ETV Bharat / bharat

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर 3 बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान - Voting percentage in Chhattisgarh

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग जारी है. 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. 3 बजे तक मोहला मानपुर में सबसे ज्यादा 73 प्रतिशत मतदान हुआ है. बीजापुर में सबसे कम 30 प्रतिशत मतदान हुआ. Chhattisgarh Election 2023

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 4:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हुआ. 10 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 बजे खत्म हो गया. बाकी की 10 सीटों पर शाम बजे तक वोटिंग होगी. दोपहर 3 बजे तक 20 सीटों पर लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोट मोहला मानपुर में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. बीजापुर में सबसे कम मतदान हुआ. इन सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी है. पहले चरण के चुनाव के लिए 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

इन 10 सीटों पर वोटिंग खत्म: मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक चली.

दोपहर 3 बजे इतनी हुई वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 68.50, कांकेर में 68.00, केशकाल में 60.11, कोंडागांव में 69.03, नारायणपुर 53.55, दंतेवाड़ा 51.90, बीजापुर में 30.00, कोंटा में 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 61.83, कांकेर में 61.80, केशकाल में 52.66, कोंडागांव में 54.04 , नारायणपुर 46 दंतेवाड़ा 41.21, बीजापुर 20.09, कोंटा में 30.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर 1 बजे तक मतदान

इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 33 प्रतिशत, अंतागढ़ 28.84, भानुप्रतापपुर 36.01, कांकेर 34.65, केशकाल 27.63, कोंडागांव 32.5, नारायणपुर 21.6, दंतेवाड़ा 23.15, बीजापुर 9.11, कोंटा में 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोटिंग

इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: मोहला मानपुर में 9 प्रतिशत, अंतागढ़ 17.44, भानुप्रतापपुर 16.90, कांकेर 15.09, केशकाल 12.84, कोंडागांव 14, नारायणपुर 11, दंतेवाड़ा 10.18, बीजापुर 4.50 कोंटा में 4.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
Chhattisgarh Elections 2023 Voting Live Update खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर वोटिंग, रमन सिंह ने किया 14 सीटें जीतने का दावा

इन 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग: पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 60.40 , कवर्धा में 63.03 , खैरागढ़ में 64.48 , राजनांदगांव में 62 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 61.20, डोंगरगांव में 62.80, खुज्जी में 67.07, बस्तर में 65.20, जगदलपुर में 60.75 और चित्रकोट में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 39.44, कवर्धा में 41.67, खैरागढ़ में 44.27 , राजनांदगांव में 38 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41.10, डोंगरगांव में 39, खुज्जी में 46.67, बस्तर में 44.14, जगदलपुर में 45.81 और चित्रकोट में 56.90 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 21 , कवर्धा में 23.5 , खैरागढ़ में 24.73, डोंगरगढ़ में 21.5, राजनांदगांव में 14, डोंगरगांव में 18.6, खुज्जी में 26.98, बस्तर में 19.97, जगदलपुर में 18.36 और चित्रकोट में 12.3 प्रतिशत वोटिंग 11 बजे तक हुई है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: पंडरिया में 12 प्रतिशत, कवर्धा 13 प्रतिशत, राजनांदगांव 5, डोंगरगांव 12.40, खैरागढ़ 6, डोंगरगढ़ 9, बस्तर 5.55, चित्रकूट 2.50, जगदलपुर 6.41, खुज्जी 7 प्रतिशत मतदान हुआ हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हुआ. 10 विधानसभा सीटों पर मतदान 3 बजे खत्म हो गया. बाकी की 10 सीटों पर शाम बजे तक वोटिंग होगी. दोपहर 3 बजे तक 20 सीटों पर लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोट मोहला मानपुर में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. बीजापुर में सबसे कम मतदान हुआ. इन सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी है. पहले चरण के चुनाव के लिए 5304 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

इन 10 सीटों पर वोटिंग खत्म: मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो दोपहर तीन बजे तक चली.

दोपहर 3 बजे इतनी हुई वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 68.50, कांकेर में 68.00, केशकाल में 60.11, कोंडागांव में 69.03, नारायणपुर 53.55, दंतेवाड़ा 51.90, बीजापुर में 30.00, कोंटा में 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 56 प्रतिशत, अंतागढ़ में 55.65, भानुप्रतापपुर में 61.83, कांकेर में 61.80, केशकाल में 52.66, कोंडागांव में 54.04 , नारायणपुर 46 दंतेवाड़ा 41.21, बीजापुर 20.09, कोंटा में 30.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर 1 बजे तक मतदान

इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: मोहला मानपुर में 33 प्रतिशत, अंतागढ़ 28.84, भानुप्रतापपुर 36.01, कांकेर 34.65, केशकाल 27.63, कोंडागांव 32.5, नारायणपुर 21.6, दंतेवाड़ा 23.15, बीजापुर 9.11, कोंटा में 12.39 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
पहले चरण के लिए 20 सीटों पर वोटिंग

इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: मोहला मानपुर में 9 प्रतिशत, अंतागढ़ 17.44, भानुप्रतापपुर 16.90, कांकेर 15.09, केशकाल 12.84, कोंडागांव 14, नारायणपुर 11, दंतेवाड़ा 10.18, बीजापुर 4.50 कोंटा में 4.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

CG ELection 2023 Phase 1 Voting percentage
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग
Chhattisgarh Elections 2023 Voting Live Update खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा, बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 सीटों पर वोटिंग, रमन सिंह ने किया 14 सीटें जीतने का दावा

इन 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग: पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 60.40 , कवर्धा में 63.03 , खैरागढ़ में 64.48 , राजनांदगांव में 62 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 61.20, डोंगरगांव में 62.80, खुज्जी में 67.07, बस्तर में 65.20, जगदलपुर में 60.75 और चित्रकोट में 34.16 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 39.44, कवर्धा में 41.67, खैरागढ़ में 44.27 , राजनांदगांव में 38 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 41.10, डोंगरगांव में 39, खुज्जी में 46.67, बस्तर में 44.14, जगदलपुर में 45.81 और चित्रकोट में 56.90 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इन सीटों पर 11 बजे तक वोटिंग: पंडरिया में 21 , कवर्धा में 23.5 , खैरागढ़ में 24.73, डोंगरगढ़ में 21.5, राजनांदगांव में 14, डोंगरगांव में 18.6, खुज्जी में 26.98, बस्तर में 19.97, जगदलपुर में 18.36 और चित्रकोट में 12.3 प्रतिशत वोटिंग 11 बजे तक हुई है. सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो रही है. जो शाम 5 बजे तक चलेगी.

इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक इतनी वोटिंग: पंडरिया में 12 प्रतिशत, कवर्धा 13 प्रतिशत, राजनांदगांव 5, डोंगरगांव 12.40, खैरागढ़ 6, डोंगरगढ़ 9, बस्तर 5.55, चित्रकूट 2.50, जगदलपुर 6.41, खुज्जी 7 प्रतिशत मतदान हुआ हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.