रायगढ़: छत्तीसगढ़ में चुनावी घमासान तेज है. कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से नेताओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. लेकिन इन सबके बीच कभी कभी राजनीति में आपसी किचकिच की जगह पार्टी फोरम से उठकर नेता सदभाव और एक दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं. ऐसा ही हुआ है पीएम मोदी के दौरे के दौरान.जब डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की मंच से तारीफ कर दी. उन्होंने केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ में किए जा रहे काम के लिए पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि हर बार केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ को सहयोग मिला है.
छत्तीसगढ़ को पीएम ने दी 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात: छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी ने 6 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी है. इस दौरान पीएम ने छत्तीसगढ़ को देश का पावरहाउस बताया. छत्तीसगढ़ में रेलवे और सड़क परियोजनाओं के विकास की बात पीएम ने कही. इस दौरान जब टीएस सिंहदेव को मंच पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ के प्रति किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया और मोदी सरकार की तारीफ की.
"मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर श्रद्धेय प्रधानमंत्री पीएम मोदी का अगवानी करने का अवसर मिला. छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत बहुत स्वागत है. आज आप छत्तीसगढ़ में देने आए हैं. बहुत सारी चीजें आप दे रहे हैं. देते रहे हैं और भविष्य में भी मिलती रहेंगी ऐसा मेरा विश्वास है. आज रेलवे कॉरिडोर और 9 क्रिटिकल ब्लॉक स्थापित करने की सौगात दी गई है. सिकल सेल कार्ड बांटे गए हैं जिससे नागरिकों को उपचार मिले. इसमें आपकी उपस्थिति से गति मिली है. छत्तीसगढ़ में हमने यह पाया है कि हर 10 में एक व्यक्ति सिकल सेल से ग्रसित है. केंद्र के माध्यम से जो काम हो रहा है. हमारे संविधान की संघीय व्यवस्था में यह सब हो रहा है. मेरे अनुभव में यह कहना चाहूंगा कि केंद्र से कभी भेदभाव नहीं हुआ. हमने जब भी मांगा तब भी केंद्र की तरफ से कोई कमी नहीं की गई. केंद्र की तरफ से हाथ तंग नहीं रहे. मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश को प्रदेश को हम संघीय व्यवस्था में आगे बढ़ाते रहेंगे. सभी क्षेत्रों में हम साझा भागीदारी से काम करते रहेंगे. बहुत बहुत आभार आपकी उपस्थिति के लिए. जय हिंद जय छत्तीसगढ़": टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
मंच पर दोनों नेता मुस्करा कर मिले: पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे के दौरान मंच पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पीएम मोदी मुस्कराकर मिलते नजर आए. जब टीएस सिंहदेव, केंद्र सरकार और मोदी सरकार की तारीफ कर रहे थे. तब पीएम मोदी हाथ जोड़कर प्रणाम करते नजर आए. उसके बाद भाषण खत्म करने के बाद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और दोनों नेता हंसकर बात करते नजर आए.