ETV Bharat / bharat

Heat Wave in Bihar : बिहार के 10 जिलों में वॉर्म नाइट अलर्ट, 48 घंटे में 36 लोगों की मौत.. श्मशान घाट पर लग रही लाशों की कतार

बिहार इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है. जून के दूसरे पहले हफ्ते की गर्मी रोज रिकॉर्ड तोड़ रही है. लगातार चढ़ते पारे ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. लू से लोगों की जान जाने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए रात में दोपहर जैसी स्थिति यानी वॉर्म नाइट का अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

Heat WaveEtv Bharat
Heat Wave Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:07 PM IST

पटना: बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 48 घंटे में लू लगने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत (36 people died due to Heat wave in Bihar) हुई है, मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान से आ रही हवा और नमी में कमी से बिहार में तापमान बढ़ रहा है, और लोग लू की चपेट में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में हीटवेव ने 11 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों तक राहत के आसार नहीं

बिहार में लू से 36 लोगों की मौत : वहीं, बिहार में भीषण गर्मी से 48 घंटे में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है. भोजपुर में 12, नालंदा, अरवल और बांका में 4-4, औरंगाबाद और रोहतास में 3-3, गया में 2, पटना, जहानाबाद, भागलपुर और जमुई में 1-1 की मौत लू लगने से हुई है.

ETV Bharat GFX.
ETV Bharat GFX.

लू की चेतावनी, राहत की उम्मीद नहीं : इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल में शनिवार को भीषण लू की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को पटना समेत प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के आसपास रहा. ऐसे में अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

10 जिलों में वॉर्म नाइट का अलर्ट : इस बीच, मौसम विभाग ने 10 जिलों में इस साल पहली बार वॉर्म नाइट का अलर्ट (रात में दोपहर जैसी स्थिति) जारी किया है. इन जिलों में औरंगाबाद, अरवल, पटना, बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, गया, नालंदा और शेखपुरा के लिए यह चेतावनी जारी की गई है.

लू की मार से खुद को ऐसे बचाएं, डॉक्टर की सलाह : मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी तथा मध्य बिहार में पछुआ हवा की वजह से सतही हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. साथ ही, आद्रता के साथ अधिकतम तापमान का एहसास 48 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ऐसे में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने खुले में होने वाली गतिविधियों को रोकने की सलाह दी है. मजदूरों, श्रमिकों और किसानों से लगातार धूप में अधिक देर तक काम नहीं करने की अपील की है.

''हीट स्ट्रोक से बचने के लिए हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने. इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय सिर को ढके. इसके लिए टोपी, छाता और तौलिया का प्रयोग करें. डिहाईड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए और इस मौसम में ओआरएस, छाछ और लस्सी के साथ-साथ मौसमी फलों के जूस का सेवन फायदेमंद है. दिन के 10 बजे से 3 बजे तक धूप में बाहर निकलने से परहेज करें. इस समय अधिकतम तापमान के साथ-साथ झोंके के साथ हवा का प्रभाव देखने को मिलता है, जो हीट स्ट्रोक का कारण बनता है.'' - डॉ दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक

गर्मी से श्मशान घाट पर लाशों की कतार : इस बीच, गर्मी और लू की चपेट में आकर मौत का आंकड़ा बढ़ने के चलते प्रदेश के मुक्तिधाम में शवों के आने का सिलसिला बढ़ गया है. ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बक्सर के मुक्तिधाम में पहले 30 से 35 शव रोजाना आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 90 से 100 तक पहुंच गया हैं. वहीं गया के मुक्तिधाम में पिछले तीन-चार दिनों से रोजाना 80 से 100 के बीच शव पहुंच रहे है.

Heat Wave
शव को मुक्तिधाम ले जाते हुए.

''सामान्य तौर पर आम दिनों में 20 से 25 शव श्मशान घाट में आते हैं. लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से शवों की संख्या अचानक बढ़ गई हैं. 80 से 100 के बीच शव आ रहे हैं. हर 10 मिनट पर एक शव आ जा रहे हैं. लगातार लोगों की मौत हीटवेव गर्मी के कारण हो रही है.'' - रोहित कुमार, डोम राजा, विष्णुपद शमशान घाट

यहां हर 10 मिनट में सज रही एक चिता : वहीं त्रिपिंडी करने वाले पंडित जितेंद्र मिश्रा बताते हैं कि गर्मी हीटवेव के कारण 100 से अधिक लोगों की अब जाने जा रही हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा देखने को मिल रहा है. इतनी ज्यादा मौतें हो रही है.

Bihar Weather
बक्सर मुक्तिधाम में जलती चिताएं.

गर्मी से कैसे बचें, क्या है उपाय और सावधानियां : आपको दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इसके अलावा जूस, दही, दूध, छाछ, लस्सी, नींबू पानी, ग्लूकॉन डी पीते रहना चाहिए. गर्मी में आपको हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए. गर्मी में पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है. जरा सी लापरवाही से उल्टी-दस्त की समस्या होने लगती है.

पटना: बिहार में झुलसा देने वाली गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 48 घंटे में लू लगने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत (36 people died due to Heat wave in Bihar) हुई है, मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान से आ रही हवा और नमी में कमी से बिहार में तापमान बढ़ रहा है, और लोग लू की चपेट में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बिहार में हीटवेव ने 11 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड, अगले 48 घंटों तक राहत के आसार नहीं

बिहार में लू से 36 लोगों की मौत : वहीं, बिहार में भीषण गर्मी से 48 घंटे में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है. भोजपुर में 12, नालंदा, अरवल और बांका में 4-4, औरंगाबाद और रोहतास में 3-3, गया में 2, पटना, जहानाबाद, भागलपुर और जमुई में 1-1 की मौत लू लगने से हुई है.

ETV Bharat GFX.
ETV Bharat GFX.

लू की चेतावनी, राहत की उम्मीद नहीं : इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और अरवल में शनिवार को भीषण लू की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को पटना समेत प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के आसपास रहा. ऐसे में अगले तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

10 जिलों में वॉर्म नाइट का अलर्ट : इस बीच, मौसम विभाग ने 10 जिलों में इस साल पहली बार वॉर्म नाइट का अलर्ट (रात में दोपहर जैसी स्थिति) जारी किया है. इन जिलों में औरंगाबाद, अरवल, पटना, बक्‍सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, गया, नालंदा और शेखपुरा के लिए यह चेतावनी जारी की गई है.

लू की मार से खुद को ऐसे बचाएं, डॉक्टर की सलाह : मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक राज्य के दक्षिणी तथा मध्य बिहार में पछुआ हवा की वजह से सतही हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. साथ ही, आद्रता के साथ अधिकतम तापमान का एहसास 48 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ऐसे में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने खुले में होने वाली गतिविधियों को रोकने की सलाह दी है. मजदूरों, श्रमिकों और किसानों से लगातार धूप में अधिक देर तक काम नहीं करने की अपील की है.

''हीट स्ट्रोक से बचने के लिए हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहने. इसके साथ ही घर से बाहर निकलते समय सिर को ढके. इसके लिए टोपी, छाता और तौलिया का प्रयोग करें. डिहाईड्रेशन से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए और इस मौसम में ओआरएस, छाछ और लस्सी के साथ-साथ मौसमी फलों के जूस का सेवन फायदेमंद है. दिन के 10 बजे से 3 बजे तक धूप में बाहर निकलने से परहेज करें. इस समय अधिकतम तापमान के साथ-साथ झोंके के साथ हवा का प्रभाव देखने को मिलता है, जो हीट स्ट्रोक का कारण बनता है.'' - डॉ दिवाकर तेजस्वी, चिकित्सक

गर्मी से श्मशान घाट पर लाशों की कतार : इस बीच, गर्मी और लू की चपेट में आकर मौत का आंकड़ा बढ़ने के चलते प्रदेश के मुक्तिधाम में शवों के आने का सिलसिला बढ़ गया है. ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बक्सर के मुक्तिधाम में पहले 30 से 35 शव रोजाना आते थे, लेकिन अब यह बढ़कर 90 से 100 तक पहुंच गया हैं. वहीं गया के मुक्तिधाम में पिछले तीन-चार दिनों से रोजाना 80 से 100 के बीच शव पहुंच रहे है.

Heat Wave
शव को मुक्तिधाम ले जाते हुए.

''सामान्य तौर पर आम दिनों में 20 से 25 शव श्मशान घाट में आते हैं. लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से शवों की संख्या अचानक बढ़ गई हैं. 80 से 100 के बीच शव आ रहे हैं. हर 10 मिनट पर एक शव आ जा रहे हैं. लगातार लोगों की मौत हीटवेव गर्मी के कारण हो रही है.'' - रोहित कुमार, डोम राजा, विष्णुपद शमशान घाट

यहां हर 10 मिनट में सज रही एक चिता : वहीं त्रिपिंडी करने वाले पंडित जितेंद्र मिश्रा बताते हैं कि गर्मी हीटवेव के कारण 100 से अधिक लोगों की अब जाने जा रही हैं. कोरोना काल के बाद ऐसा देखने को मिल रहा है. इतनी ज्यादा मौतें हो रही है.

Bihar Weather
बक्सर मुक्तिधाम में जलती चिताएं.

गर्मी से कैसे बचें, क्या है उपाय और सावधानियां : आपको दिन भर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. इसके अलावा जूस, दही, दूध, छाछ, लस्सी, नींबू पानी, ग्लूकॉन डी पीते रहना चाहिए. गर्मी में आपको हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए. गर्मी में पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती है. जरा सी लापरवाही से उल्टी-दस्त की समस्या होने लगती है.

Last Updated : Jun 17, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.