ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : बीजेपी के पूर्व मंत्री राजिंदरपाल सिंह भाटिया ने की खुदकुशी - पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया ने आत्महत्या कर ली

छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने आत्महत्या कर ली है.

पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया
पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:52 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रजिंदरपाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. रविवार शाम 7 बजे उन्होंने यह घातक कदम उठाया.

क्या है पूरा मामला

उन्होंने अपने छुरिया स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वह अपने छोटे भाई के साथ रहते थे और शाम को वह अपने घर पर अकेले थे. जब उनके भाई घर पहुंचे तो देखा की उनका शरीर फांसी के फंदे से झूल रहा है. भाटिया के आत्महत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस घरवालों से पूछताछ कर इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

रजिंदरपाल सिंह भाटिया का राजनीतिक सफर

रजिंदरपाल सिंह भाटिया भाजपा के कद्दवार नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह अपने कार्यकाल में परिवहन मंत्री और CSIDC का चेयरमैन पद संभाल चुके थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें भाजपा की ओर से टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. साल 2003 में रजिंदरपाल सिंह भाटिया को बीजेपी ने टिकट दिया और वे विधायक बने. इसके बाद ही उन्हें मंत्री भी बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में पैठ जमाने की तैयारी में तेजस्वी, कैसे करेंगे 'बिहारीकरण'?

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया (Rajinderpal Singh Bhatia) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. पुलिस से मिली सूचना के अनुसार रजिंदरपाल सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. अभी तक आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. रविवार शाम 7 बजे उन्होंने यह घातक कदम उठाया.

क्या है पूरा मामला

उन्होंने अपने छुरिया स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वह अपने छोटे भाई के साथ रहते थे और शाम को वह अपने घर पर अकेले थे. जब उनके भाई घर पहुंचे तो देखा की उनका शरीर फांसी के फंदे से झूल रहा है. भाटिया के आत्महत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस घरवालों से पूछताछ कर इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

रजिंदरपाल सिंह भाटिया का राजनीतिक सफर

रजिंदरपाल सिंह भाटिया भाजपा के कद्दवार नेता के रूप में जाने जाते हैं. वह अपने कार्यकाल में परिवहन मंत्री और CSIDC का चेयरमैन पद संभाल चुके थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जब उन्हें भाजपा की ओर से टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. साल 2003 में रजिंदरपाल सिंह भाटिया को बीजेपी ने टिकट दिया और वे विधायक बने. इसके बाद ही उन्हें मंत्री भी बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में पैठ जमाने की तैयारी में तेजस्वी, कैसे करेंगे 'बिहारीकरण'?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.