रायपुर: आरबीआई ने 19 मई की शाम 2000 के नोट के सर्कुलेशन को बंद करने का ऐलान किया है. इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि "थूककर चाटना इसे ही कहते हैं."
'करोड़ों खर्च करके इसे छापा ही क्यों': सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "आरबीआई से हम पूछते हैं कि आखिर 2000 के नोट क्यों बंद किए गए. आप अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल देते हैं. साल 2016 में लागू किए और 2023 में बंद कर रहे हैं. जब 2000 के नोट बंद करने थे तब करोड़ों खर्च कर छापे ही क्यों गए."
नैनो चिप लगे होने का किया गया था दावा: जब 2000 का नोट अस्तित्व में आया था तब कहा गया कि इसमें नैनो चिप लगे हुए हैं. काला धन खत्म करने के लिए इसे लाया गया है. काला धन तो खत्म नहीं हुआ उल्टे नोट का अस्तित्व ही समाप्त हो गया.
भारत की करेंसी का खत्म हो गया विश्वास: सीएम बघेल ने कहा कि "500 और 1000 के नोट की एक तरफ आप नोटबंदी करते हैं. जीएसटी लाते हैं, लॉकडाउन करते हैं और अब ईडी और आईटी जैसी तमाम गतिविधियों की वजह से देश के व्यापारी और उद्योगपति देश छोड़कर भाग रहे हैं. भारत की करेंसी का विश्वास खत्म हो गया. 2000 चलेगा या नहीं चलेगा सितंबर तक आम आदमी उसी में लगे रहेंगे."
यह भी पढ़ें-
- Raipur: सीएम बघेल ने बीजेपी को शिव और ईडी को बताया भस्मासुर, जानिए और क्या कहा
- भेंट मुलाकात: बिलासपुर जिले के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
- रमन सिंह के पास साजिश के अलावा कोई काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल
दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक में शामिल होंगे सीएम: 25 मई को दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि "कर्नाटक के चुनाव खत्म हो चुके हैं. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्य हैं, जहां चुनाव होने वाले हैं. यहां के नेताओं से बात करने के लिए ये बैठक रखी गई है."
पाटन में भरोसे का सम्मेलन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में 21 मई को भरोसे के सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. सीएम के मुताबिक इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित किया है, लेकिन दोनों काफी व्यस्त हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इस सम्मेलन में मंत्रिमंडल के सारे सदस्य रहेंगे. विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे."
विपक्षी एकता पर सीएम ने ये कहा: 2024 के चुनाव में विपक्षी एकता को लेकर चल रही चर्चा पर सीएम ने सभी को जोड़ने पर जोर दिया. विपक्षी एकता से पार्टी विशेष को हो रही तकलीफ और उनकी चिंता पर तंज भी कसा.