चंडीगढ़ : चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) पंजाब के अगले मुख्यमंत्री (Next Punjab CM) होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल (Punjab Congress Legislature Party) की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने के बाद चन्नी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor Banwarilal Purohit) से मिलने राजभवन पहुंचे.
राज्यपाल से मिलने के बाद चन्नी ने खुद मीडिया को बताया कि सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान उन्होंने विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा है. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चन्नी का शपथ ग्रहण देर रात हो सकता है. चन्नी के परिवार के राजभवन पहुंचने की खबरें थीं.
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. चन्नी को बधाई देने के साथ ही कैप्टन ने उम्मीद जताई कि वह पंजाब की सीमा और लोगों की सुरक्षा करने में समर्थ हैं. सिंह के मीडिया सलाहकार के मुताबिक, अमरिंदर ने कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी को मेरी शुभकामनाएं. मैं आशा करता हूं कि वह पंजाब की सीमा को सुरक्षित रखने और सीमा पार से बढ़ते सुरक्षा खतरे से हमारे लोगों की रक्षा करने में समर्थ हैं.'
दिनभर चला मंथन का दौर
शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक बैठकों का दौर चल रहा था. चरणजीत सिंह चन्नी से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा था. उससे पहले अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से इनकार करते हुए सीएम पद के लिए सिख चेहरे की सिफारिश की थी. इसे लेकर दिल्ली में राहुल गांधी ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी. आखिरकार लंबे मंथन और माथापच्ची के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगी.
कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी ?
पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई करने वाले चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) हैंडबॉल के खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हैंडबॉल में यूनिवर्सिटी में 3 बार गोल्ड मेडल जीता है. वह स्कूल समय से ही एनसीसी और एनएसएस जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे चरणजीत सिंह चन्नी ने उच्च शिक्षा के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज चंडीगढ़ में एडमिशन लिया और वहां से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी में लॉ की डिग्री भी ली है.
चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) चमकौर साहिब विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक हैं. वह दलित नेता हैं और नवजोत सिंह सिद्धू के काफी करीबी भी रहे हैं. 2007 में पहली बार विधानसभा पहुंचे चन्नी ने साल 2017 में चमकौर साहिब से जीत की हैट्रिक लगाई थी. चरणजीत सिंह चन्नी अकाली दल की सरकार के दौरान विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. साल 2017 में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में जगह मिली थी और अब वो पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे.
चन्नी मेरे छोटे भाई : सुखजिंदर सिंह रंधावा
चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के नए मुख्यमंत्री (CM of Punjab) बनने पर पंजाब कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी मेरे छोटे भाई है. मैं हाईकमान के फ़ैसले का स्वागत करता हूं. मैं आज भी ताकतवर नेता हूं और कल भी रहूंगा.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे (Capt. Amarinder Singh Resignation) के बाद रविवार को चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई थी. बता दें कि अंबिका सोनी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. सोनी ने किसी सिख चेहरे को ये जिम्मेदारी देने का सुझाव दिया है
दरअसल, शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर तीखा हमला बोला था. उन्होने सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल बाजवा की तारीफ करने को लेकर सवाल खड़ा करते हुए उन्हे राष्ट्रविरोधी तक बता दिया था. कैप्टन ने यह भी कहा था कि इन सारे तथ्यों के बारे में वो कई बार कांग्रेस आलाकमान को जानकारी दे चुके हैं.
सीएम पद छोड़ने से चंद घंटे पहले आहत अमरिंदर का वह पत्र जिसने कांग्रेस को कस्मकश में डाला
आखिर सिद्धू ने पलट ही दिया कैप्टन का तख्त, कभी अमरिंदर सिंह ने डिप्टी सीएम बनाने से किया था इनकार