रायपुर: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 की शुरुआत 18 फरवरी से होने जा रही है. जिसके मुकाबले देश भर के कई बड़े शहरों में खेले जाएंगे. जानिए कौन से शहर में कब खेले जाएंगे मैच.
रायपुर में होने वाले मुकाबलों पर नजर: पहला मुकाबला 18 फरवरी को रायपुर में दोपहर ढाई बजे से बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटक बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच चेन्नई राइनोस और मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा. जिसके बाद 19 फरवरी को पहला मैच रायपुर में केरला स्ट्राइकर्स बनाम तेलुगु वॉरियर्स के बीच ढाई बजे से होगा. जबकि दूसरा मैच पंजाब दे शेर और भोजपुरी दबंग के बीच शाम सात बजे से खेला जाएगा.
जयपुर में होने वाले मैचों के बारे में जानिए: जयपुर में 25 फरवरी को चेन्नई राइनोस बनाम भोजपुरी दबंग का पहला मैच दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा. वहीं बंगाल टाइगर्स और तेलुगु वॉरियर्स के बीच शाम सात बजे से 25 फरवरी को मैच खेला जाएगा. जिसके बाद 26 फरवरी को केरल स्ट्राइकर्स और कर्नाटक बुलडोजर के बीच दोपहर ढाई बजे से मैच खेला जाएगा. वहीं पंजाब दे शेर बनाम मुंबई हीरोज के बीच शाम को मुकाबला खेला जाएगा. सभी मुकाबले जयपुर में होंगे.
इन टीमों के बीच बैंगलोर में होंगे मुकाबले : बैंगलोर में पंजाब दे शेर और तेलुगु वॉरियर्स के बीच 4 मार्च को दोपहर ढाई बजे से मैच खेला जाएगा. जिसके बाद साम सात बजे चेन्नई राइनोज बनाम कर्नाटक बुलडोजर का मैच बैंगलोर में होगा. 5 मार्च को बंगाल टाइगर्स और भोजपुरी दबंग के बीच दोपहर ढाई बजे से मैच खेला जाएगा. वहीं अगला मैच केरला स्ट्राइकर्स बनाम मुंबई हीरोज के बीच शाम सात बजे से होगा.
जोधपुर में कौन कौन से मैच खेले जाएंगे: जोधपुर में 11 मार्च को केरला स्ट्राइकर्स और भोजपुरी दबंग का मैच दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा. जिसके बाद अगला मैच शाम सात बजे से पंजाब दे शेर और कर्नाटक बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. 12 मार्च को चेन्नई राइनोस और तेलुगु वॉरियर्स जोधपुर के बीच दोपहर दो बजे से पहला मुकाबला होगा. फिर अगला मैच बंगाल टाइगर्स बनाम मुंबई हीरोज के बीच जोधपुर में शाम सात बजे होगा.
हैदराबाद में होगा फाइनल मुकाबला : लीग मैच के बाद 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे से पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके बाद शाम सात बजे से दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. फिर 19 मार्च को शाम सात बजे फाइनल मुकाबला हैदराबाद में होगा.