानमंत्री को आपत्ति दर्ज करानी चाहिए. एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार से कोई कृत्य करें इसका विरोध दर्ज कराया जाना चाहिए". राहुल गांधी के विदेश जाकर देश की छवि खराब करने के मामले में भी सीएम भूपेश ने अपनी बात कही है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' राहुल गांधी अकेले व्यक्ति है, जो बाहर जाकर कुछ बात बोलते हैं, पूरी भारतीय जनता पार्टी पीछे लग जाती है. सारे मंत्रिमंडल के लोग सारे संगठन के लोग सब लोग राहुल गांधी के बयानों से तिलमिला जाते हैं. बयान देने लगते हैं. इसका मतलब यह है कि राहुल गांधी जी उन पर भारी पड़ रहे हैं.''


रमन सिंह पर साधा निशाना : वहीं पाटन और दुर्ग छोड़कर 88 विधानसभा में विकास कार्य न किए जाने के रमन सिंह के आरोप पर भी सीएम भूपेश ने प्रतिक्रिया दी है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक सरगुजा, रायगढ़ और रमन सिंह के क्षेत्र में चले जाइए. रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे. आप वहां के सामाजिक संगठनों से पूछ लीजिए.कितना पैसा कितनी जमीन उन्हें दिया गया. वहां रमन सिंह सड़क निर्माण किए होते तो मुझे सड़क निर्माण की स्वीकृति देनी नहीं पड़ती.उनके समय में उसी ब्रिज को तोड़ो उसी ब्रिज को बनाओ जैसा काम हुआ है. क्षेत्र में जितने पुल पुलिया बने सब भसक गए. स्टॉप डैम भी ढह गया. यह तो उनके कार्यकाल का हिसाब किताब है.''

संभागीय सम्मेलन में सीएम भूपेश ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
सीएम भूपेश ने स्वीकारी गिरिराज सिंह की चुनौती
10 जून को बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगा हेलीकॉप्टर राइड का मौका



आपको बता दें कि सीएम भूपेश ने किसानों की लागत बढ़ाने की बात कहते हुए केंद्र को निशाने पर लिया है.सीएम की माने तो किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है.बल्कि किसानों की लागत बढ़ चुकी है.खेती किसानी से जुड़ा हर सामान महंगा हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.