नई दिल्ली : CBSE की ओर से कक्षा 10 और 12 के लिए दूसरे चरण की बोर्ड परीक्षा (Term-II exams for classes 10 and 12) की तारीख की घोषणा कर दी गई है. कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से (2nd phase board exams date) होंगी. परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा. इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष CBSE ने घोषणा की थी कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. इसके तहत पहले चरण की परीक्षा पूर्व में ही आयोजित की जा चुकी है और दोनों कक्षाओं के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने शुक्रवार को तिथि तालिका जारी करते हुए कहा कि दोनों परीक्षाओं के बीच इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त अंतर रखा गया है कि महामारी के कारण स्कूल बंद थे.
इसमें कहा गया है कि महामारी के कारण स्कूलों के बंद रहने से पठन पाठन का नुकसान हुआ. इसलिए दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों में दोनों परीक्षाओं के बीच (समय का) पर्याप्त अंतर रखा गया है. इसमें यह भी कहा गया है कि तिथि तालिका तैयार करते हुए जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है.
(पीटीआई-भाषा)