ETV Bharat / bharat

तानाशाह इस बात से डरता है कि लोग उससे डरना न बंद कर दें : सीएम भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल

एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी के सरकारी आवास खाली करने के साथ ही भाजपा में नेतृत्व संकट को लेकर बीजेपी को घेरा है. सीएम बघेल ने भाजपा पर, 15 साल के शासन के दौरान दुनिया के इकलौते कौशल्या माता मंदिर की अनदेखी का भी आरोप लगाया है. इसके अलावा मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप भी सीएम बघेल ने लगाया.Baghel on Adani

Baghel on Adani
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 9:47 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के आवास पर रविवार को ईद मिलन समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि "जो सवाल करेगा, उसके साथ यही होना है. मोदी और अडाणी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता. मोदी के खिलाफ सवाल करो तो एक बार भाजपा सुन भी लेती है, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई सवाल किया तो वह उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. इसी वजह से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हुई और उनका बंगला खाली कराया गया."



मोदी को बघेल ने बताया तानाशाह: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "सत्यपाल मलिक ने एक सवाल किया, उनके पीछे सीबीआई लग गई. जिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं हैं, वहां सीबीआई, आईडी सारे सेंट्रल एजेंसी लगी हुई है. प्रजातंत्र में सवाल पूछा जाता है. या तो विपक्ष सवाल पूछता या तो पत्रकार. पत्रकार वार्ता तो वो कभी करते नहीं. विपक्ष अगर सवाल करता है तो दबा दिया जाता है. तानाशाह इस बात से डरता है कि लोग उनसे डरना बंद ना करें. जिस दिन लोगों का डर खत्म हो जाएगा, उस दिन तानाशाह की तानाशाही समाप्त हो जाएगी."

भाजपा ने अपने कई नेताओं को हाशिए पर भेजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "नंदकुमार साय लगातार मामला उठाते रहे. विष्णु देव साय, ननकीराम कंवर, बलीराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी ने इन सब को हाशिए पर डाल दिया. इसमें विष्णुदेव साय को उस दिन हटाया गया, जिस दिन विश्व आदिवासी दिवस था."

मोदी-शाह की चलेगी जोड़ी या योगी होंगे नेता, तय करे भाजपा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बुलडोजर बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि "मोदी का जादू उतर रहा है. अमित शाह का जादू खत्म हो चुका है. इसलिए योगी इनके नेता हैं. स्पष्ट करें मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी या योगी की राजनीति चलेगी. उनको तय करना चाहिए कि उनके नेता कौन हैं. योगी हैं कि मोदी हैं."

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bungalow: राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर बोले सीएम बघेल, सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी

15 साल नहीं ली कौशल्या माता मंदिर की सुध: कौशल्या महोत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पूरी दुनिया में एकमात्र कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ में है. 15 साल बीजेपी सरकार ने सुध नहीं ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल का ये चंदखुरी गांव है, उन्होंने ध्यान नहीं दिया. हमने उसका उद्धार और सुंदरीकरण किया. हर साल कार्यक्रम करते हैं. अब हमने उसको बजट में शामिल कर दिया कि कौशल्या महोत्सव हर बार मनाया जाएगा."

इस तरह सीएम बघेल ने बीजेपी और मोदी सरकार को कई मोर्चे पर घेरा. मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. अब देखना होगा कि, इन बातों पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया आती है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर के आवास पर रविवार को ईद मिलन समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि "जो सवाल करेगा, उसके साथ यही होना है. मोदी और अडाणी के खिलाफ कोई सवाल नहीं कर सकता. मोदी के खिलाफ सवाल करो तो एक बार भाजपा सुन भी लेती है, लेकिन अडानी के खिलाफ कोई सवाल किया तो वह उन्हें बर्दाश्त नहीं होता है. इसी वजह से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हुई और उनका बंगला खाली कराया गया."



मोदी को बघेल ने बताया तानाशाह: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "सत्यपाल मलिक ने एक सवाल किया, उनके पीछे सीबीआई लग गई. जिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं हैं, वहां सीबीआई, आईडी सारे सेंट्रल एजेंसी लगी हुई है. प्रजातंत्र में सवाल पूछा जाता है. या तो विपक्ष सवाल पूछता या तो पत्रकार. पत्रकार वार्ता तो वो कभी करते नहीं. विपक्ष अगर सवाल करता है तो दबा दिया जाता है. तानाशाह इस बात से डरता है कि लोग उनसे डरना बंद ना करें. जिस दिन लोगों का डर खत्म हो जाएगा, उस दिन तानाशाह की तानाशाही समाप्त हो जाएगी."

भाजपा ने अपने कई नेताओं को हाशिए पर भेजा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "नंदकुमार साय लगातार मामला उठाते रहे. विष्णु देव साय, ननकीराम कंवर, बलीराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी ने इन सब को हाशिए पर डाल दिया. इसमें विष्णुदेव साय को उस दिन हटाया गया, जिस दिन विश्व आदिवासी दिवस था."

मोदी-शाह की चलेगी जोड़ी या योगी होंगे नेता, तय करे भाजपा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बुलडोजर बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि "मोदी का जादू उतर रहा है. अमित शाह का जादू खत्म हो चुका है. इसलिए योगी इनके नेता हैं. स्पष्ट करें मोदी और शाह की जोड़ी चलेगी या योगी की राजनीति चलेगी. उनको तय करना चाहिए कि उनके नेता कौन हैं. योगी हैं कि मोदी हैं."

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bungalow: राहुल गांधी के बंगला खाली करने पर बोले सीएम बघेल, सच बोलने की कीमत चुकानी पड़ी

15 साल नहीं ली कौशल्या माता मंदिर की सुध: कौशल्या महोत्सव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पूरी दुनिया में एकमात्र कौशल्या माता का मंदिर छत्तीसगढ़ में है. 15 साल बीजेपी सरकार ने सुध नहीं ली. महाराष्ट्र के राज्यपाल का ये चंदखुरी गांव है, उन्होंने ध्यान नहीं दिया. हमने उसका उद्धार और सुंदरीकरण किया. हर साल कार्यक्रम करते हैं. अब हमने उसको बजट में शामिल कर दिया कि कौशल्या महोत्सव हर बार मनाया जाएगा."

इस तरह सीएम बघेल ने बीजेपी और मोदी सरकार को कई मोर्चे पर घेरा. मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया. अब देखना होगा कि, इन बातों पर बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.