रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हुआ. 10 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 बजे खत्म हो गया. बाकी की 10 सीटों पर शाम बजे तक वोटिंग होगी. दोपहर 3 बजे तक 20 सीटों पर लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोट मोहला मानपुर में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. बीजापुर में सबसे कम मतदान हुआ. इन सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी है. पहले चरण के चुनाव के लिए 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.
इन 10 सीटों पर वोटिंग खत्म: मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक चली.
दोपहर 3 बजे इतनी हुई वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 68.50, कांकेर में 68.00, केशकाल में 60.11, कोंडागांव में 69.03, नारायणपुर 53.55, दंतेवाड़ा 51.90, बीजापुर में 30.00, कोंटा में 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 61.83, कांकेर में 61.80, केशकाल में 52.66, कोंडागांव में 54.04 , नारायणपुर 46 दंतेवाड़ा 41.21, बीजापुर 20.09, कोंटा में 30.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 33 प्रतिशत, अंतागढ़ 28.84, भानुप्रतापपुर 36.01, कांकेर 34.65, केशकाल 27.63, कोंडागांव 32.5, नारायणपुर 21.6, दंतेवाड़ा 23.15, बीजापुर 9.11, कोंटा में 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: मोहला मानपुर में 9 प्रतिशत, अंतागढ़ 17.44, भानुप्रतापपुर 16.90, कांकेर 15.09, केशकाल 12.84, कोंडागांव 14, नारायणपुर 11, दंतेवाड़ा 10.18, बीजापुर 4.50 कोंटा में 4.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
इन 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग: पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 60.40 , कवर्धा में 63.03 , खैरागढ़ में 64.48 , राजनांदगांव में 62 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 61.20, डोंगरगांव में 62.80, खुज्जी में 67.07, बस्तर में 65.20, जगदलपुर में 60.75 और चित्रकोट में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई.
इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 39.44, कवर्धा में 41.67, खैरागढ़ में 44.27 , राजनांदगांव में 38 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41.10, डोंगरगांव में 39, खुज्जी में 46.67, बस्तर में 44.14, जगदलपुर में 45.81 और चित्रकोट में 56.90 प्रतिशत वोटिंग हुई.
इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 21 , कवर्धा में 23.5 , खैरागढ़ में 24.73, डोंगरगढ़ में 21.5, राजनांदगांव में 14, डोंगरगांव में 18.6, खुज्जी में 26.98, बस्तर में 19.97, जगदलपुर में 18.36 और चित्रकोट में 12.3 प्रतिशत वोटिंग 11 बजे तक हुई है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: पंडरिया में 12 प्रतिशत, कवर्धा 13 प्रतिशत, राजनांदगांव 5, डोंगरगांव 12.40, खैरागढ़ 6, डोंगरगढ़ 9, बस्तर 5.55, चित्रकूट 2.50, जगदलपुर 6.41, खुज्जी 7 प्रतिशत मतदान हुआ हैं.